A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story

A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story 

ए आर रहमान जीवनी हिंदी में / सफल जिंदगी की कहानी 
 

 

ए आर रहमान 
भाईयों, आज बात करेंगे, भारत के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में से एक, जिन्होंने दो  ग्रैमी पुरस्कार और दो अकैडमी अवार्ड को अपना बनाकर
समूचे विश्व में भारतीय संगीत को सम्मान दिलवाने वाले अल्लाह रक्खा रहमान के बारे में, जिन्हें हम उनके बहुचर्चित नाम ए आर रहमान के नाम से जानते हैं|
A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story
A. R. Rahman Biography in Hindi Life Success Story 

 

ए आर रहमान, हिन्दुस्तान के एक बड़े और शानदार संगीतकार, बेहतरीन गायक, सांग्स लिखने में स्पेशलिस्ट के साथ ही, एक जादुई संगीत प्रोडूसर और एक अच्छे म्यूजिशियन हैं|

 

उन्होंने हिंदी भाषा के अतिरिक्त और कई भाषाओं जैसे उर्दू, तमिल आदि भाषाओं पर मूवी और एल्बम गानों में भी अपनी म्यूजिक दिया है लेकिन 

क्या आप जानते ए आर रहमान का नाम शुरुवात में ए. एस. दिलीप कुमार था| दिलीपकुमार की उम्र काफी कम ही थी उसी वक़्त उनके पिता भी उन्हें छोड़ के चल दिए जिसके बाद तो बन्दे के ऊपर मानो, मुसीबत के बादल ही गिर पड़े हों|

A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स 

जिसमे एक है उन्होंने म्यूजिक वाद्य यंत्रो को किराये पर देकर अपने घर का खर्च चलाया, शायद इन सभी बातों से आप अनजान हों|

अपनी बेहतरीन म्यूजिक से देश का नाम रौशन करने वाले ए आर रहमान की लाइफ के बारे में हम शुरूवात से जानने की कोशिश करते हैं –

A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story

ए. आर. रहमान की जिंदगी की अनसुनी कहानी  A R Rahman Biography in Hindi

ए आर रहमान के जीवन की शुरुवात होती है तमिलनाडु प्रदेश के चेन्नई शहर में, इनका जन्म होता है| ए आर रहमान के पिताजी का नाम R. K. Shekhar था जो मलयालम और तमिल फिल्मो के लिए म्यूजिक कंपोज़ किया करते थे|

ए आर रहमान की माताजी का नाम करीमा बेगम था| ए आर रहमान का मन शुरू से ही म्यूजिक में लगने लगा था क्योंकि पिताजी भी उनके म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए थे और वो कभी कभी अपने पिताजी के लिए की बोर्ड ऑपरेट किया करते थे|

A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story
A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story 

लेकिन उनकी जिंदगी में एक बेहद दी दुखद क्षण तब आया जब उन्होंने केवल 9 साल की उम्र तक ही अपने पिता को खो दिया और पिताजी के इस दुनिया से जाने के बाद, उन्हें काफी गरीबी का भी सामना करना पड़ा|

अपने घर का खर्च वहन करने के लिए ए आर रहमान ने अपने पिता के वाद्य यंत्रो को ही, किराये पर देने का काम करने लगे और इसके साथ ही साथ उन्होंने अलग अलग बैंड्स में काम करके पैसे भी कमाए|

और फिर आगे चलकर कुछ लोगों के साथ में ए आर रहमान ने Nemesis Avenue नाम का स्वयं का एक रॉक बैंड बनाया| 

ए आर रहमान बचपन से ही काफी योग्य थे| उन्हें हारमोनियम, की बोर्ड, पियानो और गिटार जैसे वाद्य यंत्रो को बजाने में महारथ हासिल हो चुकी थी पर उनकी सबसे ज्यादा रूचि Synthesizer को बजाने की हुआ करती थी|

क्योंकि यह यन्त्र, म्यूजिक और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल था| ए आर रहमान ने अपनी म्यूजिक की शिक्षा, मास्टर धनराज से लिया था और तो और जब रहमान 11 वर्ष के हुए तो उन्होंने मलयालम फिल्मो में, म्यूजिक कंपोज़ करने का काम भी प्रारंभ कर दिया था|

इसके साथ हो वो अपनी पिताजी के बेहद करीबी मित्र M.K. Arjunan के ऑर्केस्ट्रा में भी काम करना शुरू कर चुके थे और फिर बहुत ही शीघ्र M. S. Viswanathan, Ramesh Naidu और Raj Koti जैसे उस समय के प्रसिद्द म्यूजिक कंपोजर के साथ भी ए आर रहमान काम करने लगे |

उनकी योग्यता से प्रभावित होकर Trinity College London से संगीत की पढ़ाई के लिए उन्हें स्कॉलरशिपभी मिली और इसके बाद चेन्नई में पढ़ाई करते हुए, वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक में डिप्लोमा के साथ, स्नातक हुए|

मित्रो वैसे तो ए आर रहमान साल 1989 तक, ए एस दिलीप कुमार के नाम से ही जाने जाते रहे लेकिन साल 1989 में वो अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म को अपना लिया| 

और इसके बाद ही उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्का रहमान यानि ए आर रहमान  कर लिया |

A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story
A R Rahman Biography in Hindi Life Success Story

A R rahman ने अपने कैरियर की शुरुवात, विज्ञापनों और डॉक्यूमेंटरी फिल्मो के लिए म्यूजिक कंपोज़ करके किया और फिर सन 1992 में मणिरत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘रोजा’ में म्यूजिक कंपोज़ करने की बात कही और ए आर रहमान ने भी उनके ऑफर को स्वीकार कर लिया|

और इसी फिल्म में उनके दिए गए म्यूजिक के लिए, उन्हें नेशनल फिल्म पुरस्कार में उन्हें सबसे अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर के लिए उन्हें Silver Lotus Award से सम्मानित किया गया|

तकनीक से अत्यधिक लगाव रखने वाले ए आर रहमान ने साल 1992 में ही अपने घर के पीछे Panchathan Record Inn नाम का एक म्यूजिक स्टूडियो खोला जो न सिर्फ हिन्दुस्तान का बल्कि पूरे एशिया के सबसे हाई टेक स्टूडियो में से एक बन गया |

भाईयों ए आर रहमान का म्यूजिक कंपोज़ करने का ढंग, औरों से एकदम अलग था और शायद लोगों को भी, उनकी यही बात अच्छी लगती रही और ए आर रहमान सबके पसंदीदा म्यूजिक कंपोजर बन गए |

आगे चलकर ए आर रहमान ने  Bombay, The Urban Kadhalan, Thiruda Thiruda और Gentleman जैसी कुछ तमिल फिल्मो में अपने जादुई म्यूजिक का जादू बिखेरा|

और फिर साल 1995 में आई Indira, Mr Romeo & Love Birds जैसी फिल्मो ने, उनकी लोकप्रियता को शिखर तक पहुँचा दिया और साथ ही इसी साल वो Saira Banu के साथ विवाह के बंधन में बंध गए|

ए आर रहमान का बॉलीवुड डेब्यू, सन 1995 में ही ‘ रंगीला ‘ फिल्म से हुआ और इसके बाद उन्होंने ‘ दिल से लगान, फिजा और दौड़ जैसी कई और भी फिल्मो में उन्होंने अपने संगीत दिए|

लेकिन सन 2008 में रिलीज़ हुई Slumdog Milionaire फिल्म ने उनकी जिंदगी ही बदल डाली| इस फिल्म में अपने शानदार म्यूजिक के लिए एक Golden Globe Award और दो Academy Awards जीते|

और ये कारनामा करने वाले ए आर रहमान, एशिया के पहले व्यक्ति बने और फिर अगले ही साल Couples Retreat नाम की एक हॉलीवुड फिल्म में भी उन्होंने अपने संगीत दिए|

इसके साथ उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के लिए BMI London Award for best Score भी जीत लिया|

और फिर आगे भी ए आर रहमान ने स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा अकबर, जाने तू या जाने न, एक दीवाना था, जब तक है जान और रॉक स्टार जैसी फिल्मो के लिए म्यूजिक कंपोज़ करके, अपने फैन्स के बीच एक अलग ही पहचान बना डाली|

इसके आलावा ए आर रहमान दक्षिण भारत की फिल्मो में अपना म्यूजिक देते रहते हैं|

ए आर रहमान का निजी जीवन Personal Life of A R rahman

ए आर रहमान के अगर निजी जिंदगी की बात करें तो हमने आपको पहले ही बताया की उन्होंने साल 1995 में सायरा बानू के साथ शादी कर ली और ए आर रहमान को उनसे तीन बच्चे भी हैं – रहीमा, अमीन और खतीजा|

अपना अधिकतर वक़्त संगीत को देने वाले ए आर रहमान ने मानवता की भलाई के लिए बहुत अधिक काम कर चुके हैं| 

उन्होंने Stop TB Partnership और Save the Children जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है और साथ ही वो अपने जादुई म्यूजिक की वजह से कई सारे पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं|

जैसे की चार नेशनल अवार्ड्स, 6 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स, 15 फिल्म फेयर अवार्ड्स और 16 फिल्म फेयर अवार्ड्स साउथ|

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने, A R rahman को, संगीत के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए Exceptional और Meritorious योगदान के लिए, अवध सम्मान से नवाजा है|

भारत सरकार ने A R rahman को , पद्मा भूषण तीसरा सबसे बड़ा नागरिक के सम्मान से सुशोभित किया है|

इसके अलावा संगीत के क्षेत्र में किये गए उनके शानदार काम की वजह से भारत सरकार ने उन्हें ‘ पदम् श्री ‘ के सम्मान से भी सम्मानित किया है|

मित्रों कुल मिलाकर यदि साफ़ शब्दों में कहा जाये तो ए आर रहमान, भारत देश के सबसे बड़े म्यूजिक कंपोजर तो हैं ही और उन्होंने अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर रिप्रेजेंट करके, देश का सम्मान बढ़ाया है|

आशा करते हैं की वो इसी तरह अपने बेहतरीन संगीत से आनंदित करते रहेंगे| आपके कीमती समय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आपका हर पल शानदार गुजरे, परमेश्वर का आशीर्वाद बना रहे सबके ऊपर|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *