नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आपने भी बहुत कुछ सुना होगा| What is Network Marketing in Hindi?
क्योंकि आजकल इस मार्केटिंग के बारे में चारों तरफ बात हो रही है| पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग इसी इंडस्ट्री में काम कर रहें है|
ये मार्केटिंग का एकदम अलग सा मॉडल है| और बहुत सी कम्पनियां इस मार्केटिंग मॉडल को एक लम्बे समय से अपना भी रहीं हैं|
सबसे अनोखी बात है, जो वो यहाँ सभी के लिए शुरुवात एक जैसी ही होती है |
ऐसे में आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिए| तभी तो आप इससे जुड़ पाएंगे और मुनाफा कमा पाएंगे| इसलिए hindiaup इस आर्टिकल में नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित रुचिकर जानकारी लेकर आया है| आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहिएगा|
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं What is Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? What is Network Marketing in hindi?
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमे लोग एक पिरामिड नेटवर्क स्ट्रक्चर के रूप में शामिल होते हैं|
और किसी कम्पनी के उत्पाद को प्रमोट करके नेटवर्क बनाने का काम करते हैं| इस नेटवर्क का हर डिस्ट्रीब्यूटर यानि सदस्य एक स्वतंत्र सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव होता है| मार्केटिंग के इस मॉडल में प्रोडक्ट या सर्विस का डिस्ट्रीब्यूशन उपभोक्ताओं के नेटवर्क के माध्यम से होता है|
यहाँ उपभोक्ता प्रोडक्ट का प्रयोग करके जब संतुष्टि हासिल कर लेता है तो वह दूसरे लोगों को भी इसे खरीदने की सलाह देता है| कुछ लोग इसे अच्छे बिज़नेस के तौर पर लेकर डिस्ट्रीब्यूटर बनकर अपना नेटवर्क बनाना शुरू कर देते हैं जबकि कुछ लोग सिर्फ उपभोक्ता बनकर ही रह जाते हैं|
इस नेटवर्क में जुड़ने वाले लोगों को प्रोडक्ट बेचने पर एक फिक्स कमीशन मिलता है| इस बिज़नेस मॉडल में हर मेम्बर को IBO ( Independent Business Owner ) कहा जाता है| क्योंकि वो अपने बिज़नेस को स्वयं प्रमोट करते हैं | नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये प्रोडक्ट को डायरेक्ट उपभोक्ता तक पहुँचाया जाता है| यानि डायरेक्ट सेल की जाती है|
आज अधिकतर कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क बनाना चाहती हैं ताकि उनको और उनके उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके| क्योंकि कम्पनी और उपभोक्ता के बीच में जितने कम माध्यम होंगे मुनाफा उतना ही कम होता है| उदाहरण के तौर पर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर्स आदि|
इसके कई नाम है
What is Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग को मल्टी लेवल मार्केटिंग भी कहा जाता है| इसके अलावा भी नेटवर्क मार्केटिंग के बहुत से नाम हैं – डायरेक्ट सेलिंग, सेलुलर मार्केटिंग आदि| आजकल ढेरों कम्पनियां अपने उत्पाद की बिक्री के लिए इसी नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल का प्रयोग कर रहीं हैं|
What is Network Marketing? 21 वीं सदी का सबसे अच्छा प्रोफेशन है नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है What is Network Marketing?
इसे जानने के बाद इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं|
सामान्यतः मार्केटिंग में यही होता है की आप किसी कम्पनी का प्रोडक्ट बेचेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट के अनुसार पेमेंट या कमीशन मिल जायेगा| लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग इससे थोड़ा अलग और एडवांस है|
कैसे ? इसे इस तरह समझते हैं
मान लीजिये आप एक कम्पनी से जुड़े हुए हैं और उसका प्रोडक्ट आपने अपने दोस्त को बेचा ऐसा करने से आपको कम्पनी से कमीशन मिल गया लेकिन अगर आपका दोस्त उसी कम्पनी का वो प्रोडक्ट अपने दोस्त को बेच दिया तो आपको क्या लगता है कमीशन किसे मिलेगा ?
आपके दोस्त को, नहीं !
नेटवर्क मार्केटिंग में इस सेल का कमीशन आपके दोस्त को भी मिलेगा और आपको भी मिलेगा| अब सवाल ये है की इस बार आपको कमीशन क्यों मिलेगा ? जबकि प्रोडक्ट तो आपके दोस्त ने बेचा है|
यही तो नेटवर्क मार्केटिंग है की आपके नेटवर्क में जितने भी लोग उस प्रोडक्ट की सेल करते जायेंगे, आपको भी उसका कमीशन मिलता जायेगा|
तो इस तरह ये नेटवर्क बढ़ता जाता है क्योंकिं मेम्बर्स नए नए लोगों को कम्पनी के प्रोडक्ट्स बेचते रहते हैं| और उन्हें अपने पिरामिड में शामिल करते जाते हैं तो इस तरह पिरामिड बहुत बड़ा हो जाता है|
और हर सदस्य को पिरामिड में अपनी पोजीशन के अनुसार कमीशन मिलता रहता है|
नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ Network Marketing Benefit
अब लाभ की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की ट्रेनिंग, नेटवर्क सदस्य के व्यक्तिगत विकास में सहायक होती है| और उसके अन्दर आत्मविश्वास पैदा करती है|
उनकी सोच को एक नई दिशा देती है जिससे नेटवर्क का सदस्य आम आदमी से खास आदमी बन सकता है|
इसके साथ ही साथ इस मॉडल में व्यक्ति को मिलती है आर्थिक स्वतंत्रता, समय की आजादी खुशहाली भरा जीवन और पीढ़ियों की सुरक्षा|
नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिज़नेस मॉडल को फॉलो करने वाली संस्था अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और सेल डायरेक्ट करती है| इसके लिए वो किसी डिस्ट्रीब्यूशन चैनल की सहायता नहीं लेती है|बल्कि ऐसे नॉन एम्प्लोईड पार्टिसिपेंट को रेस्पोंसिव ड्यूटी दे दी जाती है जो हर बार सेल करने पर कमीशन पाते हैं|
इस बिज़नेस मॉडल में बाकी बिज़नेस मॉडल की तरह ज्यादा प्रचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती| क्योंकि विज्ञापन प्रचार की तुलना में व्यक्ति से व्यक्ति तक होने वाली मार्केटिंग ज्यादा प्रभावी होती है|
इस नेटवर्क से जुड़कर काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता है| और न ही कोई टाइम की पाबन्दी हुआ करती है|
What is Network Marketing?
इस तरह के मॉडल में पार्टिसिपेंट को आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर भी मिलते हैं| क्योंकि वो उस नेटवर्क के उपभोक्ता भी होते हैं|
उपभोक्ता ही विक्रेता होते हैं
इस मार्केटिंग मॉडल का पिरामिड नेटवर्क बहुत बड़ा हो जाता है और इसके साथ ही हर पार्टिसिपेंट का कमीशन भी बढ़ता जाता है| ये नेटवर्क कमीशन बेस्ड नेटवर्क है जिसमे पार्टिसिपेंट को फिक्स वेतन नहीं दिया जाता है| बल्कि जितना अच्छा वो परफॉर्म करते जायेंगे उतना अच्छा उनका कमीशन यानि मुनाफा भी बढ़ता जायेगा|
नेटवर्क मार्केटिंग के इतने सारे फायदे जानकर इसे परफेक्ट मॉडल नहीं मान लेना चाहिए| बल्कि इसके दूसरे पहलुओं को भी देख लेना चाहिए| क्योंकि कई बार ऐसी कंपनियां भी बाज़ार में आती हैं जो अपना फ्रॉड प्लान लोगों को दिखाकर अपनी ओर आकर्षित करती हैं और उनके पैसे लेकर भाग जाती है|
ऐसे में इन कंपनियों से सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरुरत होती है| साथ ही साथ किसी कम्पनी से जुड़ने से पहले थोड़ी इन्क्वायरी कर लेना भी जरुरी होता है| फिर चाहे आपको कोई रिश्तेदार ही क्यों न कह रहा हो या फिर आपका दोस्त ही न कह रहा हो| (What is Network Marketing?)
नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग की किसी भी कम्पनी से जुड़ने से पहले आपको इन सवालों के जवाब पता कर लेने चाहिए|
उस कम्पनी के सिद्धांत क्या हैं ?
जिस कंपनी को आपने ज्वाइन किया है उस कम्पनी के फाउंडर्स के ट्रैक रिकॉर्ड क्या हैं ?
उस कम्पनी में ट्रेनिंग कार्यक्रम कैसा है ?
क्या आप उस कम्पनी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने लायक समझते हैं ?
उनके प्रोडक्ट की गुणवत्ता और दाम क्या आपको उचित लगते हैं ?
क्या आपके करीबी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदने और इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होंगे ?
उस कम्पनी के प्रोडक्ट को क्या प्रभावी ढंग से प्रमोट किया गया है ?
इन सारे सवालों के जवाब आपको बतायेंगे की वो कम्पनी सही है? और क्या आप उस कम्पनी के नेटवर्क में जुड़कर अच्छा कमीशन कमा सकेंगे?
तो दोस्तों आजकल बहुत कॉम्पीटिशन का जमाना है और थोड़ा सा ज्यादा पाने के चाहत में अक्सर लोग बहुत गलत फंस जाते हैं| क्योंकि लोगों के पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है|
लेकिन कौन कितना रियल है ये सारी जाँच पड़ताल आपको ही करनी होगी| इसलिए किसी की बात में न आयें| अपनी तरफ से टाइम लेकर सारी रिसर्च करें What is Network Marketing? और फिर आगे बढ़ें|
What is Network Marketing डायरेक्ट सेलिंग ? एक सुनहरा करियर
जी हाँ डायरेक्ट सेलिंग एक बहुत ही सुनहरा करियर है| क्योंकि लोग आज इसकी ताकत को समझ चुके हैं| अच्छे पढ़े लिखे लोग इस बिज़नेस को अपना रहे हैं और सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं| आज पूरी दुनिया में हजारो कंपनियां अपने उत्पाद और सर्विस को डायरेक्ट सेलिंग के द्वारा बेच रहीं हैं|
कई देशों के बिज़नेस स्कूल में डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस सिस्टम पढ़ाया जा रहा है| इसलिए अब ये सिस्टम बहुत तेज़ी से पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है| हिंदुस्तान के भीतर आज दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई विश्वविद्यालय में नेटवर्क मार्केटिंग पर पाठ्यक्रम चल रहें हैं|
आज भारत में भी बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट सेलिंग के जरिये बेच रहीं है| यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे किसी भी नुकसान का कोई खतरा नहीं है|
यह तो संतृप्त होने जा रहा है, बाद वालों का क्या होगा? What is Network Marketing?
हर दिन जितने लोग इस बिज़नेस को शुरू करते हैं उससे कई गुना ज्यादा लोग 18 वर्ष की आयु में प्रवेश भी करते हैं| इस हिसाब से चाहे कितनी भी तेज़ी से ये बिज़नेस नेटवर्क बढ़ता रहे| वो बढ़ती आबादी के पार नहीं जा सकता|
इसलिए बिज़नेस के संतृप्त होने की कोई सम्भावना ही नहीं है| ये बिज़नेस तब तक संतृप्त नहीं होगा जब तक जनसँख्या हर दिन बढ़ती रहेगी|
नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास
अमेरिका के रसायनशास्त्र विशेषज्ञ कार्ल रेनबार्ग Carl Rehnborg नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल के जनक माने जाते हैं| डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात अमेरिका में वर्ष 1930 में हुई| और अपने कई गुणों और फायदे की वजह से ये धीरे धीरे पूरी दुनिया में फ़ैल गई|
कार्ल रेनबार्ग ने शरीर में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए एक सप्लीमेंट को पेश किया था| और बताया की इससे जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ पहुँचता है| इस सप्लीमेंट को लोगों तक पहुँचाने के लिए उन्होंने इसी नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल का सहारा लिया था|
प्रोडक्ट के गुणों के अनुसार कंपनी का नाम कैलिफ़ोर्निया विटामिन कम्पनी रखा| और इस प्रकार सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी की शुरुवात हुई| कम्पनी का काम काफी अच्छे से चलने लगा और आगे चलकर साल 1939 में इस कम्पनी का बदलकर Nutralite हो गया |What is Network Marketing?
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का आगाज 80 के दशक में शुरू हुआ और आज भी जारी है| कुछ बड़ी इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां नब्बे के दशक भारतीय बाजारों तक पहुँच गईं|
ये कंपनियां धीरे धीरे बढ़ती रहीं और साथ ही कई फ्रॉड पिरामिड कंपनियां इसी बीच इसका फायदा उठाने के लिए मशरूम की तरह पनपने लगीं जिससे इस इंडस्ट्री का नाम बदनाम हुआ|
FICCI की महत्वपूर्ण भूमिका What is Network Marketing?
FICCI ने 5 दिसंबर साल 2017 में, ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इन इंडिया नाम की एक रिपोर्ट जारी की जिसमे बताया गया डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया में साल 2016 में 18,356 करोड़ अमरीकी डॉलर का कारोबार किया और पूरे विश्व में तक़रीबन 10.7 करोड़ डायरेक्ट विक्रेताओं को पार्ट टाइम रोजगार दिया|
पूरे विश्व में 10 मुख्य देश जहाँ डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार सबसे ज्यादा होता है उसमे अमेरिका सबसे ऊपर है| इसमें चीन, जापान, कोरिया ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम शुमार होते हैं| दुनिया के कुल डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का 78% कारोबार इन्ही देशों में हुआ|
बीते कुछ सालों में कई बड़ी इंडस्ट्री और सरकारी एजेंसियों ने एक साथ मिलकर पॉजिटिव वातावरण बनाने का प्रयास किया| इसके तहत सबने एक शक्तिशाली रेगुलेटरी ढांचा बनाने की कोशिश की जिससे की इस इंडस्ट्री को भारतीय बाज़ारों में अपार सफलता मिले|
What is Network Marketing?
FICCI की भूमिका इस प्रसंग में बहुत महत्वपूर्ण है| इस इंडस्ट्री के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ FICCI ने अपनी वेबसाइट पर मुहैया करा रखी है|
Ficci ( फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ) की जो स्टडीज है इसे आप यहाँ से पढ़ सकते है – क्लिक करें यहाँ
What is Network Marketing? भारत सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग गाइड लाइन पब्लिश किया
भारत सरकार ने साल 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग को लेकर गाइडलाइन्स जारी किया और तब से ये इंडस्ट्री लगातार फायदे में रही है|
FICCI और KPMG की एक रिपोर्ट में बताया गया है की रिटेल सेल्स वर्ष 2025 तक ये इंडस्ट्री 64500 करोड़ से भी अधिक का कारोबार करने लगेगी| और इसके करना लगभग 1.8 करोड़ भारतीयों को रोज़गार मिल जायेगा जिसमे 60 प्रतिशत महिलाओं का होना लगभग तय है|
हिंदुस्तान में नेटवर्क मार्केटिंग या यूँ कहें की डायरेक्ट सेलिंग का स्वर्णिम युग अभी शुरू ही हुआ है और इसमें सभी के लिए काफी मौके हैं| नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के लिए उम्र की अधिकतम बाध्यता कुछ भी नहीं है| आप जब चाहो इस काम को शुरू कर सकते हैं| What is Network Marketing?
इस दुनिया में जैसे सभी कामों को सीखकर ही किया जा सकता है वैसे ही डायरेक्ट सेलिंग को सीखकर करने सफलता हाथ जरूर लगती है| इस इंडस्ट्री में असफल वही होता है जो इसको बिना सीखे करता है|
पूरी दुनिया की डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्रीज का लेखा जोखा रखने वाली संस्था का नाम WFDSA ( World Fedration Direct Selling Association ) है|
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस से आप क्या क्या हासिल कर सकते हैं ?
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कई कारणों से लोगों का आना होता है| इस बिज़नेस में आने की आपकी कोई भी वजह हो, अगर आप सफलतापूर्वक इस बिज़नेस को सीख लेते हैं तो एक साथ ढेरों फायदे पा सकते हैं –
अतिरिक्त आमदनी और आमदनी का दूसरा सोर्स
आर्थिक स्वतंत्रता ( सही मायने में अमीर बनना )
आपकी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षा मिलना
अपना मालिक खुद होना ( जोखिम कम और कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस )
अपने सपनो का घर बनाने की क्षमता प्राप्त करना
विदेशों में भी आलिशान छुट्टियाँ बिताना
भयंकर भीड़ के सामने शानदार भाषण देने की कला विकसित होना
लक्ज़री कारों को खरीदकर उनका मालिक बन जाना
नाम और पहचान में बृद्धिकर एक प्रतिष्ठित इंसान बन जाना
अपनी पसंदीदा जिन्दगी जीना
आपकी अपनी पर्सनालिटी में निखार/ आपका अपना पर्सनल विकास
एक शानदार सोसाइटी के बीच से राष्ट्र उन्नति में काम करना
काम से जल्दी छुट्टी मिलना यानि शीघ्र रिटायरमेंट
अपनी फैमिली के साथ मूल्यवान वक़्त बिताना
अपने और अपने परिवार के सारे शौक को पूर्ण करने की आजादी लचीलेपन के साथ
नए लोगों से मुलाकात और एक नए सोशल ग्रुप का विकास
दूसरों की सहायता यहाँ सबसे मुख्य काम What is Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की अद्भुत विशेषताएं
इस बिज़नेस की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जिनसे लोग आकर्षित होते हैं और इस बिज़नेस को करना शुरू करते हैं
1- कम पैसों से इस बिज़नेस का शुरू हो जाना –
यहाँ आपकी एंट्री के लिए जो लागत लगती है, बेहद कम होती है| इस बिज़नेस में हम कुछ प्रोडक्ट या सेवाओं को खरीदकर प्रवेश करते हैं| ये उत्पाद साधारणतया हम कहीं और से खरीदते आये हैं| इस बिज़नेस को एक उपभोक्ता बनकर ही शुरू किया जा सकता है| सबसे बड़ी बात, उपभोक्ता के साथ साथ यहाँ हम विक्रेता भी बन जाते हैं, अपनी पहली खरीददारी के बाद|
2- जीरो निकासी राशि – What is Network Marketing?
सिर्फ फैसले की ही जरुरत होती है इस बिज़नेस को छोड़ने की| क्योंकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपने कोई सेटअप नहीं खड़ा किया था| आपने खरीददारी करके इसके सामान और सेवाओं का प्रयोग कर लिया है| इस प्रकार इस बिज़नेस से निकलने में भी आपकी कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगती|
3– एक बहुत बड़े व्यापार के साम्राज्य को खड़ा करने के लिए जीरो खर्चा|
What is Network Marketing? जी हाँ सेटअप कॉस्ट जीरो| कोई सेटअप नहीं लगाना आपको न कोई ऑफिस न कोई वेयरहाउस की आवश्यकता| न ही किसी स्टाफ की आवश्यकता|
4- पहले के बिज़नेस की तरह कोई झंझट नहीं जैसे उधारी, अकाउंट सम्बंधित काम, बैंक लिमिट, कैश फ्लो|
5- यहाँ आप अपने समय से काम कर सकते हो|
6- सक्सेस सपोर्ट सिस्टम की गजब की मदद –
इस बिज़नेस में प्रवेश के बाद आपको इस बिज़नेस को करने की जो ट्रेनिंग मिलती है वो काबिलेतारीफ होती है| इस ट्रेनिंग की मदद से भारी तादाद में लोग एचीवर बन चुके हैं|
7- मुख्य बात परिवार के हर सदस्य इस बिज़नेस को कर सकते हैं|
8- सिर्फ थोड़े से पैसों से शोपिंग करके इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है|
9- यहाँ पर लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिलता है| आप एक टीम में काम करते हैं|
10- किसी नौकरी या मौजूदा प्रोफेशन के साथ इस बिज़नेस को किया जा सकता है|
11- पैसिव इनकम – डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस से आप पैसिव आमदनी के हकदार बन जाते हो| एक ऐसा समय आ जाता है जब आपके काम से बहुत ज्यादा आमदनी आपकी होने लगती है| हमारी जानकारी के अनुरूप एक नार्मल व्यक्ति कम समय में बेहद अधिक पैसा डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस से कमा सकता है|
12 – इस इंडस्ट्री के सफल लोगों से बिज़नेस को करने की उम्दा जानकारी और ट्रेनिंग प्राप्त करना|
13- यहाँ पर जिन्दगी बदलने वाली सही शिक्षा मिलती है जिससे जिससे आपके एक शानदार अलग व्यक्तित्व के मालिक बन जाते हो| What is Network Marketing?
14- किसी भी उम्र में इस बिज़नेस की शुरवात करना-
इस बिज़नेस को करने की उम्र बाध्यता नहीं है| किसी भी आयु का व्यक्ति इस बिज़नेस को कभी भी शुरू कर सकता है| इस बिज़नेस में धर्म, लिंग, आयु , डिग्री, स्थान या पारिवारिक पृष्ठभूमि कोई मायने नहीं रखती|
आप जो भी कर रहें हैं चाहे आप जॉब कर रहें हैं या एक स्टूडेंट हैं| आपको एक एक्स्ट्रा इनकम के मौके चाहिए| अगर आप चाहते हो की कहीं से हमें एक ऐसा अवसर मिले की हम अतिरिक्त आमदनी कर पायें| तो नेटवर्क मार्केटिंग एक शानदार बिज़नेस अवसर है|
समय की सहूलियत –
अगर आप इस बिज़नेस में काम करते हो तो कुछ समय के बाद आप देखोगे की आपको उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ रही| उतना आपका टाइम नहीं लग रहा पर पैसा आपको बढ़कर आने लगता है| ये इस बिज़नेस के अन्दर होता है की आपकी समय की सहूलियत मिल जाती है|
कोई बॉस नहीं होता आपके ऊपर की आपको उतना काम करना ही करना है| क्योंकि आपके पास समय होगा तो आप वो कर पाओगे जो आप हमेशा से चाहते हो| कुछ ऐसी आदतें होती हैं जैसे जैसे आप बड़े होते जाते हैं वो मरना शुरू हो जाती हैं क्योंकि वक़्त ही नहीं होता|
किसी इंसान को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, स्विमिंग बहुत पसंद है, गाने गाना बहुत पसंद है पर वो कर ही नहीं पाता क्योंकि वक़्त ही नहीं है| What is Network Marketing?
नेटवर्किंग मार्केटिंग आपको ये आजादी भी देता है| आपके पास वक़्त होगा आप वो कर पाओगे जो आप हमेशा से चाहते हो| इसके साथ साथ आप अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिता सकेंगे |
पैसिव इनकम के हकदार
आप देखते होंगे लोग इतने ज्यादा अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं की वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाते, जो परिवार आपका समय चाहता है| परिवार के साथ समय गुजारना बहुत जरुरी है| और आप ऐसा तब कर पाओगे जब आप एक ऐसा बिज़नेस बनाओगे जो आपको पैसिव इनकम दे| नेटवर्किंग मार्केटिंग आपको ऐसा अवसर देता है|
खुद का विकास What is Network Marketing?
इस बिज़नेस में आपका व्यक्तिगत विकास होगा| बिना व्यक्तिगत विकास के इस बिज़नेस में पैसा ही नहीं है| या तो अपने आपको बेहतर बनाओ या पैसा नहीं आएगा|
सबसे बड़ी बात जैसे जैसे आप इस बिज़नेस में आगे बढ़ते जाओगे आपका व्यक्तिगत विकास स्वतः होगा| यहाँ पर आप बहुत कुछ सीखने वाले हो| आप इंसानी स्वाभाव सीखने वाले हो| आप पब्लिक रिलेशन बनाना सीखने वाले हो| आपकी बातचीत करने की कला बेहतर होंगी|
आप एक ऐसी स्किल में माहिर माहिर बन जाओगे जो आपको बाहर कहीं सीखने को नहीं मिलती और वो स्किल है पब्लिक स्पीकिंग| आपको लोगों के सामने आना पड़ेगा| स्टेज पर आकर बात करनी पड़ेगी|
फाइनेंसियल फ्रीडम –
अगर आपने एक सिस्टम बना दिया जिससे आपको पैसिव इनकम आ रही है| तो सिर्फ पांच साल के भीतर ही फाइनेंसियली फ्री हो सकते हो| आपको पैसे के लिए काम नहीं करना पड़ेगा| आप पैसे के चक्रव्यूह से बाहर निकल जाओगे| फिर आपको इंसानियत के सही मायने समझ आयेंगे| पैसा है और आ रहा है, अब आप वो करोगे जिससे आप लोगों को कुछ वैल्यू दे पाओ| अपनी जिन्दगी को आप एक अर्थ दे पाओगे|
लाइफ टाइम हेरिटेज इनकम – What is Network Marketing?
आपकी जो इनकम है वो आपको लाइफ टाइम आती रहती है| न सिर्फ लाइफ टाइम, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां इन्हेरिटेंट बिज़नेस का भी विकल्प देती है| आपके जाने के बाद आपका पूरा का पूरा बिज़नेस आपकी आने वाली पीढ़ी को ट्रान्सफर हो जाता है|
और उसके बाद उनकी जनरेशन को ट्रान्सफर हो जायेगा| एक बार आपने बिज़नेस को खड़ा किया और आपकी आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित हो गईं| ये कहाँ होता है ? ये होता है इस बिज़नेस में !
अगर आपने पांच साल मेहनत की इस बिज़नेस में तो आपको लाइफ टाइम इनकम तो आयेगी ही आयेगी इसके साथ साथ इन्हेरीटेबल इनकम भी आपकी सिक्योर हो जाएगी|
पाँच साल दे दिया पूरे मन से डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस को तो
जो आपने ड्रीम कार सोच रखी है न! पांच साल मेहनत कर लिया तो वो ड्रीम कार के मालिक आप बन जाओगे| 5 साल मेहनत कर लो आपकी ड्रीम कार आपको इस बिज़नेस से मिल जाएगी|
जो आपने वो सपनो का घर सोच रखा है| पाँच साल मेहनत करी तो इस कदर पैसा आएगा जो घर आप अपने सपनो में सोचते हो वो घर भी आप बना पाओगे| अपनी फैमिली को वो घर गिफ्ट कर पाओगे|
आपको लक्ज़री फाइव स्टार इंटरनेशनल टूर मिलेंगे| लगभग हर नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी लक्ज़री अंतर्राष्ट्रीय टूर की सुविधा देती है| लोगों का सपना होता है विदेश घूमना, पूरे विश्व की सैर करना| और नेटवर्क मार्केटिंग में ये सैर आपको फ्री मिलता है अगर आप एक निश्चित लेवल पर पहुँच जाते हो|
मेहनत आप बाहर भी करोगे, मेहनत आपको यहाँ भी करना है| लेकिन यहाँ पर एक बार मेहनत करने के लिए आपको रिवॉर्ड ये मिलेगा की आपको पूरी जिन्दगी इंटरनेशनल टूर मिलते रहेंगे| पांच साल के मेहनत और जीवन भर का फायदा| क्या आपको मंजूर है ? अगर हाँ तो
What is Network Marketing? ये बिज़नेस आपके लिए है|
यहाँ आपको प्रसिद्धि और पहचान मिलती है| लोग आपको पहचानते हैं आपके लिए तालियाँ बजाते हैं|आपकी उपलब्धि पर लोग खुश होते हैं| क्या बाहर ऐसा होता है ?
बाहर आपने महँगी गाड़ी खरीदी पड़ोसी जलता है| नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपने महँगी गाड़ी ली लोग आपकी तरह बनना चाहते हैं की हम भी गाड़ी लेंगे|
मैगज़ीन लांच होती है नेटवर्क मार्केटिंग में, आपकी उसमे फोटो छपती है| हर जगह लोग आपको जानते हैं, आपकी वीडियोज बनती हैं| आपकी वीडियोज से भी लोग आपको जानना शुरू करते हैं|
आप जिन्दगी अपनी शर्तो पर जियोगे| आप जिस रेस्तरां में अपनी फैमिली को खाना खाने के लिए लेकर जाना चाहते हैं तो आप लेकर जाओगे|
आप जिस वेकेशन पर लेकर जाना चाहते हो वहाँ पर लेकर जाओगे| आप जो गाड़ी चलाना चाहते हो वो गाड़ी चलाओगे| आप जिस घर में रहना चाहते हो उस घर में रहोगे| जो आप चाहते हो वो आप क्रिएट कर पाओगे, इस बिज़नेस में अगर आपने पांच साल मेहनत कर ली|
तो है न ये कमाल का बिज़नेस ?
ये सारे फायदे आप देख लो की क्या किसी और बिज़नेस में मिलते हैं| अगर मिलती है तो आप निश्चित रूप से उस बिज़नेस को करो|
नेटवर्क मार्केटिंग का अगर आपने चयन किया है कैरियर के रूप में या अवसर के रूप में तो आपने बिलकुल सही फैसला लिया है| इस बिज़नेस से आप बहुत कुछ हासिल कर पाओगे|
अगर आपको ये बात समझ आ गई तो आप इस बात को न सिर्फ समझो बल्कि इसको अप्लाई करके काम करना शुरू करो नेटवर्क मार्केटिंग में|
इसके साथ अगर आप अपनी टीम में लोगों को बताना चाहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग में आपको क्या क्या लाभ हो सकते है| इस पोस्ट को अभी के अभी शेयर कर दो| हर व्हात्सप्प ग्रुप में अपने फेसबुक वाल पर ताकि लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के फायदे पता चल जाए| की पांच साल नेटवर्क मार्केटिंग से क्या क्या हो सकता| हर आदमी तक ये खबर पहुँच जाए| What is Network Marketing?
नेटवर्किंग एक बिज़नेस है, इसमें समय लगता है
डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग एक बिज़नेस है| और दूसरे बिज़नेस की तरह इसे खाद पानी की जरुरत पड़ती है| हर बिज़नेस में असीम उत्साह, जबरदस्त मेहनत, समर्पण, कार्यशील पूँजी, सकारात्मक द्रष्टिकोण, भारी भरकम इन्वेस्टमेंट, दोबारा निवेश, उस बिज़नेस के आधारभूत नियमों पर चलने की दृढ़ इच्छा, हर चुनौती का सामना करके, हर हाल में,, उस बिज़नेस में टिके रहने का दृढ़ संकल्प, निरंतर सीखते रहने की चाहत, धैर्य और संयम आदि की जरुरत होती है|
नेटवर्क मार्केटिंग में भी उपरोक्त सभी गुणों की जरुरत होती है सिवाय भारी भरकम शुरुवाती इन्वेस्टमेंट और और कार्यशील पूँजी को छोड़कर|
किसी भी काम में कामयाबी अचानक से हासिल नहीं होती बल्कि ये एक परिणाम है किसी विशेष लक्ष्य पर केन्द्रित फैसले, पूर्ण कोशिश और दृढ़ संकल्प का – गैरी फ्रायन
डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस में मुख्य काम
What is Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग में मुख्य काम खुद एक प्रभावी लीडर बनना और अपनी टीम में लीडरों को तैयार करना है| ऐसा करके ही इस बिज़नेस का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया जा रहा है| आपकी टीम में एक लीडर को तैयार करने का अर्थ एक छोटे से पौधे को एक बड़े पेड़ में तब्दील करना| जिसमे की समय लगता है|
एक छोटे से पौधे को एक बड़ा पेड़ बनाने के लिए धैर्य और नियमित देखभाल की जरुरत पड़ती है| एक बड़ा नेटवर्क स्थापित करने के लिए खुद के व्यक्तित्व में वृद्धि के अलावा टीम में सैकड़ों लीडर के व्यक्तित्व में निखार लाना पड़ता है|
जैसे एक इंजिनियर डॉक्टर, वकील या चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए पांच या दस साल की बेहतरीन ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ता है| आप इनकी शिक्षा लेकर डिग्री भी प्राप्त करते हो| ठीक उसी तरह एक सफल नेटवर्कर बनने के लिए बहुत कुछ सीखना पड़ता है|
इस बिज़नेस को करने के भी अपने कुछ नियम कायदे हैं|
What is Network Marketing?
जब तक आप बिज़नेस की गहराईयों में उतरोगे नहीं एक सफल नेटवर्कर बनना अत्यंत मुश्किल पड़ता है| एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मैन बनने के लिए शुरुवाती तीन साल कठिन मेहनत करनी ही पड़ती है|
अगर कोई व्यक्ति इस बिज़नेस को शुरू करता है तो उसे ये संकल्प ले लेना चाहिए की कम से कम इस बिज़नेस को तीन साल देना ही चाहिए| इसके पहले इस बिज़नेस को नहीं छोड़ना चाहिए|
ये भी संकल्प कर ले की इस बिज़नेस की हर ट्रेनिंग से सीखते रहना है और सफलता के झंडे गाड़ने के लिए अपनी 100 प्रतिशत भूमिका अदा करना है|
इस बिज़नेस की एंट्री में पहले एक स्टूडेंट के जैसे सीखना है और फिर सीखकर एक प्रभावी लीडर बन जाना है|
आपके बिज़नेस का विकास आपके व्यक्तिगत विकास के अनुक्रमानुपाती होता है| कभी कभार कुछ लोग बहुत जल्दी सफलता प्राप्त कर लेते हैं पर यदि वो क्षमता और चरित्र का विकास नहीं करते तो उनका बिज़नेस घटने लगता है|
परमात्मा भी आपके सपनो को साकार करने मदद तभी करता है जब आप सिद्ध कर देते हैं की आप उसके योग्य हैं| और आप साबित तभी कर सकते हैं जब आप हर रोज सिस्टम के अनुरूप काम करें|
इसलिए बड़े सपनो को साकार करना है तो नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प है – अभी सभी के सामने| पूरा समर्पित होकर इस बिज़नेस को करिए और सपनो को हकीकत में बदलिए |
चैम्पियन रिंग में नहीं तैयार होते, उन्हें रिंग में केवल पहचान मिलती है |
लोग फेल क्यूँ हो जाते हैं फिर इस बिज़नेस में ?
साधारणतया हर बिज़नेस को मुनाफे तक पहुँचने के लिए कुछ साल लग जाते हैं| यहाँ तक की एक ही इंडस्ट्री में, प्रत्येक बिज़नेस को फायदा कमाने में अलग अलग वक़्त लगता है|
किसी भी दूसरे बिज़नेस में मुनाफा पाने के लिए, कुछ वर्षों की प्रतीक्षा को सही माना जाता है| लेकिन जब नेटवर्क मार्केटिंग की बात आती है तो कुछ लोग अचानक चंद दिनों के भीतर या शुरुवाती कुछ घंटो के भीतर ही मुनाफे को लेकर संजीदा हो जाते हैं|
ऐसे भी लोगों से आपका सामना हो जायेगा जो कहते हुए मिलेंगे – इस बिज़नेस को करने का प्रयास मैंने भी किया था पर ये हो न पाया मुझसे| ये सब कुछ चलता नहीं, मैं सब जानता हूँ इसके बारे में मेरे एक मौसेरे/चचेरे भाई ने भी इसे करने की कोशिश की थी पर उसका सब कुछ चला गया इत्यादि|
ऐसे लोगों का इन बातों से आमतौर पर इनमे से कोई अर्थ है – What is Network Marketing?
1- किसी ने उन्हें कोई उत्पाद उपहार में दे दिया हो|
2 – उन्होंने कुछ शोपिंग की होगी|
3- एक या दो ट्रेनिग प्रोग्राम में सम्मिलित हुए होंगे |
4- बिना मन के अपने अप लाइन के साथ मुलाकाते की होंगी |
5- कुछ खास लोगों से फोन पर इस बिज़नेस के बारे में चर्चा की होगी |
इन्ही मुकामों पर अधिकतर लोग इस बिज़नेस को छोड़ देते हैं और एक निराधार अवधारणा बना लेते हैं की इस तरह के बिज़नेस चलते नहीं हैं|
जो लोग ऐसा बोलते हैं ये वही लोग होते हैं जिन्होंने इस बिज़नेस को चलाने की कोशिश की पर नकामयाब हो गए| इन लोगों ने कभी भी इस बिज़नेस के लिए 6-10 घंटे का समय नहीं निकाला| इसी में से अधिकतर लोग 2-3 ट्रेनिंग को भी नहीं अटेंड किया होगा| इन लोगों ने इस बिज़नेस को सीखने पर बिलकुल जोर नहीं दिया|
कोई भी काम सीखकर ही बेहतर ढंग से किया जा सकता है
किसी भी चीज क्रियान्वयन में लाने के लिए पहले उसके सीखना होता है| सिर्फ शोपिंग कर लेना कोई बिज़नेस नही या चंद लोगों से चर्चा करके बिज़नेस को टेस्ट करना बिज़नेस खड़ा करने की सही प्रक्रिया नहीं है|
अगर कोई कुछ महीनो से लेकर कुछ सालों तक इस बिज़नेस के सिद्धांत और काम करने के तरीकों का पालन करने के लिए तैयार है तो सफलता अर्जित करने के मामले में इस बिज़नेस का अनुपात सबसे अधिक है|
सामान्यतया लोग स्वयं को या नेटवर्क मार्केटिंग को कुछ कारणों की वजह से भला बुरा कहते हैं –
1 – असामान्य आशाएं
कुछ लोग इस बिज़नेस की शुरुवात कुछ असामान्य उम्मीदों के साथ करते हैं| और जब उनकी आशाएं पूर्ण नहीं हो पाती तो बिज़नेस पर ही आरोप लगाकर इससे किनारा कर लेते हैं|
और कुछ तो इस बिज़नेस को लाटरी समझते हैं| जिस प्रकार लोग लाटरी का टिकट खरीदकर अपनी किस्मत चमकने का इंतज़ार करते हैं उसी प्रकार लोग यहाँ कुछ प्रोडक्ट खरीदकर, धनवान बनने का इंतज़ार करने लग जाते हैं|
कुछ लोग दो चार लोगों को बिज़नेस शुरू करवाने के बाद ये सोचकर काम करना छोड़ देते हैं की उनका काम तो हो गया अब ये लोग बिज़नेस को आगे बढ़ाएंगे|
और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका सोचना होता है की उनके अप लाइन या सिस्टम उनका काम करेगा क्योंकि उन्होंने शोपिंग करके पहले ही उनके ऊपर एहसान किया है| ये सब गलत धारणाएं हैं |
कई दफा स्पोंसर भी कुछ बातों को गलत तरीके से बताकर, गलत अपेक्षाएं करवा देते हैं| और बाद में उन्हीं अपेक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ दिखाई देने लगते हैं|
कुछ लोग ये सोचकर इस बिज़नेस में शुमार होते हैं की यहाँ अधिक काम नहीं करना पड़ेगा लेकिन कुछ मीटिंग के बाद उन्हें समझ आता है की इस बिज़नेस में मेहनत बहुत करनी पड़ेगी|
सबसे मुख्य बात अधिकतर लोग इस बात को समझने से पहले ही बिज़नेस करना छोड़ देते हैं की ये बिज़नेस जीवन बदलकर रख देने वाला है| हताशा और बिज़नेस छोड़ने की मुख्य वजह है गलत आशाएं|
2- कम इन्वेस्टमेंट की वजह से ऐसे लोग आ जाते है जो गंभीर नहीं हैं –
इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए लगभग नहीं के बराबर इन्वेस्टमेंट होता है और इसके बदले में आपको प्रोडक्ट या सर्विस तुरंत मिल जाती है| इसी कम एंट्री इन्वेस्टमेंट के कारण कोई भी इस बिज़नेस की शुरुवात कर देता है|
इन्ही में से अधिकतर लोगों को तो ये भी पता नहीं होता की सफलता अर्जित करने के लिए क्या क्या करना जरूरी है| इस बात से बिलकुल बेखबर ये लोग की यहाँ हर रोज, हर सप्ताह हर महीने कितनी जबरदस्त मेहनत और समर्पण बहुत जरूरी है|
इन लोगों ने वास्तव में बिज़नेस की शुरुवात ही नहीं की इन्होने तो केवल कुछ सामान खरीद लिया था| ऐसे लोग न तो कोई ट्रेनिंग लेते हैं न ही किसी मीटिंग का हिस्सा कभी बने| यही लोग चंद हफ्ते या दिनों में इस बिज़नेस से किनारा करके कहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस चलता नहीं है|
3 – जीरो निकासी लगात की वजह से यहाँ से निकलना भी आसान होता है
बिज़नेस में उतार चढ़ाव बिज़नेस का ही हिस्सा होता है| हर बिज़नेस का अच्छा और ख़राब दौर आता है| लेकिन एक बिज़नेस मैन अपना बिज़नेस आसानी से इसलिए नहीं छोड़ पाता क्यूंकि उसमे तगड़ा इन्वेस्टमेंट, इन्वेंटरी, स्टाफ, ऑफिस, गोदाम इत्यादि कई मूलभूत निवेश हुए होते हैं| इसलिए कितना भी घाटा या संघर्ष के उपरान्त भी, इतनी बड़ी एग्जिट लागत लोगों को बिज़नेस में बरकरार रखती है|
चूंकि नेटवर्किंग एक ऐसा व्यापार है जिसमे कोई सेटअप कॉस्ट नहीं होती| इसलिए इसे बंद करने के लिए कोई आर्थिक हानि नहीं होती| इसी जीरो निकासी लागत की वजह से, लोग थोड़े से संघर्ष को देखते ही इस बिज़नेस को छोड़ना ही आसान समझते हैं|
4- सपनों का न होना
अधिकतर लोगों के पास बड़े सपनो की कमी रहती है| लोग अपने मौजूदा रहन सहन से संतुष्ट भी नहीं हैं और अपनी उन परिस्थितियों को बदलने के लिए काम करने को भी तैयार नहीं होते हैं|
कुछ लोग धनवान तो बनना चाहते हैं पर उनमे अपनी चाहत के लिए प्रतिबद्धता नहीं होती है| और इस प्रतिबद्धता का निर्माण, सपनो और स्पष्ट लक्ष्य से होता है|
5- ध्यान का अभाव
ज्यादातर लोग इस बिज़नेस की शुरुवात पार्ट टाइम काम करके करते हैं| अपने मुख्य काम, फैमिली और एंटरटेनमेंट के बाद जो समय बच जाता है फिर यहाँ काम करते हैं| लोगों की नौकरी, व्यवसाय और पारिवारिक जिन्दगी में पहले से ही इतनी टेंसन है और ये व्यापार उनसे नजरअंदाज होने लग जाता है| यूँ कहें उन्हें वक़्त ही नहीं होता| पौधा कितना ही बेहतरीन क्यूँ न हो यदि उसे पानी खाद न मिले तो उसका विनाश तय है|
6 – सिस्टम को सीखने की इच्छा की कमी और सिस्टम के अनुसार काम न करना
हर इंसान की नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करने की अपनी एक अलग सोच है और उन्हें ये लगता है की वो ये जानते हैं की इस बिज़नेस को कैसे करना है| वो इस बिज़नेस के तौर तरीकों सिद्धांतों और काम करने के तरीकों को सीखने में अपना वक़्त नष्ट करना ठीक नहीं समझते|
गलत तरीके से बिज़नेस करने का अर्थ है जीरो परिणाम और निराशा| फलस्वरूप वो बिज़नेस को करना बंद कर देते हैं|
आमतौर इस बिज़नेस को छोड़ने वाले लोग कभी किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बने होते हैं| या इस बिज़नेस की सही जानकारी उनके पास नहीं होती है| What is Network Marketing?
7 – गलत धारणाओं के साथ इस बिज़नेस की शुरूवात करना
कुछ लोग शुरुवात से ही अपने बारे में और इस बिज़नेस के बारे गलत धारणाएं बना लेते हैं| जो कुछ गलत धारणाएं लोगों की होती है, वो कुछ निम्न हैं
ये बिज़नेस करना मेरे वश की बात नहीं, बड़ा मुश्किल है ये बिज़नेस करना| इस सम्बन्ध में मैं लोगों से चर्चा नहीं कर सकता| जहाँ तक मैं समझता हूँ कोई नहीं राजी होगा इस बिज़नेस को करने के लिए| मेरे दोस्त या रिश्तेदार को बिलकुल नहीं पसंद की मैं ये बिज़नेस करूँ, ये बिज़नेस मेरे लिए फिट नहीं है आदि|
अगर आपके भीतर खुले माइंड से अपनी इन धारणाओं को चेक करने का साहस मौजूद है तो सरलता से आप सच देखने के काबिल बन जायेंगे| जब आप कुछ प्रोग्राम का हिस्सा बनते हैं, पुस्तकें पढ़ते हैं तो आपको खुद ब खुद बिज़नेस की सत्यता के बारे में समझ आने लगता है|
इस प्रकार आप अपने मन गलत धारणाओं तो ठीक कर सकते हैं| और अपने दिल में खुद के लिए और इस बिज़नेस के लिए सशक्त और सही धारणाओं को विकसित कर सकते हैं|
अधिकतर लोग इन्ही गलत धारणाओं के साथ इस बिज़नेस को छोड़ देते हैं और फिर कहते हैं ये बिज़नेस तो चलते ही नहीं| आंकड़े बताते हैं की सपनो को पूर्ण करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग सबसे बेहतरीन रास्ता है |
क्योंकि यहाँ पर आपकी खून पसीने की कमाई लग रही होती है| आपका समय लग रहा होता है| तो सुनिश्चित कर लें की आप आराम से तसल्ली से रिसर्च करें और तभी आगे बढ़ें और बाकी लोगों को भी अपने नेटवर्क में जोड़ें|
निष्कर्ष
आप किसी भी पैमाने पर इस बिज़नेस की तुलना दूसरे बिज़नेस से करें जैसे की प्रारंभिक निवेश, मुनाफा, इन्वेस्टमेंट पर return, एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में ट्रान्सफर, स्थापना, पैसे की आजादी, वक़्त की आजादी, टेंशन फ्री संचालन| आप सदैव इस बिज़नेस को किसी दूसरे बिज़नेस की सामने कहीं अच्छा पाएंगे|
इस इंडस्ट्री की विशेषताएं, इसके मूलभूत सिद्धांत, अन्य बिज़नेस से कम टाइम में हासिल लाभ, काम करने के तरीके अविश्वसनीय हैं| केवल इस विश्वास के साथ इस बिज़नेस की शुरुवात करिए की आप एक बेहतरीन टीम के साथ, बेहतरीन कम्पनी में, सही वक़्त पर सही व्यापार करने जा रहे हैं| सिस्टम का पालन करना यहाँ भी बहुत जरूरी है| अपने कार्य को ईमानदारी के संग करिए| धैर्य रखें, सफलता कीमत मांगती है|
सबसे बढ़िया बात एक बार इस सफ़र पर निकलने के बाद आपको जबरदस्त सहायता मिलती रहेगी और इस सफ़र में आपको ढेरों अच्छे दोस्त भी मिलते जायेंगे|
तो दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है ? और इससे जुड़कर किस तरीके से अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सकता है| और किन बातों से आपको सावधान रहना जरूरी होता है ? ये आपने जान लिया है|
इसके साथ साथ ये भी याद रखना होगा की चाहे आप किसी कम्पनी में नौकरी करें या नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये पैसे कमायें मेहनत तो आपको करनी ही होगी| बिना मेहनत के यहाँ भी पैसे नहीं बनाये जा सकते हैं|
हाँ ये सच है की नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर आप जल्दी और लम्बे समय के लिए अच्छी कमाई कर सकते हैं| अगर आप स्ट्रेटेजी से चलेंगे और सही दिशा में मेहनत करेंगे|