Motivational stories | Inspirational stories | Failure stories | Story in Hindi
Story no.- 1
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi, a short story in Hindi, Hindi Kahani, short story
इस सत्य पर विश्वास कर पाना मुश्किल है आज दुनिया में , सबसे आगे की कतार के मुख्य ऑनलाइन प्रकाशको में एक को, उस समय के अग्रणी प्रकाशको द्वारा छत्तीस बार स्वीकार नहीं किया गया था | आज के बहुचर्चित ऑनलाइन प्रकाशन की को-फाउंडर Arianna Huffington की दूसरी पुस्तक के प्रकाशन को 36 बार ख़ारिज कर दिया गया था | उस समय तक huffington Post की भी शुरुवात नहीं हुयी थी और वास्तव में जब 2005 में huffington Post लांच हुआ तो भी लोगो ने इसकी गुणवत्ता और क्षमता पर सवालिया निशान खड़े किये और नकारात्मक बातें की इसकी सफलता के सन्दर्भ में | अपनी सभी शुरुवाती समस्याओ का सामना करते हुए आज huffington Post वेब की दुनिया में सबसे सफल वेबसाइट कंपनी के रूप में अपने आप को अंकित कर लिया |
Story no.- 2
एक व्यक्ति जिसे रेडियो समाचार प्रसारक news broadcaster के इंटरव्यू से निकाल दिया गया क्यूंकि उसकी आवाज उन्हें अच्छी नहीं लगी, और कहा गया कि वह कभी famous इंसान नहीं बन सकता।
उस व्यक्तित्व का नाम है – अमिताभ बच्चन, जो आज अपनी आवाज के कारण बॉलीवुड के महानायक हैं
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 3
एक छोटा बच्चा, जो अपने 7 भाई बहनों में पाँचवें नम्बर का था। बचपन में बच्चा अपनी पढाई की फ़ीस भरने के लिए सुबह सुबह अख़बार बाँटा करता था। स्कूल में बेशक को दिखने में सुन्दर नहीं था लेकिन विज्ञान के प्रति उसके सपने बड़े बड़े थे। जब उसने पहला रॉकेट बनाया वो फ्लॉप हो गया, पहली मिसाइल बनायीं वो भी सफल नहीं हो पायी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और भारत का “मिसाइल मैन” के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
वो बच्चा कोई और नहीं हमारे भारत रत्न हैं – ऐ पी जे अब्दुल कलाम
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 4
एक छोटे से सिर्फ इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया, क्यूंकि लोग उसे मंदबुद्धि समझते थे। वह गणित के आसान से आसान सवाल भी हल नहीं कर पाता था और कहा गया कि वह कभी जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर सकता। उसकी माँ ने उसे घर पर ही शिक्षा दी और वो इंसान एक दिन दुनियां का सबसे बड़ा वैज्ञानिक बना।
उस मंदबुद्धि बच्चे को लोग आज अल्बर्ट आइंस्टीन के नाम से जानते हैं |
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 5
एक लड़का जो मेरठ से घर से भागकर मुंबई सिंगर बनने आया। काफी समय तक मुंबई के अँधेरी रेलवे स्टेशन पर सोया। माँ बाप को उनसे बहुत उम्मीदें थी लेकिन उसे अपना भविष्य बहुत ख़राब दिखाई दे रहा था। कई रातें बिना खाने के प्लेटफॉर्म पे सोकर ही गुजारी फिर एक मौका मिला और वो संगीत की दुनियां में छा गया।
उस लड़के का नाम है – कैलाश खेर
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 6
एक लड़की जिसे अपनी विकलांगता के कारण कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उसने सिद्ध किया कि जिन लोगों के हौंसले बुलंद होते हैं, वे मुश्किलों से नहीं डरते और सफलता को उनके आगे झुकना ही पड़ता है। UPSC Civil Services Exam 2014 में उसने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। उसने लोगों को सिखाया कि – Nothing is Impossible
उस बुलंद हौसले वाली लड़की का नाम है – इरा सिंघल
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 7
एक 22 साल का लड़का जो अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करके नौकरी की तलाश कर रहा था। उसे अनेकों बड़ी कम्पनियों ने नौकरी पर रखने से मना कर दिया। TOYOTA MOTORS जैसी बड़ी कम्पनी ने उसे नौकरी से रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उस लड़के ने अपनी लगन के दम पर एक अपना छोटा ऑटोमोबाइल का काम किया। एक दिन इस लड़के ने HONDA MOTOR CORPORATION की स्थापना की और TOYOTA MOTORS जैसी बड़ी कम्पनी को मार्केट में पछाड़ दिया जिसने किसी ज़माने में उसे नौकरी देने से भी मना कर दिया था। जिसने ये सिद्ध किया कि “आवश्यकता ही अविष्कार की कुंजी है”
उस लड़के का नाम है – SOICHIRO HONDA
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi,short story in Hindi, Hindi Kahani,short story
Story no.- 8
एक इन्सान जो शरू में ना तो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और ना ही कोई बहुत अच्छी योग्यता उनके अंदर थी , 1980 मे सीनियर सेकेंड्री स्कूल पास करने के बाद उन्हें परिवार की दयनीय स्थिति होने के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा। घर की आर्थिक मदद करने के लिए वे स्कूल टाइम से ही नौकरी करने लगे थे, उन्होंने कुछ पैसा बचा कर अपना बिज़नेस शुरू करने का सोचा । जो किसी जमाने में एक कॉलेज dropout थे लेकिन आज वो एक मिलिनएयर antivirus कंपनी Quick Heal Technologies के CEO हैं
उस महान इन्सान का नाम है – कैलाश कटकर [Quick Heal Antivirus के मालिक]
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi, Short story in Hindi, Hindi Kahani, Short story in Hindi
Story no.- 9
आज बिल गेट्स को कौन नहीं जानता , अब उनका नाम विश्व के सबसे अमीर लोगो की सूची में आता है | क्या आप जानते है की बिल गेट्स को इतनी अपार सफलता भाग्य के दम पर मिली ? इसका जवाब है – बिलकुल नहीं | बिल गेट्स जब पहली बार व्यापार के क्षेत्र में आये तो पॉल एलन की साझेदारी के साथ ट्राफ-ओ-डेटा नामक एक कंपनी की स्थापना की | कम्पनी का लक्ष्य ट्रैफिक टेप की मदद से बड़े डेटा का विश्लेषण करना था | बिल गेट्स ने अपने व्यापारिक साझेदार पॉल एलन के साथ अपनी इस कम्पनी को आगे बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की और कम्पनी के विचार और उत्पाद को बेचने की भरपूर कोशिश की परन्तु उनकी मेहनत का परिणाम में उनकी कम्पनी बिखर गयी और उन्होंने कम्पनी को अपने सामने गिरते देखा | उनके लिए यह एक त्रासदी से कम नहीं थी | जाहिर है की असफलता ने गेट्स को नए मौकों की खोज करने के लिए और भी प्रेरित किया और कुछ सालो बाद १९७५ में फिर से पॉल एलन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की आगे चलकर ये कम्पनी विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कम्पनी बनी |
बिल गेट्स ही विलियम हेनरी गेट्स है |
जिस आदमी को अख़बार कंपनी ने यह कहकर बाहर निकाल दिया था की उनके पास रचनात्मक प्रतिभा की कमी है | जिसने अपने कैरियर की शुरुवात एक कार्टूनिस्ट के रूप में की |अपने जीवन के शुरुवाती दिनो में वो इन्सान कर्ज में बुरी तरह डूब गया था , बहुत से लोगों ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया | इन्ही सबके बीच जिसने दिवालियापन के दिनो को भी झेला | कई लोग उन पर हँसे , उन्हें पागल तक की उपाधि दे दी , परन्तु उस इन्सान ने अपने सपने को नहीं छोड़ा | जिस इन्सान ने अपने जीवन में दो नर्वस ब्रेक डाउन सहन किये | और आगे चलकर यही इन्सान दुनिया के सामने एक सफल व्यवसायी के रूप में सामने आया | आख़िरकार डिज्नीलैंड खुला और अमेरिका का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र बन गया |
वो सफल व्यवसायी कोई और नहीं डिज्नीलैंड के संस्थापक वाल्ट डिज्नी हैं |
Motivational stories, Inspirational stories, Failure stories, Story in Hindi, moral stories in Hindi, a short story in Hindi, Hindi Kahani, short story