The Poem in Hindi || Short Kavitayen on Life
Poem (1) || Poem in Hindi
दिल है की टूटता ही नहीं , मैंने तो बोला ही था
होता क्या है घाव ? ये तो सिर्फ मन का भ्रम है |
मन को खुदा का शागिर्द कहा जाता है
हम तो मन के ही बादशाह बनने की राह में हैं ,
मंजिल तो हमारे दोस्त हैं , चुपके से कहता हूँ ,
मैं तो उनका रास्ता हूँ , बाहर की वजह वो खुद हैं-Vaibhav Mishra
poem in hindi,hindi kavita,hindi kavitayen , poem in hindi for kids,short hindi poems,poetry in hindi on love,hindi poetry on love,kavita kosh,inspirational poems in hindi
Poem (2) || Poem in Hindi
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को थामे बस रोता रह ..
जो दूर है माना मिला नहीं ,
जो पास है वो भी खोता रह ..
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को थामे बस रोता रह ..
लहरों पर मोती चमक रहे ,
झोंके भी तुझ तक सिमट रहे ..
न तूफ़ान कोई आने वाला ,
सब तह तक गोते लगा रहे ..
लहरें तेरी कदमों में हैं ,
तू नाव पकड़ बस रोता रह ..
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को थामे बस रोता रह ..
धूप अभी सिरहाने है ,
मौसम जाने पहचाने है ..
रात अभी तो घंटो है ,
बस कुछ पल दूर ठिकाने हैं ..
इतनी दूरी तय कर आया ,
दो पग चलने में रोता रह ..
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को थामे बस रोता रह ..
माना की मुश्किल भरी है ,
पर तुझमे क्या लाचारी है ..
ये हार नहीं बाहर की है ,
भीतर से ही लाचारी है ..
उठ रहे यहाँ सब गिर – गिर कर ,
न उठ तू यूँ ही लेता रह ..
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को थामे बस रोता रह ..
जो दूर है माना मिला नहीं ,
जो पास है वो भी खोता रह ..
सब जाग रहे तू सोता रह …! Sandeep Diwedi
Tags- Poem in Hindi, Hindi Kavita, Hindi Kavitayen, Poem in Hindi for kids, short Hindi poems, poetry in Hindi on love, Hindi poetry on love, Kavita Kosh, inspirational poems in Hindi
Poem (3) || Poem in Hindi
चलो आज फिर कुछ लिखने की कोशिश करते हैं
चलते हैं उन पगडंडियों पर
जहाँ थोड़ी सी परेशानियों के बाद
एक सुंदर सा जहान हमारा इंतजार कर रहा है
जिंदगी को हम एक नए
परिधान में सजाकर देखते हैं
एक सुंदर सा जहान हमारा इंतजार कर रहा है
जिंदगी को हम एक नए
परिधान में सजाकर देखते हैं
देखते हैं वह कैसी लगती है
यक़ीनन वो बहुत खूब सूरत होगी
उसकी हर एक अदा
बहुत निराली होगी
उसकी सुरमई आंखो से
एक नई रौशनी निकल रही है
शायद वह हमें कुछ दिखाने की
कोशिश कर रही है
हमें देखना चाहिए
आखिर हमें वह क्या बताना चाह रही है ,
कहानी किस्से
वो बड़ी बड़ी ज्ञान की बातें
आज यही छोड़ देते हैं
और चल पड़ते हैं
उस दिशा की ओर
जहाँ बचपन की वह तंग गलियां
और दोस्त की महफ़िलें
आज भी हमारा इंतज़ार करते करते
हमें याद कर रहे हैं ||
Tags- Poem in Hindi, Hindi Kavita, Hindi Kavitayen, Poem in Hindi for kids, short Hindi poems, poetry in Hindi on love, Hindi poetry on love, Kavita Kosh, inspirational poems in Hindi
—————————————————————————————————————————-
दोस्तों यह Best kavita kosh – Poem in Hindi || Short Kavitayen on Life आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके | ये Poem in Hindi || Short Kavitayen on Life , हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं , और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Inspiring Story , Motivational Thought , Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें | हमारी E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट
www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे |
धन्यवाद |
—————————————————————————————————————————–
The poem in Hindi, Hindi Kavita, Hindi Kavitayen, Poem in Hindi for kids, short Hindi poems, poetry in Hindi on love, Hindi poetry on love, Kavita Kosh, inspirational poems in Hindi