IT Company Google Success Story in Hindi

IT Company Google Success Story in Hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं , इन्टरनेट की दुनिया पर राज करने वाली IT Company Google के सह संस्थापक Larry Page की जिन्होंने सर्गी ब्रिन Sergey Brin  के साथ मिलकर Google सर्च इंजन बनाया और इस खोज के जरिये उन्होंने हमारी जिन्दगी कितनी आसान कर दी? ये तो हम सब जानते ही हैं|
IT Company Google Success Story in Hindi
IT Company Google

 

Google IT Company की सफलता की कहानी Success Story

Google, एक IT Company,आज दुनिया की सबसे सफल कम्पनियों में से, एक है और यही वजह है की Larry Page भी दुनिया के सबसे सफल व्यवसायियों Successful BusinessMan में गिने जाते हैं, तो चलिए हम IT Company Google और Larry Page की सफलता की कहानी Success Story 
को, शुरू से जानते हैं| 
IT Company Google Success Story in Hindi
लैरी पेजCo founder of Google

 

Success Story of Co-Founders of Google: An IT Company

Larry Page ( Co founder of Google ) का जन्म साल 1973 में, 26 मार्च के दिन, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के, मिशिगन के एक यहूदी परिवार में हुआ| Larry Page के माता पिता दोनों ही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे और कंप्यूटर एक्सपर्ट भी थे|
Larry Page बताते हैं की उनके घर में, कंप्यूटर साइंस से सम्बंधित मैगज़ीन और गैजेट्स हमेशा बिखरे हुए रहते थे| ऐसे वातावरण में पले बढ़े होने की वजह से Larry Page को बचपन से ही, कंप्यूटर में काफी रूचि हो गई| उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या अन्य चीजों को खोलकर समझना शुरू कर दिया| 
वे जानना चाहते थे की आखिर कोई भी चीज, काम कैसे करती है? उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की, मैंने बहुत कम उम्र से ही ये महसूस कर लिया था की मैं चीजों का आविष्कार करना चाहता हूँ और जब तब मैं, 12 साल का हुआ तभी मैंने निश्चय कर लिया था की, मैं एक व्यापारी बनूँगा| जिसके बाद से मुझे व्यापारिक चीजें समझने में, दिलचस्पी होने लगी|
Co-founder of google यानि Larry Page ने अपने बचपन की शिक्षा, वर्ष 1975 से 1979 तक ओकेमोस मोंटेसरी (मोंटेसरी रैडमूर) स्कूल से, पूरी कर ली| इसके बाद 1979 में, Larry Page ईस्ट लैंसिंग हाई स्कूल से, अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की|
Larry Page ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बहुत ही अच्छे अंको के साथ, बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन से हासिल किया और फिर आगे चलकर उन्होंने अपनी मास्टर्स की डिग्री Stanford यूनिवर्सिटी से, पूरी करने के बाद वहीँ से पी एच डी करने लगे|

लैरी पेज Larry Page और Sergey Brin की मुलाकात 

     Stanford यूनिवर्सिटी में  लैरी पेज  की मुलाकात हुई , मौजूदा समय में Google के  दूसरे Co-founder of google को-फाउंडर सर्गी ब्रिन से| 
 
ब्रिन का जन्म रूस में 21 अगस्त 1976 को हुआ| जब ब्रिन छः वर्ष के हुए तो उनके परिवार को, संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बसना पड़ा| उन्होंने अपने दादाजी और पिता की तरह गणित में रूचि दिखाई और कंप्यूटर साइंस में दोहरी डिग्री की पढ़ाई कर शिक्षा प्राप्त की और जब  पी एच की पढ़ाई के लिए Stanford यूनिवर्सिटी पहुंचे तो यहीं इनकी मुलाकात लैरी पेज से हुई और और दोनों की दोस्ती यहीं से शुरू हुई| ब्रिन की माता जी नासा में एक अनुसन्धान वैज्ञानिक हैं|
 
हाल ही में द इकोनॉमिस्ट के लिए एक इंटरव्यू में ब्रिन ने कहा की “हम दोनों घटिया प्रकार के हैं” लैरी पेज, सर्गी ब्रिन दोनों ही अधिकांश मुद्दों पर, सहमत नहीं हो पाते थे लेकिन पी एच डी के दौरान काफी समय, गुजारने के बाद दोनों , अच्छे दोस्त, बौद्धिक रूप से बन गए| ब्रिन, डाटा माईनिंग सिस्टम के सुधार और विकास पर काम कर रहे थे जबकि लैरी पेज वेब सर्च इंजन की अवधारणा का निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे थे |
पी एच डी में दोनों ने अपना टॉपिक World Wide Web को चुना और फिर वो ऐसे Algorithm की खोज में लग गए जिससे सभी वेबसाइटस को एक साथ जोड़ा जा सके और उनकी पोपुलार्टी के आधार पर उनको रैंकिंग दी जा सके|
दोनों ने मिलकर लोगों से कुछ पैसे इकट्ठे करके , अपने सोने के कमरों को सस्ते कंप्यूटर खरीदकर भर दिया और इन्टरनेट पर अपनी सर्च इंजन Alorithm का परिक्षण किया| 
 
इनका ये प्रोजेक्ट इतना विस्तृत होने लगा की इसकी वजह से Stanford यूनिवर्सिटी की कंप्यूटिंग सुविधाओं में बाधा उत्पन्न होने लगी और चार सालों तक , उन्होंने रात दिन एक कर उन्होंने जबर्दस्त रिसर्च की , और आखिरकार सितम्बर 1996 में वो , ऐसे Algorithm को खोजने में सफल हो गए|
 
प्रयोग सफल हुआ तो अब बारी थी अपनी कंपनी बनाने और उसको एक नाम देने की| Google IT Company का नाम गणित के शब्द Googol से लिया गया है जिसका मतलब होता है एक अंक के आगे सौ शून्य और हाँ पहली बार जिस Google को लांच किया गया था वो Stanford यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है|
 
आगे चलकर अपने परिवार, दोस्तों और निवेशकों से दस लाख डॉलर का कर्ज लेकर लैरी और ब्रिन ने 1998 में, Google Inc. की स्थापना की| Google अपने यूनिक Algorithm की वजह से जल्द ही पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया|
बस यहाँ से लैरी और उनके साथी ब्रिन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर अगले कुछ ही सालों के बाद, साल 2004 में Google,शेयर मार्केट में आ गया जहाँ पर निवेशकों ने जमकर इन्वेस्ट किया और इस तरह से Google धीरे धीरे इन्टरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम बन गया|
IT Company Google को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गी ब्रिन , सबसे युवा बिलियनेयर बन गए| 
 
14 नवम्बर साल 2006 को IT Company Google ने इस समय की  सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी विडियो लाइब्रेरी Youtube का अधिग्रहण किया|
 
इसके अलावा 30 अप्रैल 2009 को, Google द्वारा ही पहले एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया गया जो इस समय दुनिया भर के अरबों खरबों मोबाइल फोंस पर छाया हुआ है|
 
Google सर्च इंजन और Yotube के अलावा भी Gmail, Chrome और Map जैसे सैकड़ों प्रोडक्ट Google कम्पनी के इन्टरनेट की दुनिया अपना सर्वोच्च स्थान रखते हैं|
 
Google IT Company का Headoffice, अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के सिलिकॉन वैली में स्थित है|
 
अगर मौजूदा समय में पूरी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की बात करें तो लैरी पेज,  13वें  नंबर (फ़ोर्ब्स  पत्रिका की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार) आते हैं|
अगर उनकी पर्सनल लाइफ को देखा जाए तो 8 दिसंबर 2007 को उन्होंने एक्ट्रेस कैरी साउथवर्थ की बहन, लुसिंडा साउथवर्थ के साथ शादी कर ली|लुसिंडा साउथवर्थ, एक रिसर्च साइंटिस्ट हैं| लुसिंडा और लैरी के दो बच्चे भी हैं|
साल 2004 में लैरी पेज को मारकोनी फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो इंजीनियरिंग का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है| लैरी पेज टेस्ला मोटर्स कम्पनी के सक्रिय निवेशक हैं| 

पैत्रिक कम्पनी ALPHABET की स्थापना 

साल 2015 में कम्पनी ने, अपने बिजनेस का पुनर्गठन किया और सभी कम्पनियों को व्यवस्थित करने के लिए ALPHABET Inc नाम की पैत्रिक कम्पनी बनाई गई|
Alphabet के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई बनाये गए हैं यानि की इन्टनेट की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की पैरेंट कम्पनी  का  हेड , एक भारतीय मूल के नागरिक हैं जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है|
 
सर्च इंजन Google के Alphabet इंक की बात करें तो इसके जरिये Google की सबसे बड़ी गतिविधियाँ संचालित होंगी| इस नई ब्रांडिंग के तहत Google अपनी सबसे लोकप्रिय सेवाओं को बरक़रार रखेगा जिसमे इन्टरनेट सर्च, Youtube और एंड्राइड आदि शामिल होंगे|
इसके अलावा Alphabet में कुछ और नई चीजें भी जोड़ दी गई हैं| इसमें निवेश और शोध इकाईयां, स्मार्ट होम यूनिट और ड्रोन शाखा आदि चीजें शामिल है| 
 
Google IT Company के संस्थापक का कहना है की Google अब  कई तरह की सेवाएं दे रहा है| ऐसे में कम्पनी के पुनर्गठन से उसका ढांचा आसान होगा|
 
बता दें की Alphabet inc के जरिये Google और ज्यादा पावरफुल पारदर्शी और जवाबदेही हो जायेगा| इसे स्वतंत्र बॉडी के तौर पर ही विकसित किया गया है| मूल रूप से देखा जाए तो Alphabet कम्पनी , स्वतंत्र रूप से , अपने ब्रैंड खुद तय करेगी|
 
लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को ” Google Guys ” के नाम से भी जाना जाता है| 
 
IT Company Google की Success Story के अंत में हम इतना ही कहना चाहेंगे की लैरी पेज सर्गी ब्रिन की दिन रात की मेहनत का ही फल है की आज दुनिया में ज्यादातर लोग इन्टरनेट की शुरुवात Google से ही करते हैं|
इन्टरनेट के क्षेत्र में उनके योगदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता और हाँ, आपको तो शायद पता ही होगा की मौजूदा समय में Google के  सीईओ, भारत के सुन्दर पिचई हैं|
 
पिछले 16 सालों से IT Company Google के सीईओ, भारतीय मूल के  सुन्दर पिचाई हैं जो की आई आई टी खरगपुर से निकले बी टेक हैं, मास्टर इन साइंस Stanford यूनिवर्सिटी से और पेंसिल्वेंनिया यूनिवर्सिटी से  MBA भी हैं| Google IT Company के पेरेंटिंग बोर्ड Alphabet और स्वयं Google दोनों के सीईओ हैं|
 
Never Lose A Dream, It Just Incubates As a Hobby –  Lawrence Larry Page
Amazon Success Story+Google Success Story
Amazon Success Story+Google Success Story

दोस्तों यह  IT Company Google Success Story in Hindi आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके |  ये   IT Company Google Success Story in Hindi, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं , और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं |

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Success Story Motivational Thought Life tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें | हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे | धन्यवाद  |
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *