Success Story in Hindi: Football Player Sadio Mane
Football Player Sadio Mane के जैसा संघर्ष आपने कभी न देखा होगा, न सुना होगा|
आज हम आपको एक ऐसी Success Story Football Player Sadio Mane की बताने वाले हैं जो आपको अन्दर से झकझोर कर रख देगी, आपके रोंगटे खड़े न हो जाए तो कहना, आर्टिकल ख़त्म होने तक आपका एनर्जी लेवल दस गुना न हो जाए तो कहना|
इस Success Story से आपको अपनी जिंदगी की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम छोटी लगने लगेगी और छोटी से छोटी उम्मीद बड़ी लगने लगेगी, तो शुरू करते हैं आज की कहानी
Life Success Story of Sadio Mane in Hindi
सबसे पहले इन जूतों को देखो, ये जूते पहनकर कोई फुटबाल खेल सकता है क्या ?
अरे इसे पहनकर कोई ठीक से चल भी नहीं सकता है लेकिन एक इंसान ने ऐसे जूते पहनकर फुटबाल की दुनिया में इतिहास लिख दिया| फटे हुए जूते पहनकर उसने फुटबाल खेलना शुरू किया और आज वो दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर में से एक है|
इन्हें फुटबाल की दुनिया का विराट कोहली भी कहा जाता है| लेकिन इनका बचपन और इनके संघर्ष पर आपको यकीन नहीं होगा की कोई इंसान, अपने काम को लेकर इतना पागल कैसे हो सकता है? वो अपने काम से इतना प्यार कैसे हो सकता है?
महान फुटबाल प्लेयर सडियो माने की सफलता की कहानी
अफ्रीका के एक छोटे से गाँव सेनेगल से ताल्लुक रखते हैं – Sadio Mane
ऐसा गाँव जहाँ पर कोई सुख सुविधा ही नहीं है जो दुनिया से बहुत ही पीछे है| ऐसे गाँव के बच्चे अपनी जिंदगी में क्या कर सकते हैं? इस Success Story in Hindi को पढ़ने के के बाद आप जान सकोगे|
सडियो माने के जीवन में भयंकर संघर्ष Struggles Of Sadio Mane
सडियो माने Sadio Mane इतने गरीब परिवार से थे की उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे| इतनी बुरी हालत थी की कभी कभी मिटटी खाकर, भूख का दर्द मिटाया इन्होने|
जरा सोचकर देखो कोई कितना भूखा होगा? कितना मजबूर होगा की उसे मिटटी खाकर पेट भरना पड़े और ऐसे लड़के का भविष्य क्या हो सकता है ?
इस लड़के को Football खेलना, अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा था लेकिन इतने गरीब लड़के को कौन आगे ला सकता है? कौन सपोर्ट करता ? कौन ट्रेनिंग देता ?
सडियो माने Sadio Mane ने खुद को ही अपना गॉड फादर बना लिया और कसम खा ली की आज ये वक़्त मेरा नहीं है पर मेरा वक़्त भी जरूर आएगा, मैं लाऊंगा उसे|
एक दिन मेरा गाँव नहीं, मेरा देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया मुझे मेरे नाम से पहचानेगी|
क्या आप कल्पना कर सकते हो जब इन्सान के पक्ष में कुछ भी न हो, चारो तरफ अँधेरा हो तो ये सोचने के लिए कितनी हिम्मत चाहिए उसे? इस लड़के ने खुद को, खुद से ही Football की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था| ठोकरें खा खाकर वो Football सीखा|
African Football player Success Story in Hindi
जब वो बारह साल का हुआ तो उसे पता चला की देश की राजधानी में Football के ट्रायल्स हो रहें हैं उसे भी जाना था वहां पर लेकिन उसके पास इतने भी पैसे नहीं थे की वो वहां तक यात्रा कर सके|
अब आप ही बताओ की जब हालात एक के बाद एक तमाचे मारे किसी को, तो वो इंसान क्या कर सकता है ?
लेकिन ये लड़का Sadio Mane तो अपनी जिद की वजह से हालातों से ही भीड़ गया था| बारह साल का ये लड़का, अपने पैरों से भागते हुए उस सिटी में पहुंचा, ट्रायल देने के लिए क्योंकि उसे फुटबॉल में आगे बढ़ना था|
जुनून की बातें करते हैं हम लोग, क्या हमारे अन्दर अपने काम के लिए, इस स्तर का जुनून होता है ?
क्या हम अपने काम से इस स्तर का प्यार करते हैं ? Any Way … आगे बढ़ते है …Success Story पर
स्टेडियम में इनकी बदहाली को देखकर लोगों ने मज़ाक बनाया था
जब माने Mane वहां पहुंचे तो सबने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया क्योंकि उसकी हालत ही कुछ ऐसी थी| उसका पैंट फटा हुआ था| उसके जूते फटे हुए थे| उसकी आँखे भरी हुईं थीं|
उनकी आँखे कह रहीं थीं की बस एक मौका चाहिए सिर्फ एक मौका! आज मुझ पर हँस लो जितना हँसना हैं लेकिन कल मेरा होगा|
कोच ने माने से कहा – तुम कैसे खेलोगे? तुम्हारे जूते फटे हुयें हैं जरा अपने आस पास एक नजर दौड़ाओ बेटा| सब लोग कितना तैयार होकर आयें हैं, ऐसे खेलते हैं फुटबॉल?
उस लड़के Sadio Mane ने जवाब दिया की बस पांच मिनट दे दो सर, आप समझ जाओगे की कौन सच में तैयार होकर आया है?
|
Football Player Sadio Mane Quotes |
कोच ने उसकी बात मान ली और गेम शुरू हुआ और उसने पांच मिनट पूरे होने से पहले, कोच को यकीन दिला दिया की वो अपनी जिंदगी से ज्यादा फुटबॉल से प्यार करता है|
कोच ने उससे कहा की अगर यही जुनून Football को लेकर तेरे अन्दर हमेशा रहा तो एक दिन लोग मुझे, तेरे नाम से जानेंगे|
Success Story in Hindi उस दिन माने बहुत खुश था ये सोचकर की उसकी जिंदगी में अब सब कुछ सही हो जायेगा| वो चाहता था की वो जल्दी से अपने घर जाए और अपने पिताजी को ये सारी बात बताये की उनका लड़का अब सफलता की राह पर निकल चुका है| वो अब सब कुछ ठीक कर देगा|
सडियो माने के ऊपर प्रकृति का करारा प्रहार
उसके पिताजी वो इंसान थे जिसने हमेशा इस लड़के Sadio Mane को सपोर्ट किया| उसको मोटीवेट किया, उसको कहा की तू कर सकता है लेकिन बारह साल का सडियो माने जब अपने घर पर पहुंचा तो उसने देखा की उसके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है|
उसके पांव के तले से जमीन खिसक गई ये जानकर की उसके पापा को हार्ट अटैक आया था और आस पास में कोई डाक्टर नहीं था| न कोई हॉस्पिटल न इतने पैसे की वो उनको कहीं पर ले जा सके|
क्या महसूस कर रहा होगा वो बारह साल का लड़का, अपनी किस्मत के बारे में, अपने हालातों के बारे में ?
अपने बाप के बिना ये लड़का अधूरा सा हो गया था (Success Story in Hindi)
किसके सामने जाकर रोये? किसको अपने हालातों के बारे में सुनाये?
फुटबाल प्लेयर सडियो माने का जबरदस्त सफलता का संकल्प
उसको समझ में नहीं आ रहा था लेकिन उसने अपने आंसुओं को पोछा और फिर से दिन रात मेहनत करना शुरू कर दिया और इस बार इसका जुनून इतना बढ़ चुका था की दुनिया की किसी भी ताकत के लिए इसको रोकना नामुमकिन हो चुका था|
उसके गेम को देखकर, फ़्रांस के एक बहुत बड़े क्लब ने उसे सलेक्ट कर लिया फिर क्या ? अब वक़्त शुरू हो चुका था, उसका टैलेंट पॉलिश होता रहा और वो दुनिया को अपने टैलेंट से चौकाता रहा|
जो उसे देखता वो सोचता की ये Player हमारे क्लब में होना चाहिए| कुछ ही समय में माने ने आस्ट्रिया और वहां से फिर इंग्लैंड का सफ़र पूरा कर लिया|
उसने अब दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग खेलना शुरू कर दिया था| पहले उन्होंने Southampton लिए खेलना शुरू किया और उसके लिए उन्हें मुंह मांगे पैसे मिले| (Success Story of sadio Mane in Hindi)
Southampton के लिए खेलते हुए उन्होंने, 2 मिनट 56 सेकंड में, बैक टू बैक तीन गोल करके हैट्रिक का एक नया रिकॉर्ड बना लिया जो आज तक नहीं, कोई तोड़ पाया है|
बन गए एक ग्रेट फुटबाल खिलाड़ी
आज सडियो माने Sadio Mane दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब यानि की लीवरपूल Liverpool के लिए खेलते हैं| कई सारे रिकार्ड्स, कई सारे अवार्ड्स, तालियाँ, वाहवाही की गिनती नहीं है आज|
माने ने आखिरकार नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया| जो भी कहा था उन्होंने की एक दिन पूरी दुनिया मुझे मेरे नाम से जानेगी और आज सच में पूरी दुनिया उनको, उनके नाम से जानती है|
और हाँ, उस कोच को भी उन्ही के नाम से जाना जाता है जिसने उनको वो पांच मिनट दिए थे, वो मौका दिया था|
सडियो माने में हैं जबरदस्त इंसानियत
लेकिन इतनी बड़ी सफलता के बाद कुछ और भी है जो आज आपको, सडियो माने Sadio Mane को सलाम करने को मजबूर कर देगा|
माने ने जितनी भी तकलीफें देखी हैं आज तक जितने आंसू बहाए हैं वो चाहते हैं की अब कोई बच्चा आंसू न बहाये|
(Success Story of african football player in Hindi)
पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने गाँव में स्कूल, हॉस्पिटल, बिजली, सड़क, पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए 270000 डॉलर दान किये हैं|
जो बच्चे फुटबॉल खेलना चाहते हैं उनको वो मुफ्त किट देते हैं सिर्फ इतना ही नहीं वो अपने गाँव के हर एक शख्स को हर महीने 70 डॉलर अपनी तरफ से देते हैं|
सडियो माने Sadio Mane की सबसे खास बात, आज करोड़ो रूपये कमाने के बाद भी, वो अब भी टूटा हुआ आईफ़ोन-7 यूज़ करते हैं|
उनका कहना है की मुझे दस फरारी, बीस सोने की घड़ियाँ या फिर दो चार्टेड प्लेन क्यूँ चाहिए ?
ये महँगी चीजें मेरे या दुनिया के लिए क्या करेगी|
मैंने स्कूल, स्टेडियम, गरीबों के लिए कपड़े, जूते, भोजन ये सब प्रदान करने की कोशिश की है| मैं एजुकेशन नहीं ले पाया| मेरे पास कई सारी चीजें नहीं थीं उस वक़्त पर लेकिन आज सब कुछ मैं फुटबॉल की बदौलत कमा पा रहा हूँ|
|
Football Player Sadio Mane |
मुझे उससे लोगों की मदद करनी है| और मैं आगे भी लोगों की मदद करता रहूँगा|
बायर्न म्यूनिख के साथ 300 करोड़ में हुआ करार
साडियो माने ने इसी साल बायर्न म्यूनिख के साथ तीन साल का करार कर चुके हैं| इस करार में उन्हें मिलने वाली राशि 330 करोड़ है| कभी जबरदस्त संघर्षो का सामना करने वाले साडियो माने आज गजब की कमाई और बेहतरीन इंसानियत के स्वामी हैं|
निष्कर्ष
तो ये थी एक महान Football Player Sadio Mane Biography जिसने जमीन से लेकर आसमान तक का सफ़र तय किया और फिर उसके पांव आज भी जमीन से जुड़े हुयें हैं|
तो क्या सीखे इस कहानी Success Story से कमेंट करके बताना और अगर आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ, ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना!
दोस्तों यह Success Story in Hindi:Football Player Sadio Mane आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके|
ये Success Story in Hindi:Football Player Sadio Mane हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं| और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|
यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success Story, Motivational Thought, Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें|
हमारी E-Mail id है- babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!
Tag- Football Player Sadio Mane Success Story in Hindi
Awesome
thankyou sir