Elon Musk Biography Motivational Success Story in Hindi

Elon Musk Biography Motivational Success Story in Hindi

नमस्कार दोस्तों, एक और बेहतरीन दिन हमारे सामने, स्वागत है आपका प्रेरणाशाली  Hindiaup.com पर 
आज हम सदी के सबसे बुद्धिमान और कर्मठ व्यक्ति की लाइफ के बारे में जानेंगे और जानकर, अपने जीवन में प्रेरणा का संचार एक बार फिर से करके, मनुष्य जिंदगी में निश्चित लक्ष्य और कड़ी मेहनत की महत्ता को आसानी से समझ पायेंगे| 
 
लम्बी दूरी तक सोचने की आदत रखने वाले, Elon Musk ने अपने बेहतरीन आइडियाज के बदौलत, आज ऐसी चीजें दुनिया के सामने रखी हैं, जो मानव जीवन को बदलकर रख देगी| 

वो कहते हैं न, अगर इरादा मजबूत हो, काम में लगन हो तो तथ्यों और परिस्थितियों से कुछ फ़र्क नहीं पड़ता|  

इस महत्वपूर्ण सिद्धांत का प्रमाण सदी के सबसे बेहतरीन और सर्वोच्च व्यवसायियों, इन्वेस्टर्स और वैज्ञानिकों के बीच, अपना खास जगह बनाने वाले- इंजिनियर Elon Musk
 
 
सबसे उत्तम उदाहरण आज हम सब और पूरी दुनिया के सामने हैं …चलिए जानने का प्रयास करते हैं, उनके जीवन लक्ष्य के बारे में कुछ  …

 ईलन मस्क की जीवनी Biography of Elon Musk in Hindi

Elon Musk Age-  इनकी उम्र के बात करें तो अपने जीवन के 49 सावन अब तक देख चुके, ईलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साऊथ अफ्रीका के  प्रिटोरिया शहर में हुआ था|  
 
Elon Musk का Birthday 28 जून को होता है  आज इनके पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है| 
 
Elon Musk Family की बात करें तो, उनके पिता Errol Musk जोकी, एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियर और पायलट भी थे और माँ Maye Musk, एक मॉडल थीं| Elon Musk की माँ, एक ब्रिटिश महिला थी| 
 
बचपन से ही Elon Musk ने ये समझ लिया, किताबों से बड़ा दोस्त इस दुनिया में, उनका कोई नहीं है और हर वक़्त ईलन मस्क किताबों में ही खोये रहते थे|
 
जब Elon Musk केवल 9 साल के हुए ही थे की  1980  में उनके माता पिता के बीच तलाक हो गया, और इस घटना के बाद Elon Musk अपने पिता के साथ प्रिटोरिया शहर के ही, एक उपनगर में रहने लगे| 
 
किताबों का शौक और शर्मीले स्वाभाव के कारण ईलन मस्क ने, दस साल की उम्र पहुचने तक, ऐसी ऐसी किताबें पढ़ ली, जोकी उस समय के ग्रेजुएट स्तर से भी ऊपर, तक की थी| 
 
और केवल दस साल की उम्र में कंप्यूटर और इलेक्ट्रोनिक्स के अच्छे जानकार हो गए| ईलन मस्क के दो और छोटे सौतेले भाई और एक बहन, भी थे जिन पर उनके पिता का कम ध्यान रहता था| Elon Musk की बहन का नाम Tosca Musk

Elon Musk wife

Elon Musk की एक वाइफ का नाम है Justine Musk और दूसरी का नाम है Riley Musk
 

Elon musk son name

Elon Musk के पांच बेटे भी हैं जिनके नाम है Griffin, Xavier, Damian, Saxon और Kai Musk

2020 में पूरी दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके, Elon Musk का पूरा वास्तविक नाम Elon Reeve Musk है| 

जब तक 12 साल के हुए Elon Musk तब तक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में  विशेषज्ञ बन चुके थे और अब इस बच्चे Elon ने, एक विडिओ गेम बनाया जिसका नाम रखा इसने, Blaster 
12 साल की उम्र में ही इस बच्चे ने साल 1983 में, अपने द्वारा बनाये गये इस  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, Blaster विडियो गेम को बेच भी दिया, Pc & Office Technology नाम की कम्पनी को| 
 
ये डील इन्टरनेट पर ही हुई| 
 

Elon Musk Education

डील 500$ में, एक बारह साल के बच्चे और एक कम्पनी के बीच हुई| इससे होने वाली कमाई से ईलन मस्क ने, अपने स्कूल की फीस भर दी| 
 
Elon Musk जब स्कूल में पढ़ते थे तब उनके ही स्कूल के बच्चे, उन्हें बहोत परेशान किया करते थे| एक मर्तबा तो, कुछ स्कूली लड़को ने Elon Musk को इतने बेरहमी से पीटा और फिर सीढियों से नीचें भी फेंक दिया|  
 
जिसके कारन ईलन मस्क फ़ौरन बेहोश हो गये और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहाँ मालूम पड़ा की ईलन मस्क की याददाश्त जा चुकी थी| 
 
चिकित्सकों की टीम के अथक प्रयत्नों से, बड़े दिनो के बाद ईलन मस्क की याददाश्त वापस आ सकी| 
 
इसी घटना के पश्चात् आई परेशानियों की वजह से आज भी, ईलन मस्क को सांस लेने में तकलीफ होती है|
 
इतनी मुश्किल के बावजूद, बन्दे ने हार नहीं मानी और पढ़ाई करने के लिए 1988 में वो कनाडा चले गए और उन्हें अमरीकी नागरिकता भी मिल गयी, 1989 में 17 साल की उम्र में, Queens University चले गए|

तीन वर्ष के बाद ईलन मस्क 1992 में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया में  दाखिला लिया ताकि ईलन मस्क, वहां Business & Physics की शिक्षा ले सकें| 

पेंसिलवेनिया से पढ़ाई पूरी करने के पश्चात Energy Physics में Phd  करने के लिए अमेरिका के Stanford University जा पहुंचे| 
 
यह वही समय था, जब इन्टरनेट टेक्नोलॉजी बिलकुल नई थी पूरी दुनिया के लिए| 
 
ईलन मस्क ने तत्कालीन परिस्थितियों को तुरंत भांप लिया और बिल्कुल भी देरी न करते हुए, इस युगपरिवर्तनकारी, तकनीकी में भागीदार बनने के लिए, पीएचडी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर, कॉलेज से ड्राप आउट कर लिया| 

पीएचडी ड्राप आउट, शर्मीले स्वाभाव वाले Elon Musk  

Elon Musk ने स्वयं के एक भाषण में, ये बात संसार के सामने रखी की अपने बचपन के दिनों में, वो बहुत शर्मीले स्वाभाव के हुआ करते थे| 
इसी दौरान जब पहली बार Netscape कम्पनी में, इंटरव्यू देने के लिए पहुचे तो उस जगह मौजूद लोगो में से किसी से भी बात नहीं कर पाए,  इसलिए  उन्होंने जॉब न करने और अपनी स्वयं की कम्पनी बनाने की सोच लिया था| 

पहली कम्पनी ज़िप 2 कारपोरेशन की स्थापना 

और बाद में 1995 में अपने भाई Kimbal Musk के साथ मिलकर Zip2 Corporation नाम से, एक सॉफ्टवेयर कम्पनी बना डाली|
 
Zip2 Corporation, न्यूज़ कम्पनीज The Newyork Times और Chicago Tribune के लिए, तेज़ गति से डाटा प्रोवाइडर का काम करती थी| 
 
फिर 1999 में Elon Musk ने Zip2 Corporation को, Compaq नाम की सॉफ्टवेयर कम्पनी को, 340 मिलियन $ में बेच दिया और इस डील में मस्क को 7% के शेयर के हिसाब से 23.8 मिलियन डॉलर मिल गए और अब Elon Musk करोड़ पति बन चुके थे| 
 

और फिर कम्पनी के बाद कम्पनी बनाते गए Elon Musk 

अपनी इस कम्पनी को बेचकर मिले पैसे से, 1999 में 10 मिलियन $ का इन्वेस्टमेंट करके, फिर एक बार, उसी भाई किम्बल मस्क Kimbal musk के साथ मिलकर, फिर दूसरी कम्पनी की स्थापना की, और ये भी एक सॉफ्टवेयर कम्पनी की तरह ही काम करती थी जिसका नाम इन्होने रखा  X.com 
 
X.com अब एक ऑनलाइन बैंक के रूप में, दुनिया के सामने थी| X.com की मदद से, अब लोग आसानी से किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते थे| 
 
Elon मस्क का ये आईडिया, इन्टरनेट तकनीकी को और भी शानदार, बना रहा था| एक वर्ष पश्चात, मतलब वर्ष 2000 ईसवी में X.com, Confinity नाम की कम्पनी के साथ जोड़ दी गई और फिर, आगे चलकर Elon Musk की इसी कम्पनी का नाम  Paypal  रख दिया गया| 
 
फिर दो साल पश्चात, वर्ष 2002 में, Paypal ऑनलाइन पेमेंट कम्पनी को, अब EBAY नाम की एक कम्पनी के द्वारा खरीद लिया गया था| इस बार की डील, मिलियन डॉलर में नहीं बल्कि बिलियन डॉलर में हुई| 
 
1.5 बिलियन $ की इस डील में Elon Musk को, सबसे बड़ा शेयर 11% के हिसाब से 165 मिलियन $ मिले| 
 
इतना अधिक धन कमाने के पश्चात, अब  Elon Musk अरबपति बन चुके थे और अब नंबर था Elon Musk के सपनो के, सच होने का| 
 
ईलन मस्क सदैव, मनुष्य जाति के उत्थान के बारे में सोचते हैं, ईलन मस्क का सपना है, इंसानों को मंगल ग्रह पर, ले जाया जाये| 
 

ईलन मस्क की अब बारी थी अपने सपने पूरे करने की 

Elon Musk का मानना है की कभी न कभी तो ये पृथ्वी ख़त्म होगी, तो हमारी आने वाली जनरेशन सुरक्षित रहे| 
 
इतना सारा पैसा आ जाने के बाद Elon Musk के सामने अब दो मार्ग थे, या तो, अब फुर्सत में बैठकर पूरी लाइफ जियें, या इन्ही पैसों को कहीं उचित लक्ष्य पर, निवेश करें!
 
Elon Musk ने दूसरा मार्ग चुना और इसके लिए सर्वप्रथम, रसिया पहुँच गये राकेट बनाने के मशीनरी, इंस्ट्रूमेंट और रॉ मटेरियल खरीदने के लिए, पर ईलन मस्क को रूस से खाली हाथ, वापस लौटना पड़ा| 
 
रूस से लौट आने के पश्चात, Elon Musk ने विचार किया की, क्यों न स्वयं का Reusable Rocket बनाया जाये? 
 
और हम उस राकेट को स्पेस से वापस, धरती पर ला सके तथा दोबारा फिर से, स्पेस में भेजने के सक्षम बन सकें|
 
अब उनको कहीं न कहीं महसूस होने लगा था की, ये अन्तरिक्ष कार्य तो वो स्वयं कर सकते हैं| 
 
और फिर सन 2002 में ही, Paypal को बेच देने के पश्चात, Elon Musk ने 100 मिलियन डॉलर का निवेश करके Space Exploration Technologies  नाम की कम्पनी की शुरुवात की जिसे SpaceX के नाम से जाना जाता है| 
 
Elon Musk ने राकेट में लगने वाले बजट को कैलकुलेट करके देखा तो, जो उस समय, राकेट का बिक्री मूल्य था उसके सिर्फ 3% के पैसे से ईलन मस्क Elon Musk अफोर्डेबल राकेट बना सकते थे| 
 
SpaceX की शुरुवात के पश्चात, पहला, दूसरा और तीसरा ऐसे कर करके तीनो राकेट लॉन्चिंग के मिशन, असफल हो गये| 
 

Elon musk की जिद थी री यूजेबल राकेट बनाना 

इन तीनो राकेट लॉन्चिंग मिशन की असफलता के पश्चात, उनका बहुत पैसा ख़त्म हो चुका था| अपनी इन  लगातार तीन असफलताओं के कारण ईलन मस्क को बड़ा क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा| 
 
इसके बाद ईलन मस्क Elon Musk के कड़े फैसले, उनके लिए और अधिक सख्त कष्टदायी रहे| 
 
और इसके पश्चात Elon Musk ने अपनी बची हुई सारी संपत्ति को बेच डाला तथा स्वयं एक किराये के घर में, रहने लगे| 
 
फिर से पैसे इकट्ठे करने के पश्चात  Elon Musk ने आखिरी बार, राकेट लांच की घोषणा कर दी| 
 
ईलन मस्क को जानने वालों ने, यहाँ तक कह दिया था ये इंसान पागल हो चुका है| ये वही क्षण था, जब ईलन मस्क ने पूरी तैयारी के साथ राकेट लांच किया था| 
 

इस बार राकेट लांच मिशन की जीत हुई और ईलन मस्क को, एक बहुत ही  बड़ी सिद्धि हाथ लगी, इस बार ईलन मस्क, फिर से सफल हुए|

 
और उन्होंने दुनिया को पहली बार Reusable राकेट की तकनीक मिली| फिर बाद में अमरीकी अन्तरिक्ष नासा ने भी SpaceX को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं| 
 
दोस्तों SpaceX कम्पनी की जो प्रमुख बात है, वो ये है की Elon Musk की यह कम्पनी दोबारा प्रयोग में आने वाले  राकेट, बनाती है| 
 
मतलब जो भी चीज स्पेस में ले जानी होती है, उसे स्पेस में पहुचाने के पश्चात्, SpaceX का राकेट, वापस धरती पर लौट आता है, बाद में दूसरे मिशन पर उसी राकेट को फिर से प्रयोग में, लाया जाता है|
 

इसके पश्चात, महान उद्यमी ईलन मस्क Elon Musk ने कई सारी, युग में  क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली दिग्गज कम्पनियों का आगाज किया जो की आज सम्पूर्ण दुनिया में, ऊपर के कतार में अपना स्थान रख रहीं हैं| 

Elon Musk Companies 

इनोवेटिव आइडियाज की सोच वाले  Elon Musk  ने 

टेस्ला  इंक (Tesla INC) 

1 जुलाई 2003 को, SpaceX के राकेट मिशन की सफलता के बाद ईलन मस्क Elon Musk ने टेस्ला इंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| Tesla अग्रणी  इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है, इन कारो के  खास फीचर हैं जो की 21 वीं सदी के लिए बिल्कुल नयी है| 
 
Tesla मोटर्स की कारे बिना ड्राईवर के चलती, जी हाँ ड्राईवर लेस कारों की निर्माता कम्पनी है Tesla
भारत के तत्कालीन मुखिया यानि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मुलाकात कर चुके हैं Elon Musk जैसे महान कारोबारी, एक वैज्ञानिक इन्सान से| 
 

SolarCity  

वर्ष 2006 के जुलाई महीने की 4 तारीख को, सदी के अधिक बुद्धिमान मानवों में से एक,  Elon Musk ने एक और कम्पनी की नीव रख दी, कम्पनी का नाम हुआ  Solarcity,  जो आज  सौर उर्जा  के क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए लोगो के इस्तेमाल के लिए सस्ते दामो में उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल उपलब्ध करवा रही है|
 

Neuralink   

जुलाई 2016 में ईलन मस्क Elon Musk ने फिर से पूरी दुनिया के लिए एक और नई तकनीक पर आधारित कंपनी बनाई Neuralink.
 
Neuralink  कम्पनी का काम मनुष्य के ब्रेन को, मशीन से जोड़ देना है| 
 

The Boring Company 

17 दिसंबर 2016 को, ईलन मस्क Elon Musk द्वारा एक और दिग्गज कंपनी का आगाज हुआ, नाम रखा गया The Boring Company 
 
कंपनी का काम शहर के बीचो बीच, जमीन के अन्दर सुरंग बनाकर, यातायात की सुविधा को और सुगम बनाना था ताकि भीड़ से भरे स्थानों से गुजरकर भी, कम समय में अपनी मंजिल तक पंहुचा जा सके और यातायात की दिक्कतें दूर हो सके|
 
Elon Musk बता चुके हैं की, हार मान लेना उनकी आदत में नहीं और वो कभी हार नहीं मान सकते और पूरे वीक में, कुल 70 घंटे से ज्यादा समय, वो अपने काम को ही देना, पसंद करते हैं|
 
ईलन मस्क, अपनी लाइफ में इतनी बड़ी बड़ी सफलता मिलने की वजह, वो, अपनी टीम का हाथ मानते है और सभी जीत का श्रेय, अपनी टीम को देते है| 
 
Elon Musk का कहना है की – ” मैं पहली बार में ही सही आदमी चुन लेता हूँ”
 
इसके बाद और भी कम्पनी OpenAI,  StarlinkHyperloop और Future of Life इस इंसान ने बना डाली हैं|
 

ईलन मस्क की लाइफ की अभी तक (2020) की उपलब्धि

 
ईलन मस्क को फ़ोर्ब्स पत्रिका ने, दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगो की लिस्ट में 21वाँ स्थान दिया 2016 में|
 
फ़ोर्ब्स पत्रिका ने ईलन मस्क को अपने एक सर्वे में, पूरी दुनिया का 35वाँ  सबसे अमीर आदमी बताया|
 

Elon Musk net worth

साल 2020 में, Elon Musk की नेट्वोर्थ बढ़कर 197 बिलियन डॉलर हो चुकी है|
 
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, Elon R Musk 2020 जनवरी में, अमेज़न के मालिक Jeff Bezos को पछाड़कर, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों  की सूची में नंबर वन स्थान पर काबिज हो गए हैं|
 
2018 के आंकड़े के अनुसार ईलन मस्क की कुल संपत्ति 20.9 अरब US डॉलर थी| 
 
दोस्तों यह Elon Musk Biography Motivational Success Story in Hindi आपको अगर पसंद आई हो तो प्लीज़ आप इसे, अधिक से अधिक शेयर करें जिससे की ये Elon Musk Biography और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर टाइप करेंऔर अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *