Who is an Entrepreneur? Why Entrepreneurship is Important?
उद्यम कर्ता कौन है ? जाने उद्यमिता का महत्व…
एक Entrepreneur होने का मतलब क्या होता?
आज देश में जहाँ Startups, E–commerce, हाइपर लोकल, और Youtube जैसी चीजें बूम पर हैं-
तो अपने फेलियर के लिए घर वालों को ब्लेम कर रहा है
अपने फेलियर के लिए दोष दे रहा है
हर दूसरा इंसान, आज खुद को एक Entrepreneur क्लेम कर रहा है
लेकिन कौन होता है एक सच्चा Entrepreneur
, कभी सोचा है ?
Who is Considered an Entrepreneur
Entrepreneur Qualities- एक Entrepreneur वह इंसान होता है जो अपने पांच साल, प्लान कर रहा होता है, जब बाकी लोग अपने वीकेंड्स प्लान कर रहें होते हैं|
एक Entrepreneur की जिद होती है कामयाबी,
एक Entrepreneur की मजबूरी होती है कामयाबी ,
एक Entrepreneur का नशा होता है कामयाबी,
एक Entrepreneur के जेहन में बस एक ही बात होती है that
I’ll be Successful not immediately but definitely
उसको जलना पड़ता है,
उसको लड़ना पड़ता है, जिसके बारे में सोचकर लोगों की फट जाती है उसको हर वो काम करने पड़ते हैं|
उस चीज को रियलिटी बनाना होगा जो बाकी लोग सुनकर ही कहेंगे की ये हो ही नहीं सकता-
Its Impossibe
उस वक़्त वो बोलेगा, Ihat I am Possible .
How to become a successful entrepreneur?
अपने अन्दर वो जज्बा लेकर आओ,
वो बार बार गिरकर उठने का जज्बा,
वो जुनून, की
जब वजूद के मिटने पर आये बात
तो दिखा सको दुनिया को अपनी औकात
क्योंकि जिसके सर पर होता है उसका हाथ
किस्मत भी हो लेती है उसके साथ |
वो या तो जीत जायेगा या कुछ नया सीख जायेगा,
जिन्दगी में बस यही दो चीजें तो होती है यार
एक Entrepreneur के ये बात पता होती है की
(1)उसके इरादों का कोई कुछ उखाड़ नहीं सकता
उसके इरादों का कोई कुछ उखाड़ नहीं सकता
(9)वो कुछ नया सीख जाए लेकिन कभी हार नहीं सकता|
जिस टाइम, क्यूंकि जिस टाइम उसको लगा की,
वह हार चुका है – Game Over
How to Become an Entrepreneur
वो एक्शन लेगा जब दुनिया सोचती रहेगी, वो कामयाब बनेगा दुनिया बस बाल नोचती रहेगी| वो कुछ बड़ा सोचने की जुर्रत करेगा जब बाकी लोग 9 to 7 जॉब के जाल में फसें रहेंगे|
वो Sacrifice करेगा जब दुनिया ई एम आई पर आई फ़ोन -7 लेने का प्लान करेगी|
वो बिना सैलरी के बिना रुके काम करेगा|
जब दुनिया सेविंग्स कर करके अपनी EMIs भरेगी, वो अपने कम्पटीशन को एनालाइज करेगा|
जब दुनिया Tinder पर राईट स्वाइप करेगी तो अपना Business Plan लिखेगा |
जब दुनिया Babu I Love You अपने फ़ोन पर टाइप करेगी तब वो अपने कॉम्पिटिटर नजरे गड़ाये होगा |
वो अपनी किस्मत का राजा होगा, अपने विज़न का गुलाम होगा दुनिया उसे देखकर मोटीवेट होगी क्योंकि एक दिन उसका भी नाम होगा|
बोलता उसका काम होगा सबकी जुबान पर बस सलाम होगा, Lamborghini Aventador होगी उसके पास, हर एक ऐशोआराम का इंतजाम होगा|
G for Girls नहीं G for Goals होगी उसकी Priorty
हमेशा भूखा कभी संतुष्ट न होने वाला चाहे कुछ भी हो जाए कभी नहीं रुकेगा वो क्रिटिसिज्म और नकारात्मकता को ईधन बनाकर उड़ेगा अपने अगले टारगेट्स के विमान को start करने के लिए !
अच्छे वक़्त में विनम्र, दुनिया को बदलने के लिए बेसब्र –
Who is the youngest entrepreneur?
Why Entrepreneurship is important ? youngest entrepreneur in india –
सचिन बंसल, कुनाल बहल, विजयशेखर शर्मा, रितेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल –
इन सबको पता था साला एक दिन किस्मत चमकेगी यार और जब चमकेगी तो सबके तोते उड़ जायेंगे|
Entrepreneur mindset/ Entrepreneur motivation Success Lines/ Enpreneurship Quotes –
क्योंकि देखे थे जो सपने, आज उनके करीब हूँ
खुद ही बनाया मैंने, वैसा नसीब हूँ
सबने कहा Impossible है यार
सोच लिया मैंने, अब हूँ मैं तैयार
लोग क्या कहेंगे, डाक्टर साहब क्या सोचेंगे
देखकर जुनून मेरा, अपने बाल नोचेंगे
बनूँगा कामयाब मैं, हाँ मन में विश्वास है
आलस से हूँ दूर बस जीतने की प्यास है
कुछ आस है ये खास है, बस जीतने की प्यास है
अब मन में न गुरूर है, ईगो भी कोसों दूर है
लक्ष्य मिलने को मजबूर हैं, इसमें मेरा क्या कुसूर है
बस स्लो नहीं होना मुझे, मंजिल अभी थोड़ी दूर है
जी हाँ दोस्तों मंजिल थोड़ी सी दूर है और सिर्फ खुद की नहीं सबकी हेल्प करो यार क्योंकि हम एक दुसरे को सपोर्ट करेंगे यार तभी तो अपना इंडिया ग्रेट बनेगा न !
क्योंकि हम यूथ्स में ही ताकत है की इस देश को इस पृथ्वी का सबसे बेस्ट बना सकते हैं तो आर्टिकल को भाई जितना हो सके दबा के शेयर करो चाहे तो अपने चैनल पर अपलोड मार दो हम कॉपीराइट क्लेम करने नहीं आने वाले|
Wish You All the Best…
इसे भी पढ़े – Successful Entrepreneur Profile Women Story of India सफल महिला भारतीय उद्यमियों की कहानी
—————————————————————————————————————————-
दोस्तों यह Who is an Entrepreneur? Entrepreneurship is Important आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Who is an Entrepreneur? Entrepreneurship is Important, हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|
यदि आपके पास
Hindi में कोई
Article है,
Success Story,
Motivational Thought,
Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी
E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट
www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे|
धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!
—————————————————————————————————————————–