How to Become a Rich Man in Life
ये How to Become a Rich आर्टिकल है उनके लिए जो खुद को और अपनी लाइफ को और बेहतर बनाना चाहते हैं|
|
Bill Gates: 2nd Richest Man |
Skills जो हमें अतिरिक्त फायदा देती हैं| किसी भी चीज में बेहतर या एक्सपर्ट होने के लिए अगर आपको भी इस पैसों के खेल में एक्सपर्ट होना है या अमीर बनना How to Become a Rich है, तो आपको वो स्किल सेट सीखना ही पड़ेगा जो सभी अमीर संस्थापक, CEOs, इन्वेस्टर्स और प्रसिद्ध लोग सालों से फॉलो करते आ रहे हैं और जिस सीखकर वो एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति से अमीर इंसान बनते हैं|
हम ये नहीं बताने वाले हैं की पैसे कैसे बचाए How to Save Money जाते हैं या इन्वेस्ट How to Invest Money कैसे किया जाता है? ये आपको पहले से ही पता होगा, यहाँ पर हम बात करेंगे अमीर लोगों के ओवरआल Mindset की, एक्चुअली में वो किन कदमों की वजह से अमीर बनते हैं How to Become a Rich Man, जो हमने, वर्ल्ड के सबसे सक्सेसफुल और अमीर लोगों World’s Richest Person का अध्ययन करके जाना है| वही ज्ञान हम आपके साथ साझा कर रहें हैं| तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िएगा| हर एक वाक्य बहुत ही महत्पूर्ण है|
How to Become Rich? जवाब नंबर एक Be Specific – स्पष्टता जरुरी है:
स्पष्टता, सपनो को हकीकत में बदल देती है| हम सभी ने देखा और सुना है की अमीर लोग अपनी चोइसस और लाइफ स्टाइल को लेकर बहुत ही Specific होते हैं| उन्हें अपने बिजनेस को कितने साल में कितना फैलाना है, कितना पैसा साल के अंत तक कमाना है कौन सी date को उन्हें क्या करना है, वो पहले से ही सब Decide करके रखते हैं|
तो ये क्या है? ये है Specific होना और मालूम होना, मुझे क्या चाहिए और क्या नहीं?
एहसास करें की वास्तव में , आप क्या चाहते हैं इससे आप तितलियों का पीछा करने से बचेंगे और सोना खोदने में जुट जायेंगे – विलियम मोल्टन मार्सडेन
आप भी सबसे पहले जिंदगी में, Specific होने की स्किल सीखो मतलब ये मत बोलो की मुझे रिच Rich बनना है ये बोलो मुझे इतने साल में इतना पैसा कमाना है उसके लिए मुझे ये ये चीज करनी पड़ेगी|
लेकिन Specific कैसे रहा जाये? वेल, ये स्किल समय के साथ विकसित होती है लेकिन हम अभी आपको कुछ सवाल दे हैं, उनके जवाब आप एक पेपर सीट पर लिखो की आपको विशेष रूप से क्या चाहिए ? पता चल जायेगा !
नंबर एक आपका फाइनेंसियल लक्ष्य क्या है? Exactly कितना अमाउंट आपके पास होना चाहिए जिससे आप खुद को अमीर समझोगे
नंबर दो आपको Exactl क्या काम या बिजनेस करके अमीर बनना है?
नंबर तीन आपको कितने सालों में Exactly कौन सी डेट पर आपको अपना फाइनेंसियल लक्ष्य को पा लेना है ?
नंबर चार आप रिच बनने के लिए क्या क्या चुका सकते हो और क्या मुश्किल आदतें डाल सकते हो ?
नंबर पांच आपको अमीर क्यों How to Become a Rich बनना है ?
इन सभी सवालों के जवाब आपको एक विशेष कारण देंगे |
2- फाइनेंसियल साक्षरता:
काफी लोगों को लगता है बस एक बार अमीर Rich बन जाऊ फिर चिंता की कोई बात नहीं है, पूरे जीवन अमीर Rich बना रहूँगा लेकिन ये गलत सोच है| हम सब, एक समय में कितने सारे सेलेब्स और फेमस लोगों को अमीर बनते देखा है लेकिन कुछ सालों में वही सेलेब्स या पोपुलर व्यक्तित्व कर्ज में डूबा होता है| अब उनके पास पैसे नहीं हैं, ये सब होता है, फाइनेंसियल समझ की कमी से, और आप कह सकतें हैं फाइनेंसियल जानकारी न होने की वजह से|
मशहूर व्यक्ति World’s Richest Person बिल गेट्स का कहना है – जब आपके पास पैसा होता है तो सिर्फ आप भूलते हैं की आप कौन हैं लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो पूरी दुनिया भूल जाती है की आप कौन है ?
अमीर Rich लोग युवा रहते हुए ही फाइनेंस की जानकारी के बारे में सीखना शुरू कर देते हैं, और यही योग्यता उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता दिलाती है लेकिन शुक्रिया इन्टरनेट का| आज हम भी ये फाइनेंसियल जानकारी बहुत सस्ते में या मुफ्त में भी सीख सकते हैं, फाइनेंसियल किताबें या आर्टिकल पढ़कर और वीडियोज देखकर|
तो पैसा और फाइनेंस के बारे में पढ़ो और भी बहुत से क्षेत्र है आपकी फाइनेंस समझ के विस्तार के लिए|
How to Become a Rich के लिए लम्बी दूरी की दृष्टि चाहिए :
आजकल हमें हर चीज बहुत जल्दी चाहिए जितना तेज़ हो सके उतना अच्छा लेकिन यही, हर चीज तुरंत पाने की आदत, पिज़्ज़ा डिलीवरी तक तो ठीक है लेकिन अमीर बनने में काम नहीं करती इसी बजह से काफी लोग बड़ा आर्थिक नुकसान कर देते हैं या पूरे जीवन, शॉर्टकट के चक्कर में, अमीर नहीं बन पाते तो ये “Get रिच क्विक” वाली मेंटालिटी से बाहर निकलो दोस्त!
शार्ट टर्म विज़न रखने के बजाय, आप लॉन्ग टर्म विज़न रखो| रिच लोग हमेशा लॉन्ग टर्म सोचते हैं वर्ना जेफ़ बेजोस भी अमेज़न को कुछ ही साल में बंद कर देते ज्यादा फायदा न होने की वजह से लेकिन इनके पास आने वाले कई सालों तक का लॉन्ग टर्म विज़न था और इसी तरह जैक माँ के पास अभी, अपनी कम्पनी अलीबाबा के लिए आने वाले तीन साल के लिए प्लान तैयार है|
तो ये मत सोचो की मुझे सिर्फ अमीर Rich बनना है बल्कि ये सोचो की मुझे पूरे जीवन अमीर Rich बने रहना है और ऐसा कुछ करना है जिससे मेरी आगे वाली पीढ़ी, मेरी वजह से रिच ओर समृद्ध रहे|
इसी के बारे Stephen R .Covey ने अपनी किताब ” The Seven Habits of Highly Effective People ” के चैप्टर दो ” Begin with the end in Mind ” में भी किया है – शार्ट टर्म का विज़न शार्ट Success देगा और लॉन्ग टर्म विज़न लॉन्ग Success देगा|
Self Discipline स्वयं से स्वयं पर अनुशासन:
कड़ी मेहनत टैलेंट को पीछे छोड़ देती है ये सुना ही होगा लेकिन हार्ड वर्क भी टैलेंट को तभी पछाड़ सकता है, जब हार्ड वर्क निरंतर हो, और वो हो सकता है, सिर्फ अनुशासन से| अनुशासन एक ऐसी योग्यता है जिसकी मदद से हम तीन महीने में इतना हासिल कर सकते हैं जितना कोई और एक या दो साल में हासिल करता है|
चाहे बारिश आ रही है, दिन सही नहीं जा रहा है मूड खराब है या मन ही नहीं कर रहा है कुछ करने का, अनुशासन के आगे ये सारी चीजों का कोई महत्व नहीं रहता| आपको अपना काम करना है कैसे भी ? चाहे कुछ भी हो|
आपको अपना फाइनेंसियल लक्ष्य हासिल करना है हर हफ्ते, हर महीने और हर साल| अपने आप पर दया करना छोड़ दो और काम करना शुरू कर दो| कड़ा अनुशासन से ही आपको एक्स्ट्रा आर्डिनरी बनाएगा|
Discipline is the Bridge Between Goals & Accomplishment
Effective प्रभावी कम्युनिकेशन आवश्यक है : How to Become a Rich?
मान लो आपके पास एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आईडिया या उत्पाद है जो मार्केट में, वास्तव में वैल्यू जोड़ सकता है लेकिन जब आपको उसे किसी मीटिंग में प्रेजेंट करना होता है या लोगों को समझाना होता है तो आप अच्छे से, समझा ही नहीं पाते हो और न ही आपकी प्रेजेंटेशन से कोई प्रभावित होता है| बिजनेस टाइकून, मिनिस्टर्स, सेलेब्रिटीज- ये सभी प्रभावी कम्युनिकेशन की शक्ति को जानते हैं| उसी का इस्तेमाल अपने भाषणों में करते हैं| अगर आप किसी से प्रभावी ढंग से बात करते हैं तो आपका न बनने वाला काम भी बन सकता है और एक साधारण सा उत्पाद भी बेहतरीन लग सकता है|
अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम से कम ऐसा तो कीजिये की वह अच्छा दिखे – बिल गेट्स
Selling & Marketting इसी स्किल में आती है | आपको आगे चलकर काफी अलग अलग लोग मिलेंगे जिनसे आपको Deals और प्रोफेशनल मीटिंग्स करनी पड़ेगी तो वहां आपकी इफेक्टिव कम्युनिकेशन ही काम आयेगी |
एक इंटरव्यू में जब वारेन बफेट से पूछा गया की – आपकी अभी तक की सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट कौन सी है ?
तो उन्होंने कहा – मैंने डेल कार्नेगी का 100 डॉलर का पब्लिक स्पीकिंग कोर्स ख़रीदा था, उसने मेरे जीवन को बदलकर रख दिया, वो मेरी सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट्स में से एक है|
Conclusion:
अगर आप आर्थिक दृष्टि से स्वतंत्र बनने के फैसला करते है, तो आपको अचानक अपने आस पास सभी तरह के अवसर और संभावनाएं दिखने लगेंगी, जिनके जरिये आप अपने आर्थिक लक्ष्य हासिल कर सकते हैं|
कहा गया है ” ध्यान ही जिन्दगी की कुंजी है ” जहाँ आपका ध्यान जाता है वहीँ आपकी जिन्दगी जाती है| एक प्रमुख निश्चित उद्देश्य बनाने से, आप अपने ध्यान का स्तर बढ़ा लेते हैं| आप अपने परिवेश की हर उस चीज के प्रति ज्यादा संवेदनशील बन जाते हैं जो उस लक्ष्य को तेज़ी से हासिल करने में आपकी मदद कर सकती है|
—————————————————————————————————————
दोस्तों यह How to Become a Rich Man in Life आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये How to Become a Rich Man in Life, हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Success Story , Motivational Thought , Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id है – babapvm11@gmail.comअगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद!
—————————————————————————————————————
How to Become a Rich Man in Life, how to become rich, how to become a rich man