Philanthropist Bill Gates 2021 Biography, Family, Quotes
Philanthropist Bill Gates 2021 Biography, Family, Quotes, net worth, Children, wife, Microsoft founder jivani in Hindi
स्वागत है आपका Hindiaup Motivation के लिए, आशा है की आप मुफ्त सब्सक्रिप्शन अवश्य लेंगे|
|
Microsoft Founder: Bill Gates |
मित्रों, यदि आप किसी गरीब परिवार में जन्म लिए हैं तो, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब ही मर जाते हैं, तो ये आपकी ही गलती होगी- ये शानदार कथन, लोकोपकारक, अमेरिकन बिजनेस मैगनेट, बिल गेट्स
के हैं|
|
बिल गेट्स |
बिल गेट्स Bill Gates अभी 2020 में, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी से, एक पायदान नीचे लुढ़ककर तीसरे स्थान पर, पूरे विश्व के सबसे धनी लोगों की सूची में अभी काबिज हैं|
Bloomberg के अनुसार, बिल गेट्स आज 2021 में सम्पूर्ण विश्व के, तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनचुके हैं|
इस महान व्यक्ति के बारे में, ऐसा बताया जाता रहा है की, इनके पास इतनी धन संपत्ति है की, यदि ये अपना अलग देश बसा लें तो, वो देश पूरे विश्व का, 37वां सबसे अमीर देश बन जायेगा|
16 वर्षों तक Bill Gates का नाम, दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में प्रथम स्थान पर रहा|
फिर 2020 में,अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस के बाद बिल गेट्स, पूरी दुनिया की सबसे अमीर लोगो की लिस्ट दूसरे स्थान पर काबिज रहे और अब 21 में तीसरे|
तो चलिए आगे बढ़ते है दोस्तों, और आज जानते हैं, Bill Gates की…जिंदगी के बारे में
Bill Gates Biography
दोस्तों विलियम हेनरी गेट्स, बिल गेट्स का पूरा नाम है और इनका जन्म, साल 1955 को 28 अक्टूबर के दिन, संयुक्त राज्य अमेरिका के सियेटेल, वाशिंगटन में हुआ और आज 2021 में इनकी उम्र हो चुकी है 65 साल|
बिल गेट्स ने अपनी स्कूलिंग लेकसाइड स्कूल से की, उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के लिए, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया लेकिन कॉलेज में सिर्फ एक साल पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने कॉलेज छोड़ देने का फैसला ले लिया और कॉलेज छोड़ दिया|
|
Bill Gates Picture |
क्योंकि बचपन से ही कंप्यूटर और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बहुत ज्यादा रूचि होने के कारण, बिल गेट्स Bill Gates ने बहुत ही कम उम्र में, इन चीजों में महारथ हासिल कर ली थी|
और अपनी खुद की, सॉफ्टवेयर कम्पनी बनाना चाहते थे लेकिन Bill Gates के माता पिता चाहते थे की बिल गेट्स पढ़ लिखकर, एक अच्छे वकील बने|
लेकिन Bill Gates ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, की मैं बचपन से ही अपने फैसले खुद लेते आया हूँ| मेरे घर वाले चाहते थे की, मैं वकालत की पढ़ाई करूँ और एक अच्छा वकील बन जाऊ लेकिन मुझे कंप्यूटर में अधिक रूचि होने के कारण से ही मैंने, अपने पैशन की मदद से, पैसे कमाने का निर्णय लिया|
Bill Gates पेशे से, एक सॉफ्टवेयर डेवलपर, बिजनेस पर्सन, इन्वेस्टर, और विशेष रूप से एक परोपकारी व्यक्ति हैं|
Bill Gates Career –
अब बात कर लेते हैं बिल गेट्स Bill Gates के करियर की, बिल गेट्स ने अपना पहला सॉफ्टवेयर, एक कंप्यूटर गेम बनाया था जिसका नाम था ‘टिक टैक् टो ‘ Tic tacToe गेम की विशेषता, ये थी की, इस गेम को, कोई भी खिलाड़ी कंप्यूटर के साथ, खेल सकता था|
यानि की इस कंप्यूटर गेम को खेलने के लिए, दो लोगों की आवश्यकता नहीं रहती थी और बिल गेट्स ने बहुत ही कम उम्र में ही, वह काम करके दिखाया, जो उस समय के दिग्गज, सॉफ्टवेयर डेवेलोपेर्स भी नहीं कर पाए थे|
इसके पश्चात, बिल गेट्स की मुलाकात ,पॉल एलेन Paul Ellen नाम के इंसान से हुई, फिर चलकर आगे, ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए क्योंकि इनकी सोच, कंप्यूटर को लेकर बहुत मिलती जुलती थी|
और बाद में दोनों दोस्तों यानि बिल गेट्स और पॉल एलेन ने मिलकर, एक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाया जो स्कूलों में उनके टाइम टेबल को शिड्यूल करने के लिए, इस्तेमाल में आता था|
साल 1970 तक मात्र पंद्रह साल के हो चुके, बिल गेट्स और पॉल एलेन ने फिर से एक साथ मिलकर, एक और कंप्यूटर प्रोग्राम बना डाला,जो शहर के ट्रैफिक पैटर्न पर निगरानी रखता था|
उन्हें इस ट्रैफिक निगरानी प्रोग्राम को, पूरा करके सौंपने के लिए बीस हज़ार 20000 डॉलर मिले थे और ये कमाई , दोनों की पहली कमाई थी|
सन 1976 के नवम्बर की 26 तारीख को, बिल गेट्स ने पॉल एलेन के साथ मिलकर, खुद की एक सॉफ्टवेयर कम्पनी, Microsoft को ऑफिसियल, रजिस्टर करके लांच किया|
|
Software Developer: Bill gates |
इसके बाद 1980 में, बिल गेट्स ने पहली बार, एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जिसे उन्होंने MS DOS का नाम दिया| इस तरह का सॉफ्टवेयर, उस समय तक, किसी ने भी नहीं बनाया था|
1985 में, बिल और एलेन मैक्सिको गए जहाँ उन्होंने कंप्यूटर बनाने वाली एक कम्पनी के सामने, बेसिक लैंग्वेज का इंट्रोडक्शन दिया| BASIC एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका फुलफॉर्म है Beginner All Purpose Symbolic InstructionCode
और इस बार Bill Gates और पॉल एलेन ने, माइक्रोसॉफ्ट के अन्दर, अपना पहला प्रोजेक्ट ‘MITS अल्टेयर’, एक माइक्रो कंप्यूटर, उस कम्पनी के लिए बनाया और ये इनका पहला प्रोजेक्ट साबित हुआ, जो इन्होने अपनी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के अन्दर बेच भी लिया था|
माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी शुरू हुई और कुछ ही सालों के भीतर, कंप्यूटर कंपनियों की सूची में, बड़े बड़े मुकाम हासिल किये और इस कम्पनी की अपार सफलता के बाद, बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी बन गए|
बिल गेट्स Bill Gates का कहना है, गलतियाँ तो जिंदगी में सभी करते हैं लेकिन आगे वही बढ़ते जो अपनी गलतियों को सही करने की कोशिश करते हैं और अपनी इस बात पर, वो पूरी तरह से, कायम भी रहते हैं|
Bill Gates Family
बिल गेट्स Bill Gates के पिता का नाम विलियम एच गेट्स है| बिल गेट्स Bill Gates की माँ का नाम मैरी मैक्सवेल गेट्स है| मेलिंडा गेट्स, बिल गेट्स Bill Gates की पत्नी हैं|
|
Bill Gates With His Wife Melinda Gates |
बिल गेट्स के परिवार में, उनकी दो बेटियाँ और एक बेटा भी है| उनकी बड़ी पुत्री का नाम, जेनिफ़र कैथरीन गेट्स Jennifer Catharine Gates है| बिल गेट्स के पुत्र का नाम, Rory John Gates है और उनकी छोटी वाली पुत्री का नाम, Phoebe Adele Gates है|
Bill Gates Income
गेट्स की सम्पति में, $12 B की बढ़ोत्तरी सिर्फ 2018-19 में हुई| बिजनेस इनसाइडर की एक कैलकुलेशन के अनुसार, बिल गेट्स की हर सेकेंड 2018 में, कमाई 380$ हो चुकी थी|
बिजनेस एंड न्यूज़ वेबसाइट , Business Insider की एक गणितीय रिपोर्ट को आधार मानते हुए, बिल गेट्स प्रतिदिन, अगर एक मिलियन डॉलर खर्च करते हैं, तो उनको अपने भाग्य को ख़तम करने में 285 साल लग जायेंगे|
बिल गेट्स यदि पूरे विश्व के हर इंसान को 50-50 डॉलर भी, देने लगें फिर भी बिल गेट्स के पास, 5 मिलियन डॉलर की धनराशि शेष रह जाएगी मतलब चार करोड़ रुपये|
ये सारा पैसा, बिल गेट्स ने मात्र माइक्रोसॉफ्ट से कमाया है, इसके बाद बिल गेट्स के पास, अपने दो अपने स्वयं के होटेल्स भी है| जिनकी कीमत है तक़रीबन200 मिलियन डॉलर्स, आंकी जाती है और अपने इन होटलों से भी बिल गेट्स हर साल बहुत पैसे, इकट्ठे कर लेते हैं|
Bill Gates Networth
Bloomberg Index 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले, बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ, $132B (बिलियन) डॉलर है|
Philanthropist Bill Gates2020 Biography, Family, Quotes, net worth, Children, wife, Microsoft founder jivani in Hindi