What Success Meaning is? Motivational Quotes in Hindi

What Success Meaning is? Motivational Quotes in Hindi

मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम का कहना है  –  जल्दी मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलती और जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती हैं, वो कभी भी जल्दी नहीं मिलती|success quotes in hindi
 
What Success Meaning is Motivational Quotes in Hindi
Success Meaning

Success Quotes in Hindi

महान वैज्ञानिक बल्ब अविष्कारक थॉमस एडिसन कहते हैं –

हमारी सबसे बड़ी कमी मध्य में ही हार मान लेना है, सफल Success होने का सबसे निश्चित तरीका है की हमेशा एक बार और प्रयास करना है|

success motivational quotes in hindi :

ब्रूस ली कहते हैं, की अगर आप किसी काम की शुरुवात करने में बहुत अधिक समय लगाते हैं, तो आप उस काम को कभी नहीं कर पाएंगे इसलिए समझदारी इसी में है की सोचने में समय व्यर्थ ना करें और उस काम को आज से ही शुरू करें|

भारतीय उद्योगपति रतन टाटा कहते हैं की मैं सही फैसलें लेने में यकीन नहीं करता बल्कि फैसले लेकर मैं खुद उन्हें सही साबित कर देता हूँ|

रविन्द्र नाथ टैगोर कहते थे – जिसके जीवन में जितने मोड़ जितनी समस्याएं आएँगी वो उतना ही सफल होता चला जायेगा क्योंकि हर समस्या अपने साथ एक मौका लेकर आती है|

किसी ने स्वामी विवेकानंदजी जी से पूछा की आप इतने बड़े हैं, आप इतने सशक्त हैं फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं?

महात्मा, स्वामी विवेकानंद जी ने मुस्कुराकर बहुत ही बढ़िया जवाब दिया की नीचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहींsuccess quotes in hindi

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस कहते हैं , अगर आप बहुत बड़ी सफलता Success हासिल करना चाह्ते हैं तो फेल होने के लिए तैयार हो जाईये क्योंकि बार बार फेल होने पर ही खुद की कमी पता चलती है और कमी में सुधार करते जाना ही आपको बड़ी सफलता  Success दिलाता है|

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग कहते हैं की success quotes in hindi-  जीवन की लड़ाई हमेशा तेज़ या शक्तिशाली व्यक्ति ही नहीं जीतता बल्कि जीतता वह है जो यह सोचता है की वह जीत सकता है|

Success Motivational Quotes in Hindi

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन कहते थे की पहाड़ चढ़ने वाला झुककर पहाड़ चढ़ता है और उतरने वाला अकड़कर इसलिए जो व्यक्ति झुक रहा है वह ऊपर चढ़ रहा है और जो अकड़ रहा है वो बहुत तेज़ी से नीचे आ रहा है|

महान विचारक , राजनीतिज्ञ कौटिल्य चाणक्य जी कहते हैं की जब भी आप कुछ करने की सोचतें हैं तो इन तीन चीजों पर ध्यान दें –

1 –  क्षमता – आप उस काम को कितनी देर बिना थके कर सकते हो और कैसे अपने काम करने की क्षमता बढ़ा सकते हो| 

2 – गति – आप उस काम को करने के सरल तरीके खोजें जिससे आप उस काम को तेज़ी से कर सकें|

3 – दिशा – आपको पता होना चाहिए की आप सही दिशा में काम कर रहें हैं या नहीं अगर नहीं तो आप भटक जायेंगे| आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा|

What Success Is ?

हमारी सोच की मर्यादा ये है की हम प्रोग्रेस को सक्सेस Success मान लेते हैं , ये एक सबसे बड़ी भूल है हमारी जीवन में |

समझना, कई प्रकार की प्रोग्रेस साथ में आती है , तब Success बनती है |

Success is not just Business, Success is not few Relationships Well set, Success is not just limited to Good Health and Joy 

ये सब एक एक वर्टिकल्स हैं वो प्रोग्रेस हैं और कई प्रकार की ऐसी प्रोग्रेस जब साथ में आती हैं तब बनती है सफलता Success, इस प्रकार की सफलता Success, हमें चाहिए|Success Meaning is

That is the end of the day of life में अस्सी, नब्बे साल के आप हो तब आप अपनी छाती पर हाथ रख कर बोल सकें की Yes, I Lived My Life, भगवान् ने मुझे जो अस्सी नब्बे साल का जीवन दिया था, पांच दस प्लस माइनस भगवान् की कृपा से, लेकिन वो मैं जिया, I lived it.

इस प्रकार संतोष जीवन के अंत समय में आये तो that is Your Life Valuable तो उसके लिए थोड़े विचार पर ध्यान देना होगा ..

याद रखना सफलता कभी रातों रात नहीं आती, यह समय के साथ एक कदम मात्र है|

अगर आप हेलीकाप्टर से एवरेस्ट की चोटी पर पहुँच जाएँ तो आपका फोटो टाइम्स ऑफ़ इंडिया में नहीं छपेगा|

वो कब छपता है ? जब आप नीचे जमीन से आरम्भ करके अपने पैरों से चलकर वहां तक पहुँचते हो, Success is not an Overnight Story. Its Not a one day story.

तो ये विचार सबसे पहले सफलता Success के बारे में स्पष्ट करना है| आप कई लोग को देखते भी होंगे, कई मिले भी होंगे की बहुत चंद समय में बहुत आगे बढ़ गए लेकिन इनके पीछे भी उनका पुरुषार्थ तो रहता है, कोई सही विचारधारा तो रहती है| कुछ स्पष्ट प्रकार के बर्तन भी रहते हैं तो उसमे प्रथम विचार ये है 

की भगवान् ने जो हमें ये मनुष्य देह दिया है उसकी कीमत बहुत बड़ी है| आध्यात्मिक दृष्टि से तो एक अलग बात है|

एक स्थूल दृष्टि से आप देखें, अमेरिका में कई साइंटिस्ट को इकट्ठे होकर अगर ये शरीर प्रयोगशाला में बनाना है वो भी जीवित नहीं मुर्दा तो इन वैज्ञानिको ने कुछ प्रयोग करके ये बात बताई की एक मुर्दा ह्यूमन बॉडी अगर बनाना है तो It will cost about 5 ट्रिलियन डॉलर, मिलियन नहीं, बिलियन भी नहीं 5 ट्रिलियन डॉलर- वो भी मुर्दा, आप उसके मुह में आइसक्रीम रखो तो पानी नहीं निकलेगा|

आप उसकी प्रशंसा करो तो वो हंसेगा नहीं, आप उसका अपमान करो तो वो मूर्छा नहीं जायेगा| 

Conclusion

A dead Human Body Cost 5 Trillion Dollar…. तो एक बड़ी अमानत लेकर हम बैठे हैं अगर आप सौ साल तक जिए तो ये जो 5 ट्रिलियन डॉलर की जो मनुष्य देह आपके पास है , प्रत्येक क्षण करोड़ो रुपयों के बराबर हैं तो पहले ये सोच सही करनी है की एक बहुत अमूल्य चीज हमारे पास है उसका सही उपयोग हमें करना है|

—————————————————————————————————————————-

 

दोस्तों यह What Success Meaning is? Motivational Quotes in Hindi आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये What Success Meaning is? Motivational Quotes in Hindi, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success StoryMotivational ThoughtLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

What Success Meaning is? Motivational Quotes in Hindi, success quotes in Hindi, success motivational quotes in Hindi, what success is, success meaning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *