Best Bhajan Shri Radha Krishna Ji ke with Lyrics in Hindi
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
Radha Krishna
क्यूँ साथ होता है हर क्षण तमाशा, क्यूँ साथ होता है हर क्षण तमाशा
की आँखों में अश्रु ह्रदय में निराशा, की आँखों में अश्रु ह्रदय में निराशा
कई जन्मो से पग में पलकें बिछाई, कई जन्मो से पग में पलकें बिछाई
नही पूरी हुई एक भी दिल की आशा, नही पूरी हुई एक भी दिल की आशा
सुलगती भी रहती है करो आग ठंडी, सुलगती भी रहती है करो आग ठंडी
मचलती लहर को दिखा दो किनारा, मचलती लहर को दिखा दो किनारा
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
कभी बांसुरी लेकर किनारे पे आओ, कभी लेकर किनारे पे आओ
कभी बन के घन मन के डेरे पे छाओ, कभी बन के घन मन के डेरे पे छाओ
बुझा है मेरे मन के अन्दर का दीपक, बुझा है मेरे केअन्दर का दीपक
कभी करुणा दृष्टि से इसको जलाओ, कभी करुणा दृष्टि से इसको जलाओ
बता दो कभी अपने श्री मुख वाणी से, बता दो कभी अपने श्री मुख वाणी से
कहाँ खोजने जाऊं अब और सहारा, कहाँ खोजने जाऊं अब और सहारा
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
गोपाल सहारा तेरा है, गोपाल सहारा तेरा है
Bhajan Shri Krishna, Bhajan with lyrics, Bhajan in Hindi lyrics
फिर कह दूं प्यारे –
कुछ ऐसे भी हैं जो हुशन पर नाज करते हैं, कुछ हैं जो हुशन पर नाज करते हैं
कोई हैं जो अपनी दौलत पर नाज करते हैं, कोई हैं जो अपनी शोहरत पर नाज करते हैं
लेकिन हम तो गुनहगार बन्दे हैं कन्हैय्या, केवल तेरी रहमत पर नाज करते हैं
लेकिन हम तो गुनहगार बन्दे हैं कन्हैय्या, केवल तेरी रहमत पर नाज करते हैं
और कहते भी हैं –
हे गोविन्द सहारा तेरा है, गोपाल सहारा तेरा है
गोपाल सहारा तेरा है, गोविन्द सहारा तेरा है
नन्दलाल सहारा तेरा है, नन्दलाल सहारा तेरा है
नन्दलाल सहारा तेरा है, नन्दलाल सहारा तेरा है
मेरा और सहारा कोई नहीं, मेरा और सहारा कोई नहीं, मेरा और सहारा कोई नहीं, मेरा और सहारा कोई नहीं
माधव सहारा तेरा है, गोविन्द सहारा तेरा है,नन्दलाल सहारा तेरा है, गोबिंद सहारा तेरा है
हे गोबिंद जय हो, गोबिंद गोपाल |
कभी मेरी उलझी सुलझाने तो आओ, कभी मेरी उलझी सुलझाने तो आओ
कभी सोई तकदीर जगाने तो आओ, कभी सोई तकदीर जगाने तो आओ
कभी दिल की दुर्बलता को बक्शो शक्ति, will पॉवर ताकि मैं डिप्रेस न हो जाऊ प्यारे, कभी दिल की दुर्बलता को बक्शो शक्ति
कभी दिल का साहस बढ़ाने तो आओ, कभी दिल का साहस बढ़ाने तो आओ
कभी दिल की दुर्बलता को बक्शो शक्ति,कभी दिल का साहस बढ़ाने तो आओ
कभी चरण कमल धुलाओ तो जानू, कभी चरण कमल धुलाओ तो जानू
बहा दी आँखों से यमुना की धारा, बहा दी आँखों से यमुना की धारा
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
बिखरे हुए बीत जाये न जीवन, बिखरे हुए बीत जाये न जीवन
लटके हुए गुजर जाये न जीवन, लटके हुए गुजर जाये न जीवन
चौरासी के फेरे में हे चक्रधारी, चौरासी के फेरे में हे चक्रधारी
बिखरते हुए गुजर जाये न जीवन, बिखरते हुए गुजर जाये न जीवन
संभालो ये जिंदगी वो जिंदगी के स्वामी, संभालो ये जिंदगी वो जिंदगी के स्वामी
मेरा कुछ नहीं तुम जीते मैं हारा, मेरा कुछ नहीं तुम जीते मैं हारा
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
कन्हईया को इक दिन रोके पुकारा, कृपापात्र किस पल बनूँगा तुम्हारा
Bhajan Krishna Ji ke with Lyric s भजन – 2
तुमको आँखों में अपनी बसाकर, रात दिन तेरी पूजा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर, रात दिन तेरी पूजा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर, रात दिन तेरी पूजा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर, रात दिन तेरी पूजा करेंगे
और ढंग कितना विचित्र होगा
यदि तुम चाहते हो की कोई क्रिया ही न हो
अगर तुम चाहते हो किसी को पता भी ना चले तो
सिर झुकाना अगर जुर्म होगा, सिर झुकाना अगर जुर्म होगा
तो निगाहों से सजदा करेंगे, तो निगाहों से सजदा करेंगे
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
क्यों?
इजहारे मोहब्बत करने से, तोहीन ए मोहब्बत होती है
इजहार ए मोहब्बत करने से, तोहीन ए मोहब्बत होती है
प्यार क्या है ? गुलाब की पंखड़ियों से भी ज्यादा नाजुक है
पंखुडियां तो हाथ लगने से मुरझा जाया करती हैं
प्यार को किसी की नजर भी लग जाए तो मुरझाने लगता है
इसलिए प्यारे कहीं मैं सर झुकाऊ मेरी क्रिया से किसी को पता चल जाए
की ये इसको मानता है
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर…
ओ बात तेरी भी रखनी है ओ साकी, ओ बात तेरी भी रखनी है ओ साकी
और इश्क को भी न रुसवा करेंगे , इश्क को भी न रुसवा करेंगे
ओ बात तेरी भी रखनी है ओ साकी, और इश्क को भी न रुसवा करेंगे
जाम दे या न दे आज साकी, मयेकदे में सवेरा करेंगे
जाम दे या न दे आज साकी, मयेकदे में सवेरा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर,रात दिन तेरी पूजा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर,रात दिन तेरी पूजा करेंगे
तुम भी चाहते हो की प्यारे , प्यार गुप्त रहे तो मेरी तरफ से कोई चेष्टा , कोई क्रिया ऐसी नहीं होगी
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
इधर अपना दामन जलेगा, उधर उनकी महफ़िल सजेगी
इधर अपना दामन जलेगा, उधर उनकी महफ़िल सजेगी
इधर अपना दामन जलेगा, उधर उनकी महफ़िल सजेगी
हम अँधेरे में खुद को जलाकर , उनके घर में उजाला करेंगे
हम अँधेरे में खुद को जलाकर , उनके घर में उजाला करेंगे
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
तुमको आँखों में अपनी बसाकर, रात दिन तेरी पूजा करेंगे
हम न छोड़ेंगे दामन वफ़ा का, हम न छोड़ेंगे दामन वफ़ा का
वो जफा पे भरोसा करेंगे, वो जफा पे भरोसा करेंगे
हम न छोड़ेंगे दामन वफ़ा का, वो जफा पे भरोसा करेंगे
हम न छोड़ेंगे दामन वफ़ा का, वो जफा पे भरोसा करेंगे
हम तड़पते भी हँसते रहेंगे, हम तड़पते भी हँसते रहेंगे
वो शुकून पाके तड़पा करेंगे, वो शुकून पाके तड़पा करेंगे
सिर झुकाना अगर जुर्म होगा, सर झुकाना अगर जुर्म होगा
सिर झुकाना अगर जुल्म होगा, तो निगाहों से सजदा करेंगे
दोस्तों यह Bhajan Shri Radha Krishna ji ke with Lyrics in Hindi आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Bhajan Shri Radha Krishna ji ke with Lyrics in Hindi , हिंदी में Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट कर सकते हैं|
यदि आपके पास
Hindi में कोई
Article है,
Success Story ,
Motivational Thought ,
Life tips या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी
E-Mail id है – babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट
www.hindiaup.com पर पब्लिश करेंगे|
धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!