गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए ?

Ganesh Chaturthi Wishes Quotes/Story Status in Hindi

ganesh chaturthi wishes in hindi

Happy Ganesh Chaturthi: यहाँ पर दिए गए शानदार Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi को आप, अपनों के बीच Ganesh chaturthi quotes शेयर भी कर सकते हैं| Ganesh chaturthi status के लिए आप, इस आर्टिकल के लिंक का भी, उपयोग कर सकते हैं| Happy ganesh chaturthi images भी आपको यहाँ मिल जाएँगी| 

आज हम आपको ये भी बतायेंगे की गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए ?

गणेश चतुर्थी सनातन धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है| इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू पंचांग के अनुसार bhagwan shri ganesh ji  का ये त्यौहार, हिंदी मास भादों में चतुर्थी से, चतुर्दशी तक मनाया जाता है|

चतुर्दशी को ही भगवान गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाता है| पौराणिक कथाओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन ही, भगवान गणेश का जन्म हुआ था| इस दिन विध्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने से, ganesh ji के भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं और सभी प्रकार के कष्टों की समाप्ति होती है|

पूरे 10 रोज तक चलने वाले इस ganesh utsav में, आपको भी bhagwan ganesh जी की आराधना अवश्य करनी चाहिए| भगवान shri ganesh को, बुद्धि का देवता माना जाता है| सारे देवगणों में गणेश जी अग्रणी और सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं| कहा जाता है की भगवान गणेश की पूजा के बिना, कोई कार्य सिद्ध ही नहीं हो सकता है|

गणेश चतुर्थी को पूरे भारत में, विशेषकर महाराष्ट्र में, बड़े उल्लास और धूम धाम के साथ मनाया जाता है| सभी गणपति भक्त बड़े प्रेम के साथ, ganpati bappa morya को अपने घर में स्थापित करते हैं, आराधना करते हैं और उत्सव उपरान्त, बप्पा को नदी में विसर्जित कर दिया जाता है| बप्पा के आगमन पर चारों तरफ खुशियों का माहौल बना रहता है| 

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganpati bappa quotes– इस दिन आप अपने दोस्तों और परिवार में, यहाँ दिए गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएँ जरूर साझा करें|

हर मार्ग पर फूल खिले, सारे जहाँ की खुशियाँ आपको मिले

न हो कभी दुखों से सामना, गणेश चतुर्थी पर यही हमारी कामना- ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye

शंकर ने लम्बोदर को पृथ्वी पर भेजा है, सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है

बधाई आपको ganesh chaturthi 2024 की, हमने आपके वास्ते ये पैगाम भेजा है – happy ganesh chaturthi

हर किसी को प्यारे मेरे बप्पा, महादेव के आँखों के तारे

गौरी सूत के काम हैं न्यारे, आ रहें हैं बप्पा प्यारे – गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को 

गणेश भगवान की कृपा, आप पर बरसती रहे हर दम

कर काम में मिले सफलता, जीवन में ना आये कोई गम | गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका हर कार्य मंगलमय हो |

bhagwan shri ganesh ji आपके रास्ते के, प्रत्येक कंटक का समूल विनाश करें – जय हो गणपति बप्पा मोरया! Happy Shri Ganesh Chaturthi

शिवपुत्र का स्वरुप है बड़ा निराला, मुखड़ा भी है बड़ा भोला भाला 

आता जब किसी पर कोई भी संकट, उसे बप्पा ने ही तो टाला है| Wishing You all Happy Ganesh day

आपके शोहरत की सभी स्थान बात हो, प्रत्येक जन्म में आपका और सुख का साथ हो

वो हैं किस्मत वाले, जिनके पास बप्पा का साथ हो – Happy Ganesh Chatuurthi wishes

साँसे थामकर रखिये जनाब, बहारों में हलचल दिखने वाली है, ढोल नगाड़ों के बीच अपने भक्तों के घर, गणपति बप्पा आने वाले हैं| गणपति बप्पा मोरया

Ganesh chaturthi quotes/Status in Hindi

होती पूरी सारी मुरादें, ये वक्रतुंड का दरबार है

देवता आदि में सर्वोच्च सिद्धिदाता को, अपने सभी भक्तों से प्यार है|

मंगलमूर्ति के दर्श मात्र से परम आनंद मिलता है, महेश्वर भक्तों के दिलों में सुरूर भरता है

 इनके दरबार में पहुँचता जो भी है, उनकी मुरादें पूरी बप्पा करता है |

सभी शुभ कामो की शुरुवात होती पूजा से तेरी, एकदन्त अब सुन लीजिये प्रार्थना मेरी

 आपकी कृपा कुछ ऐसी हो हम पर, नित कर सकें हम वंदना तेरी|

हर लो सभी के जीवन से कष्टों को, भगवन करिए पूरण सबके काम|

  सभी धरतीवासियों को बुद्धि, यश और समृद्धि, आदि देने वाले एकदन्त प्रभु Shri Ganesh ji को कोटि कोटि प्रणाम  – सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 डम डम डम डमरू बाजे,  छम छम छम गजानन नाचे 

झूमे संसार,  झूमे पवन, शिव लला को कोटि कोटि नमन – Happy Ganesh Chaturthi

मोदक पुष्प मेवे लायें, भगवान गणेश को भोग चढ़ाएं 

सभी बहुत ख़ुशी ganesh utsav मनाएं, सभी भक्तों गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

जपते रहो नाम श्री गणेश का हर क्षण, होगा बन्धु जीवन सफल

चढ़ाओ माथे पर उनके सिन्दूर, भागे सारे संकट मीलो दूर | Happy Ganesh Chaturthi

वंदना करिए करिए प्रणाम, लेते रहिये श्री गणेश शुभ नाम

ईशानपुत्र श्री गणेश के चरणों में प्रणाम, बना दे सब बिगड़े काम – Happy Ganesh Chaturthi

प्रथमेश्वर प्रभु बुद्धिप्रिय हमारे, गौरीशंकर के राज दुलारे

 रिद्धि सिद्धि माँ के स्वामी ये न्यारे, भक्त हम सभी आपको पुकारे |Happy Ganesh Chaturthi

Ganpati bappa एकदंत देवा, मईया उनकी गौरी पिता महादेवा

पुष्प चढ़ाएं और चढ़ाये मेवा, करिए भक्ति वंदना और सेवा wishing you  Happy Ganesh Chaturthi

मृत्युंजय  मुक्तिदायी भगवान श्री गणेश जी सुखकर्ता अविनाशी| हर लो सभी के संकट हे मेरे कैलाशी

Ganesh Chaturthi Wishes in hindi

Ganesh chaturthi greetings/ Message in Hindi

जन्म जन्मान्तर से मेरे नैन दर्शन के अभिलाषी, दर्श देकर करो कल्याण, पुकारे आपको धरतीवासी -Happy Ganesh Chaturthi

करें प्रणाम हम आपको, प्रथम पूज्य गणेश

सारे संकट हर के, मिटा दो सारे क्लेश | गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं

श्री गणपति कृपा की हो बरसात आपके परिवार पर – Happy Ganesh Chaturthi

धरती पर बादल उमड़ के बरसे, आपके ऊपर बप्पा का प्रेम बरसे

भगवान श्री गणेश से ये ही आरजू  हमारी, आप किसी चीज के लिए नहीं, बल्कि हर चीज आपके लिए तरसे – हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणपति बप्पा मोरया का ये दिन, खुशियों के नाम हो जाए

लेकर भगवान श्री गणेश का नाम, सारे काम बेहतरीन हो जायें

मस्ती भरा हो ये दिन, बप्पा की भक्ति के नाम हो जाये -Happy Ganesh Chaturthi

आतें हैं बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा, जाते बहुत ही धूम धाम से गणपति बप्पा, सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति बप्पा |Happy Ganesh Chaturthi

संसार में दूर करते अन्धकार, हर क्षण रहता उनका इंतज़ार, इस बार होगी उनकी कृपा, बरसेगा सभी के ऊपर आशीर्वाद अपार -Happy Ganesh Chaturthi 

आपकी भक्ति बनाये मूल्यवान है| किनारे पर उसकी नय्या अटकी है, जो आपसे अनजान है -Happy Ganesh Chaturthi

ज्वाला सी जलती आँखों में उनके, जिसके भी दिल में आपका नाम है|उसका कुछ भी न बिगड़े जिस पर आपका आशीर्वाद है – wishing you Happy Ganesh Chaturthi Wishes in hindi

Ganesh chaturthi kab hai?

अब बाते करते हैं साल 2024 में गणेश चतुर्थी कब है?

इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व, 7 September को शनिवार के दिन आ रहा है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मध्यान्ह समय गणेश जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है | और इस दौरान भगवान गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने से, मनुष्य की हर प्रकार से सद्गति होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है | इस दिन bhagwan shri ganesh ji का पूजा पाठ करने से, निश्चित ही हर तरह के कष्टों से निजात मिलता है|

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

साल 2024 भाद्रपद महीने में शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 6 सितम्बर की दोपहर 3:०1 से शुरू होकर अगले दिन शनिवार 7 सितम्बर की शाम 5:37 बजे तक चलेगा|

गणेश चतुर्थी से जुड़ी विशेष बात – गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए ?

ganesh chaturthi के दिन चंद्रमा नहीं देखना चाहिए| मान्यता कुछ ऐसी है की, ganesh chaturthi के दिन चंद्रमा देखने से, आप पर झूठा आरोप या कलंक लग सकता है |

एक बात आप और जानते चले की, गणेश चतुर्थी के दिन को ही, कलंक चतुर्थी, पत्थर चतुर्थी या कलंक चौथ के नाम से भी लोग जानते हैं 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, आईये जानते हैं गणेश चतुर्थी के पवन अवसर पर, चन्द्रमा को क्यों नहीं देखना चाहिए ? 

Ganesh ji ki kahani/Katha

एक बार गणेश भगवान अपनी सवारी चूहे पर सवार होकर खेल रहे थे | और तभी अचनक मूषक राज को, एक सर्प दिखाई पड़ा जिसे देखकर वो डर के मारे उछल पड़े और उनकी पीठ पर सवार गणेश जी का संतुलन बिगड़ गया| इस बात पर गणेश जी ने पीछे मुड़कर देखा कहीं उन्हें कोई देख तो नहीं रहा है |

रात्रि का समय होने के कारण, आसपास कोई भी मौजूद नहीं था, तभी अचानक जोरों की हंसने की आवाज उन्हें सुनाई दी| ये आवाज किसी और की नहीं बल्कि चन्द्र देव की गूंजी| चंद्रमा देवता ने, ganpati bappa morya की हँसी उड़ाते हुए बोले की, इतना छोटा सा कद और हाथी का मुंह|

चन्द्र देव ने सहायता करने के बजाय, विध्नहर्ता भगवान गणेश का उपहास उड़ाया| ये सुनकर गणेश जी अत्यंत क्रोध सवार हो गया और चंद्रमा को श्राप देते हुए कहा की, जिस सौन्दर्य के अहंकार में, तुम मेरी हँसी उड़ा रहे हो, तुम्हारा वो सौन्दर्य जल्द ही ख़त्म हो जायेगा|

भगवान गणेश जी का चन्द्रमा को श्राप

Bhagwan shri ganesh ji के शाप की वजह से ही, चंद्रमा का बिलकुल रंग काला हो गया था और पूरे संसार में अँधेरा छा गया था| तब सभी देवी देवताओं ने मिलकर, गणेश जी को समझाया और चंद्रमा को भी, bhagwan ganesh जी से माफ़ी मांगनी पड़ी |

चंद्रमा देवता को क्षमा प्रदान करते हुए bhagwan ganesh ji बोले की, अपना दिया हुआ शाप, मैं वापिस तो नहीं ले सकता हूँ परन्तु, माह में एक रोज, आपका रंग, पूरी तरह से काला पड़ जायेगा| इसके बाद फिर, धीरे धीरे हर रोज, आकार में आपके बृद्धि होती रहेगी और  एक बार पूरे माह में आप, पूर्ण रूप में देखे जा सकेंगे|

कहा जाता है की तभी से चंद्रमा प्रतिदिन घटता और बढ़ता है |

श्री भगवन गणेश जी ने कहा की, मेरे वरदान की वजह से आप लोगों को दिखाई अवश्य देंगे परन्तु गणेश चतुर्थी के दिन, आपके दर्शन जो कोई भी करेगा उसे अशुभ फल की प्राप्ति होगी|

दिक्रपंचांग के अनुरूप, गणेश चतुर्थी को,  रात्रि में चंद्रमा को भूल से भी नहीं देखना|

गणेश स्थापना के नियम

Ganpati bappa decoration-चतुर्थी के दिन नहा धोकर, स्वच्छ कपड़े धारण करके, गणपति बप्पा को लोगों के साथ, लेने के लिए जायें | गणपति की मूर्ति खरीदते समय खास ख्याल रखें की मूर्ति मिटटी की होनी चाहिए | इसके अलावा बैठे हुए गणेश जी की प्रतिमा घर ले आना, शुभ माना गया है | इनकी सूंड बायीं ओर मुड़ी होनी चाहिए और साथ में उनकी सवारी मूषक राज का होना, अति आवश्यक है|

मूर्ति लेने के बाद, उसे एक कपड़े से ढककर, ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से, उन्हें अपने घर पर लेकर जाना चाहिए | मूर्ति को स्थापित करते समय, कपड़े को मूर्ति से हटा दें और घर में मूर्ति प्रवेश से पहले, इस पर अक्षत अवश्य डालें|

अपने घर की पूरब दिशा या उत्तर पूरब दिशा में, एक साफ़ चौकी बिछाकर, उस पर मूर्ति को स्थापित करें|  स्थापना के समय चौकी पर लाल या हरे रंग का वस्त्र जरूर बिछा दें और अक्षत के ऊपर, bhagwan ganesh ji की मूर्ति को विराजमान करें |

भगवान गणेश की मूर्ति पर गंगा जल छिडकें और गणपति बप्पा को जनेऊ पहनाएं |  मूर्ति के बायीं ओर अक्षत रखकर, कलश स्थापित करें और कलश पर स्वास्तिक का चिन्ह बना दें | आम के पत्ते और नारियल पर कलावा बांधकर कलश के ऊपर रख दें|

इसके बाद पूरे विधि विधान से पूजा प्रारंभ करें| पूरे दस दिन भगवान jai ganesh के भक्त, उनकी सेवा सत्कार में ही अपना दिन व्यतीत करते हैं|

गणेश चतुर्थी पर पूजा के नियम

स्वच्छ आसन पर बैठकर सबसे पहले गणपति बप्पा को पंचामृत से स्नान करवाएं| इसके बाद केसरिया चन्दन, अक्षत,दूर्वा, फूल, दक्षिणा और उनका पसंदीदा भोग अर्पित करें |

जब तक गणेश भगवान घर में रहें | इस दौरान ganesh chaturthi katha, गणेश पुराण, गणेश चालीसा (ganesh chalisa), गणेश स्तुति, श्री गणेश सहस्त्र नाम वाली गणेश जी (ganesh bhagwan ki aarti) की आरती, ganesh vandana, ganesh stotra आदि का पाठ जरूर करें|

अपनी श्रद्धा अनुसार गणेश जी के मंत्र (ganesh mantra) का जाप जरूर करें और रोजाना सुबह शाम उनकी आरती करें | ऐसी मान्यता है की ऐसा करने से, गणपति बप्पा परिवार के सभी विध्न दूर करते हैं |

सभी बप्पा भक्त को गणेश चतुर्थी की खूब सारी बधाईयाँ! हमारी ये उम्मीद है की इस बार फिर, श्री गणेश जी अपने संग अपार खुशियाँ लेकर आयेंगे और सभी के कष्टों को हर लेंगे|

चतुर्दशी पर भगवान गणेश विसर्जन Ganesh visarjan 

पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला ये पर्व चतुर्दशी को ख़त्म होता है और चतुर्दशी को ही भगवान गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाता है|

अगर आपको ये आर्टिकल ganesh chaturthi wishes in hindi, ganesh chaturthi katha kahani और happy ganesh chaturthi quotes images पसंद आई तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं | आपका बहुत बहुत आभार |

इसे भी पढ़ें – गणेश भगवान और उनके भक्त की कहानी

मिलियनेयर ट्रैक क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

भारत में डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्यों बढ़ रही है?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *