Bad to Good Habits for Teenager in Hindi
आज के युवाओं की एक बहुत बड़ी समस्या है , गन्दी सोच और गंदे विचार ! Bad to Good Habits for Teenager in Hindi
वो अपनी जिंदगी में , करना तो बहुत कुछ चाहते है, पाना तो बहुत कुछ चाहते हैं , लेकिन ये सोच , ये विचार और ये कर्म , उन्हें बहुत पीछे धकेल देते हैं | किसी भी प्रकार का एक छोटा सा विचार ही , आपकी जिंदगी में ,आपकी ताकत बनता है , लेकिन सोचिये अगर वही विचार यदि घटिया हुआ , ख़राब हुआ तो आपकी जिन्दगी भी बर्बाद हो जाएगी , ख़राब हो जाएगी | Bad to Good Habits for Teenager in Hindi
Bad Habits
आज कल , अधिकतर युवा अपना बहुत सारा समय , पोर्न मूवीज को देखने और गलत आदतों के चक्कर में पड़ जाने के कारण उसे खराब कर देते है , उसे बर्बाद कर देते हैं | उन्हें पता ही नहीं चलता है की कैसे धीरे धीरे , वो मकड़ी के जाले के समान , उसके अन्दर धंसते चले जा रहे हैं | आज ये उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है , बहुत ही मनोरंजन मिल रहा है , लेकिन जैसे जैसे वो समय आगे बढ़ता जाता है , उनके खुद पता है जी हाँ , उन्हें खुद पता होता है और ये उनकी बर्बादी का सबसे बड़ा कारण बन जाता है |
क्लिक कर जरूर पढ़ें – Whatsapp व्हाट्सएप Computer Application को बनाने वाला इन्सान कौन है ? Hindi Biography of Whatsapp Founder:JAN KOUM
किसी भी गलत चीज की आदत लगाना बहुत आसान है , लेकिन उस आदत से निकलना बहुत ही मुश्किल है |Bad to Good Habits for Teenager in Hindi
आज कई युवाओं को वो आदत लग चुकी है , आप भी ये बात मानते हैं , लेकिन जब उससे अलग होने की बारी आती है तो आप उससे अलग नहीं हो पाते हैं क्योंकि वह अब आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है |
कई लोग मानते भी है की ये आदतें गलत हैं और अब उन्हें , इन आदतों से अलग भी होना है , लेकिन समय बढ़ चुका है | समय ऐसा आ चुका है की वह चाहकर भी , इन आदतों को छोड़ नहीं पा रहे हैं | उनसे ये आदतें छूट नहीं रही है | जिन भी युवाओं को गलत आदत लग गई है , उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है |bad to good Habits for teenager Hindi, bad habits in Hindi, good habits in Hindi, the power of habit, bad habits for kids,gandi aadat, good and bad habits, good habits and bad habits, healthy habits, how to change a bad habit, how to change your life completely
मैं बताता हूँ – लेकिन सबसे पहले मेरा निवेदन उन भाई बहनों से है , जो इन आदतों के चक्कर में पड़ने जा रहे हैं जिनको ये मज़ा देती है | लगता है की जिन्दगी में रोमांच आ गया है लेकिन याद रखना , कुछ दिन ये आपको अच्छा लगेगा, जब आपका शरीर जवाब देने लगेगा, ख़राब होने लगेगा , आपकी सोच बदलने लगेगी | जब आपका शरीर आपका साथ नहीं देगा उस दिन आपको समझ में आयेगा की एक बहुत बड़ी गलती आपकी जिंदगी में आप कर चुके हैं |
आप सभी भली भांति जानते हैं की आपके अन्दर ऐसी कौन कौन सी आदतें हैं , जो गलत हैं , जो आपको अपनी जिन्दगी में बिल्कुल भी नहीं रखनी है जिन्हें आपकी जिन्दगी से आपको निकाल फेंकना है लेकिन थोड़े से मज़े के चक्कर में , आप , उन आदतों को पालते रहते हो और एक दिन वो इतनी बड़ी हो जाती है की आप पर हावी हो जाती है |
आप सभी ने ये जरूर सुना होगा की किसी भी चीज की अधिकता हमेशा हर इंसान को बर्बाद कर देती है चाहे वो कुछ भी हो | खाने में यदि नमक स्वादानुसार मिलाया जाए तो खाना बहुत ही अच्छा होगा लेकिन मान लीजिये की जरा सा भी ज्यादा नमक डल जाए तो पूरे खाने का स्वाद ही बदल देता है |
सांप के जहर से भी बहुत सारी दवाईयां बनती हैं लेकिन वही सांप अगर किसी इंसान को काट ले तो उसकी मृत्यु निश्चित है | और पढ़े ..Motivational Thoughts in Hindi | Thoughts about Life
इस बात से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की किसी भी चीज की अति आपको सिर्फ और सिर्फ बर्बाद कर देगी |
अब यदि आपको बर्बाद ही होना है , तो रखिये उन आदतों को अपने पास लेकिन जो भाई बहन इन आदतों से छुटकारा पाना चाहते हैं , तो इस बात को हमेशा याद रखना – जब भी आप अपनी जिन्दगी से किसी गलत आदत को निकालनाचाहते हैं , तो उसी के स्थान पर आपको एक अच्छी आदत को रिप्लेस करना होगा |
Good Habits
यदि आपको लगता है आप पोर्न मूवीज ज्यादा देख रहे हैं , तो उसके स्थान पर Motivational विडियो / एनर्जेटिक विडियो देखना शुरू कर दीजिये |
यदि आपको लगता है की आप बहुत ज्यादा मोबाइल यूज़ करते हैं और इस आदत को ख़तम करना चाहते हैं तो किताबों के साथ, इस आदत को रिप्लेस कर दीजिये
हर उस बुरी आदत को अच्छी आदत से रिप्लेस कर दीजिये , जो आपको , आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर रही है |धीरे धीरे आप महसूस करेंगे की आप गलत आदतों के चक्कर में , जो नेगेटिव ख्याल आपके दिमाग में आने लगे थे , किसी काम को न कर पाने की चिंता आपके मन में आने लगी थी , वो सारी की सारी चिंताएं , वो सारीकी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जाएँगी |
निर्णय आपका होगा –
अब फैसला आपके हाथों में हैं , की उन आदतों को बढ़ाना है या फिर उखाड़ फेंकना हैं |
यहाँ क्लिक करें और पढ़ें–Self Confidence How to Build? आत्म विश्वास को कैसे बढाया जाये? Self-Confidence Tips
—————————————————————————————————————————-
दोस्तों यह Best Motivational Article – Bad to Good Habits for Teenager : Hindi आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके | ये Bad to Good Habits for Teenager : Hindi , हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं , और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Inspiring Story, Motivational Thought, Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें | हमारी E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे | धन्यवाद |
—————————————————————————————————————————–
Tag – bad to good Habits for teenager Hindi, bad habits in Hindi, good habits in Hindi, the power of habit, bad habits for kids,gandi aadat, good and bad habits, good habits and bad habits, healthy habits, how to change a bad habit, how to change your life completely