Motivational Success Story Hindi: Alibaba owner Jack Ma
प्रेरक सक्सेस स्टोरी जैक मा, अलीबाबा कम्पनी के संस्थापक मालिक की कहानी hindi में
हार जाने वाले सदैव हार से मिलने वाले के डर के बारे में सोचा करते हैं जबकि हर बार जीत हासिल करने वाले सिर्फ सफलता के पुरस्कार के बारे में विचार करते हैं|
|
Jack Ma |
सम्पूर्ण एशिया महाद्वीप का सबसे, धनाढ्य आदमी : Jack Ma
|
Alibaba Logo |
प्रिय भाईयों, बहनों एवं मित्रों, आज हम Hindiaup
पोर्टल पर, आपको
अलीबाबा कम्पनी की स्थापना करने वाले व्यक्ति और इस समय चीन के सबसे धनी इंसानों में से एक, जैक मा की
Success Story कहानी के बारे में बात करने वाले हैं|
जैक मा, पूरी दुनिया के बेहतरीन उद्यमियों में से एक हैं| आज जैक मा, वर्ल्ड लेवल के एक दिग्गज कारोबारी, महान परोपकारी, निवेशक, लीडर और महत्वपूर्ण कलाओं में एक्सपर्ट हैं|
उनकी संपत्ति 44 अरब डॉलर से ज्यादा आंकी गई और इस संपत्ति के बदौलत जैक मा एशिया के नंबर एक धनकुबेर बन गए| इस मुकाम को उन्होंने भारत के मुकेश अम्बानी को पछाड़ कर हासिल किया है|
भाईयों जैक मा ने इतनी सारी सफलताएं, इतनी आसानी से नहीं प्राप्त कर लीं है, अपने सपनो तक उड़ान भरने के लिए, उनके संघर्षों को यदि आप जान जायेंगे, तो आश्चर्य से भर जायेंगे की, इतनी असफलताओं के बाद भी कोई आदमी, कैसे आगे बढ़ते रहने की सोच सकता है?
जैक मा की प्रेरक लाइफ स्टोरी Alibaba owner Jack Ma Motivational Success Story Hindi
10 सितम्बर साल 1964 को चीन की जमीन पर, जैक मा का जन्म, चीन के हांग्झो में हुआ था| बिजनेस टाइकून जैक मा का वास्तविक नाम मा यूं है|
|
Alibaba Founder Jack Ma |
जब जैक मा का जन्म हुआ उस वक़्त चाइना की अर्थव्यवथा, आज की तुलना में इतनी अच्छी नहीं थी और गरीबी भी करीबन, पूरे चाइना में फ़ैल चुकी थी, वो ऐसा समय का चक्र था जिसमे लगभग चीन की सारी कम्पनियां, सरकारी कम्पनियां थी| निजी कम्पनीज नहीं के बराबर हुआ करते थे, चाइना में उन दिनों|
Alibaba owner जैक मा की जिंदगी के संघर्षों की लड़ी
जैक मा 13 साल की उम्र से अंग्रेजी भाषा सीखने में लग गए थे, और ऐसा करने वाले, उस वक़्त चीन में बहुत कम लोग थे क्योंकि उस समय चीन की प्रमुख भाषा चीनी थी और इंग्लिश को कुछ ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था|
इंग्लिश सीखने के लिए उन्होंने किसी शिक्षक का सहारा नहीं लिया था बल्कि जब वो एक टूरिस्ट गाइड बन गए तब वो, पर्यटकों को घुमाने के दौरान, वे उन पर्यटकों से अंग्रेजी भाषा में, बातचीत किया करते थे|
उन्होंने यह काम तक़रीबन वर्ष तक किया जिससे उनको अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ हो गई|
और इस तरह, चीन आये विदेशी सैलानियों को गाइड करते करते एक विदेशी व्यक्ति से जैक मा की बहुत अच्छी दोस्ती हो गई, जो उन्हें पत्र भी लिखा करता था|
और उसी विदेशी दोस्त ने ही उन्हें जैक नाम से संबोधित किया क्योंकि चीन की भाषा में उनका नाम बोलना और लिखना बहुत ही कठिन था तब से मा यूं को जैक मा के नाम से ही जाना जाता है|
जैक का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था इसी वजह से वो चौथी क्लास में दो बार और आठवीं क्लास में तीन बार फेल हो गए, थोड़ा और मेहनत करके बारहवीं क्लास को तो पास कर लिया तो स्नातक की प्रवेश परीक्षा में उन्हें पांच बार हार का मुँह देखना पड़ा|
उसके बाद जैक मा ने कुछ अधिक ही ख़राब समझे जाने वाले इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया जहाँ से साल 1988 में उन्होंने अंग्रेजी से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कर ली|
जैक मा के कैरियर की शुरुवात भी कई सारी और भयंकर असफलताओं से भरी हुई थी| उन्होंने 30 अलग अलग स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी|
इतनी निराशाओं के बीच जैक मा फिर से एक बार KFC में जॉब के इरादे से इंटरव्यू के लिए गए, KFC रेस्तरां उस वक़्त चाइना में पहली बार आया था|
KFC के इस जॉब के लिए कुल 24 लोगों ने अप्लाई किया था और जिसमे से 23 लोगों को चुन लिया गया लेकिन एक सिर्फ Jack Ma का चयन नहीं किया गया|
शुरू से ही इंग्लिश अच्छी होने के कारण, बाद में उन्हें एक कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर रख लिया गया, उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक ट्रांसलेटर का काम किया|
अमेरिका पहुँचे , पहली बार इन्टरनेट से सामना
साल 1995 के शुरू होते ही जैक मा अपने फ्रेंड से मिलने के लिए अमेरिका पहुँच गए और वहीँ पर, उन्हें पहली बार इन्टरनेट के दर्शन हुए|
जैक मा ने इससे पहले कभी भी इन्टरनेट नहीं चलाया था, जैक मा ने जब फर्स्ट टाइम इन्टरनेट चलाया तो उन्होंने Beer शब्द सर्च किया, उन्हें Beer से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां अलग अलग देशों से प्राप्त हुईं लेकिन वो यह देखकर आश्चर्य चकित हो गए की उस खोज में चीन का नाम कहीं भी नहीं था|
फिर उन्होंने चीन के बारे में सामान्य जानकारियाँ ढूँढने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने पाया की की चीन की कोई सामान्य जानकारी भी इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं थी|
अब जैक मा को इन्टरनेट की फील्ड में एक अच्छा मौका दिखाई देने लगा था और इसी कारण से जैक मा ने इन्टरनेट से ही जुड़ा हुआ कोई काम करने का मन बना लिया था|
बनाई कम्पनी के बाद कम्पनी और डटे रहे
इस बार उन्होंने और मेहनत के साथ काम किया और ढेरों रिसर्च कर डाले और फिर, अपने राष्ट्र चीन के ही, छोटे बड़े व्यवसाय को इन्टरनेट की सुविधाओं से जोड़ने के लिए, अपने फ्रेंड्स के साथ काम करके, एक वेबसाइट बनाई और इस बार वेबसाइट का नाम China Yellow Pages था|
आईडिया बेहतरीन होने के बाद भी, जैक मा को इसके लिए, चीन में निवेश नहीं मिल पाया जिसके कारण उन्हें इसे भी बंद करना पड़ा|
अलीबाबा की शुरुवात
|
Alibaba Founded by Jack Ma |
इतनी असफलताओं के बाद भी ये महान आदमी हार नहीं माना लेकिन जैक मा ने अपनी पुरानी कमियों को मद्देनजर रखते हुए, अपनी पत्नी और 20 लोगों के साथ मिलकर, एक बार फिर से उसी कांसेप्ट के साथ, एक नई वेबसाइट बनाई जिसको नाम दिया गया alibaba.com
जब अलीबाबा शुरू हुई तो जैक मा को, इस कम्पनी के शुरुवाती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उसी समय Softbank के एक बड़े फण्ड के साथ, फिर इस कम्पनी को, कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा|
और धीरे धीरे फिर ये कम्पनी अलीबाबा, विश्व की सबसे बड़ी E-commerce कम्पनी Ebay को अगले चार सालों के भीतर ही, अपने देश से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए, मजबूर कर दिया|
जैक मा की गिनती, आज पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा धनी व्यक्तियों में होती है| उनकी कुल संपत्ति 44 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो चुकी है|
सन 2012 में Ebay और Amazon ने मिलकर जितनी कमाई किया था उससे अधिक जैक मा की कम्पनी ने, अकेले कारोबार किया था|
Conclusion निष्कर्ष
इसलिए हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका समझदारी के साथ मुकाबला करना चाहिए क्योंकि वक़्त हमेशा एक सा नहीं होता है|
अगर आपकी जिंदगी में अभी छांव है तो धैर्य रखिये, सफलता की किरण आपकी जिंदगी को भी रौशन करेगी, किसी भी काम में असफलता मिलने पर हताश न हों, असफलता तो आपको और अधिक समझदारी से, उसी काम को एक बार फिर से करने का अवसर प्रदान करती है|
|
Motivational Success Story Hindi: Alibaba owner Jack Ma |
अपना कीमती वक़्त देने के लिए बहुत बहुत आभार !
सम्बंधित आर्टिकल भी पढ़ें –
Motivational Success Story Hindi: Alibaba owner Jack Ma यदि आपको पसंद आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा, अपने लोगों के बीच शेयर करें और पोर्टल को सब्सक्राइब भी करें|
जिससे की ऐसे आने वाले आर्टिकल की जानकारी, आपको मेल के जरिये फ़ौरन पहुँच जाये और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|
यदि आपके पास हिंदी भाषा में कोई लेख है या कोई Success Story, महान व्यक्तियों के Motivational Thought, Life के बारे में कोई tips या और कोई और प्रेरक जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना लिखा हुआ लेख, अपनी तस्वीर के साथ, हमें E-mail करें|
हमारी E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका लेख, हमारी टीम को पसंद आयेगा तो उसे हम आपके नाम के साथ अपनी वेबसाइट
www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे|
धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!