How to Get Rid of Negative Thoughts? [ Positive Thinking Articles ]
How to Get Rid of Negative Thoughts article में हम , आज जानेंगे की ,किन किन कारणों से स्वयं मनुष्य या पूरा समाज , नकारात्मक भावनाओ के शिकंजे में रहने के कारण , उनकी पूरी ज़िन्दगी , झंझावातों और कठिनाईयों में ही निकल जाती है | Positive Thinking Articles में वो महत्वपूर्ण कारणों का उल्लेख है, जिससे नकारात्मक भावनायें , मनुष्य के अन्दर डेरा डालकर , उसकी जिन्दगी कष्टपूर्ण बना देती हैं | नकारात्मक भावनाओं के चार कारण
How to Get Rid of Negative Thoughts? [Positive Thinking Articles]
खुद को सही साबित करना-
आप खुद को सही साबित क्यूँ करते हो ? क्यूंकि आप नकारात्मक हो | आप नाराज हो , आपका बुरा मानना जायज है | इसलिए आप अपने आपको सही साबित कर रहे हो , अपने सामने भी, और दूसरों के सामने भी |
इसलिए गुस्सैल लोग , अपनी नकारात्मक भावनाओं का कारण, बहुत विस्तार से बतातें हैं |
ध्यान रहे , अगर आप अपनी नकारात्मक भावनाओं को , सही साबित नहीं कर रहे , तो, आप नाराज भी नहीं हैं | How to Get Rid of Negative Thoughts,positive thinking articles,how to overcome negative thoughts,how to stop negative thinking,how to be positive thinker
मिसाल के तौर पर – अर्थ व्यवस्था बदलने और कम्पनी की बिक्री घटने की वजह से , किसी कर्मचारी को कम्पनी से निकाल दिया जाता है तो यहाँ कर्मचारी के सामने कई विकल्प हैं |
बहरहाल , वह कर्मचारी अपने बॉस के इन निर्णयों से नाराज हो जाता है , और अपने गुस्से को , तर्कसंगत सही साबित करते हुए , वे सारे कारण गिनाता है , की उसे नौकरी से बाहर करना , क्यों अनुचित है ?
उसका गुस्सा इतना बढ़ सकता है की , हिसाब बराबर करने के लिए वह मुकदमा भी दायर कर दे |
जब तक वह बॉस , और कम्पनी के प्रति अपनी नकारात्मक भावनाओं को, सही ठहराता रहेगा | नकारात्मक भावनायें उसे नियंत्रित करती रहेंगी और उसकी सोच , उसके प्रत्येक कार्य और जिंदगी पर हावी होती रहेंगी | लेकिन जैसे ही वह कहता है ” ठीक है , मुझे नौकरी से निकाल दिया गया , इस तरह की चीजें होती रहती हैं | इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है | कर्मचारियों की छटनी, हमेशा से ही , होती है |मुझे लगता है की , मैं , नई नौकरी खोजने में व्यस्त हो जाऊं | वैसे ही उसकी नकारात्मक भावनायें , उसके दिल ,दिमाग से छूमंतर हो जाती हैं | उस आदमी का दिमाग , अब , शांत और स्पष्ट हो जाता है | अब, वह अपना पूरा ध्यान , अपने लक्ष्य पर केन्द्रित कर लेता है |
वह , उन कदमों के बारे में , एकाग्रचित हो जाता है , जो वह दोबारा नौकरी पाने के लिए , उठा सकता है |
जैसे ही वह , खुद को सही साबित करना , छोड़ देता है , वह ज्यादा सकारात्मक और असरदार बन जाता है |
बुद्धिसंगत बहाने बनाना छोड़ दें –
नकारात्मक भावनाओं का , दूसरा कारण है , बुद्धिसंगत बहाने बनाना | सामाजिक दृष्टि से किसी बुरे काम को , सामाजिक दृष्टि से अच्छा साबित करने का तर्कपूर्ण स्पष्टीकरण , जब आप , देने की कोशिश करते हैं ,
जिस काम में आप बुरा , या , नाखुश , महसूस करते हैं , उसे , सकारात्मक रौशनी में पेश करने , या सही साबित करने के लिए , बहाने बनातें हैं | आप , सही नजर आने वाले स्पष्टीकरण , गढ़कर , अपने कामो को , सही साबित कर देते हैं , हालाँकि , मन ही मन , आप जानते हैं की आप उस गलत काम में सक्रिय प्रतिभागी थे | ऐसे मौकों पर , आप , अक्सर खुद को , सही रौशनी में पेश करने के , जटिल तरीके अपनाकर , यह स्पष्ट कर देते हैं की , कुल मिलाकर आपका व्यवहार अच्छा था | उस समय , बुद्धिसंगत बहाने बनाने की आदत से , आपकी नकारात्मक भावनाएं , जिन्दा बनी रहती हैं और फलती फूलती हैं |
खुद को सही साबित करने और बुद्धि संगत बहाने , बनाने के लिए , हमेशा , इस बात की जरुरत होती है , की , आप किसी , दूसरे व्यक्ति , या वस्तु को , अपनी समस्या का स्रोत , या कारण माने|
इस परिस्थिति में आप खुद को , शोषित या पीड़ित की भूमिका में रख देते हैं , और किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन को , शोषक या बुरे व्यक्ति की श्रेणी में शामिल कर देते हैं | How to Get Rid of Negative Thoughts,positive thinking articles,how to overcome negative thoughts,how to stop negative thinking,how to be positive thinker
दूसरों की राय से ऊपर उठें –
नकारात्मक भावना का तीसरा कारण , दूसरे लोग , आपसे कैसा व्यवहार करते हैं ? – इस बारे में अति चिंता या अति संवेदनशीलता है | ज्यादातर लोगो की पूरी आत्मछवि , ही इस बात से तय होती है की दूसरे लोग , उनसे कैसे बात करते हैं ? उनमे , दूसरे लोगों की राय से परे , अपने व्यक्तिगत आत्मसम्मान का बहुत कम एहसास होता है | अगर , किसी वास्तविक या काल्पनिक कारणों से , दूसरों की राय नकारात्मक हो , तो , ऐसे लोग शोषित , फ़ौरन क्रोध , शर्म , लज्जा , हीनता – यहाँ तक की डिप्रेसन , आत्मकरुण और हताशा की भावनायें भी महसूस करने लगते हैं | इससे स्पष्ट हो जाता है की मनोवैज्ञानिक क्यों कहते हैं की – हम हर चीज , दूसरों से सम्मान पाने या कम से कम उनका सम्मान बढाने के लिए करते हैं | How to Get Rid of Negative Thoughts,positive thinking articles,how to overcome negative thoughts,how to stop negative thinking,how to be positive thinker
आप जिम्मेदार हैं –
आपकी जिंदगी के सबसे बड़े जिम्मेदार, आप खुद हैं | आपको बोलना होगा – मैं जिम्मेदार हूँ ! यह , एहसास करें की दूसरा कोई जिम्मेदार नहीं हैं | नकारात्मक भावनाओं का चौथा और सबसे खतरनाक कारण है – दूसरों को दोष देना |
अपनी समस्याओं के लिए दूसरों को दोष देने की प्रकृति ही , नकारात्मक भावनाओं का सबसे बड़ा कारण है | जब आप इस पेड़ का तना काट देते हैं , तो पेड़ के सारे फल सारी नकारात्मक भावनाएं , फ़ौरन धाराशाई हो जाते हैं , ठीक उसी तरह जैसे प्लग बाहर निकालने पर , रौशनी फ़ौरन गुल हो जाती है |
बंद कर दीजिये दूसरों को दोष देना अगर चाहते हो , आपकी जिंदगी आसमान में उड़ान भरे | अभी से , आज से आपको अपनी जिंदगी की ज़िम्मेदारी लेनी होगी , आपको बोलना होगा – मैं ज़िम्मेदार हूँ ,खुद की जिन्दगी का ,आज वो जिस भी परिस्थिति में चल रही है |
इन चार आदतों से आज , आप हम सब , कहीं न कहीं खुद गलत होते हुए भी , अपने आपको सही साबित करने में लगे रहते हैं , इन आदतों को हमें छोड़ना होगा , अगर हमें अपना भविष्य सुनहरा बनाना है | आज हम सब के सामने , एक और महान दिन हैं | सभी के ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद और वरदहस्त है ! आशा है की आपका हर दिन शानदार और उर्जावान रहेगा |
How to Get Rid of Negative Thoughts,positive thinking articles,how to overcome negative thoughts,how to stop negative thinking,how to be positive thinker
—————————————————————————————————————————-
दोस्तों यह Best Motivational Article – How to Get Rid of Negative Thoughts आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे Positive Thinking Articles अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ये हिंदी में How to Get Rid of Negative Thoughts Article और लोगों तक पहुँच सके ,आपके दोस्तों , रिश्तेदारों को भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Inspiring Story, Motivational Thought, Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें | हमारी E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे | धन्यवाद |
—————————————————————————————————————————–