28 Top interesting facts about life of Late Arun jaitley

Top Interesting Facts about Late Arun Jaitley Life  

Arun Jaitley

                            अरुण जेटली के जीवन के कुछ अंश 

Top interesting facts about life of Late Ajun jaitley
Top interesting facts about Life of Late Arun Jaitley

1- अरुण जेटली बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे और अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई में वो हमेशा बेहतरीन रहे| 

 
2- उन्होंने दिल्ली के सेंट ज़ेवियर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर श्री राम कॉलेज से उन्होंने कॉमर्स में बी कॉम की डिग्री ली| 
 
3- साल 1977 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी एल एल बी  की पढ़ाई पूरी की| पढ़ने में बेहद ही अच्छा होने के कारण उन्होंने स्कूल और कॉलेज में ढेरों अवार्ड से सम्मानित भी किया गया|

4- जब दिल्ली यूनिवर्सिटी से अरुण जेटली अपनी पढ़ाई कर रहे थे, उसी वक़्त उन्होंने पर चुनाव भी लड़ा और वो चुनाव जीतकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नेता बन गए| 

5- उन्होंने इतना अच्छा काम किया की 1974 में उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन का प्रेसिडेंट बना दिया गया| 

Top interesting facts about life of Late Ajun jaitley
Top interesting facts about Life of Late Arun Jaitley

6- देश में आपातकाल के दौरान उनको साल 1975 से साल 1977 के मध्य वो 19 महीनो के लिए जेल भी गए|

7- जेल से बाहर आने के बाद अरुण जेटली ने ‘ जन संघ ‘ ज्वाइन कर लिया और और उनके अच्छे कामो को देखते हुए दिल्ली का अखिल भारतीय परिषद् का प्रेसिडेंट और पूरे भारत का सचिव बना दिया गया| 

8- इस जगह पर काबिज होने के बाद धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता पूरे भारत में बढ़ने लगी और वो बहुत ही तेज गति से पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए|

9- जब साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तब अरुण जेटली के अब तक के बेहतरीन कामो को देखते हुए उन्हें बीजेपी के यूथ विंग का प्रेसिडेंट बना दिया गया| 

10- अटल बिहारी बाजपेई और लाल कृष्ण आडवानी दिन रात मेहनत करके, बीजेपी को एक अच्छी से अच्छी पार्टी बनाने के काम में जुट गए और उन दोनो के नीचे अरुण जेटली काम करने लगे| 

11- बीजेपी के नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम अब अरुण जेटली को सौंप दिया गया और उनकी निगरानी में हजारो कार्यकर्ताओं ने अपनी योग्यता को हजारों गुना निखार लिया|

12- अरुण जेटली ने केवल राजनीति में ही नहीं अपितु वकालत में भी बेहद नाम कमाया| साल 1987 से ही अरुण जेटली ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े बड़े मुकदमो का निस्तारण भी कराया| 

13- वकालत में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने साल 1990 में  उन्हें सीनियर अधिवक्ता का पद दे दिया और उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस लड़कर उनमे जीत भी हासिल की| 

14- सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने Indo British Legal Forum में उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध के ऊपर एक पेपर भी लिखा| 

15- अरुण जेटली सिर्फ हाई प्रोफाइल लोग ही नहीं बल्कि विश्व की बड़ी बड़ी कम्पनियों जैसे पेप्सी और कोकाकोला के मुकदमों को भी देखा| 

16- लेकिन राजनीति में बहुत ज्यादा व्यस्त होने के कारण उन्होंने साल 2009 में, वकालत की प्रैक्टिस करना पूरी तरह से ख़त्म कर दिया|

17- साल 1991 में अरुण जेटली को बीजेपी का राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव का मेम्बर बना दिया गया और उन्होंने बहुत अच्छे अच्छे काम करके सबका दिल जीत लिया| 

18- जब अटल बिहारी बाजपेई प्रधान मंत्री बने तब अरुण जेटली को इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग का मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट बना दिया गया| 

19- सिर्फ इतना ही नहीं उनको Minister of State of Disinvestment बना दिया गया और उन्होंने दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम करके तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का दिल जीत लिया| 

20- उनके बेहतरीन कामो को देखते हुए 23 जुलाई साल 2000 में Minister of Law Justice & Company Affairs का अतिरिक्त भार भी सौंप दिया गया|

21- अरुण जेटली ने अपनी कड़ी मेहनत से दिन रात काम किया और फिर नवम्बर साल 2009 में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया और साथ ही वो Minister of Law Justice & Company Affairs का काम भी देखते रहे| 

22- उन्होंने वहाँ पर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और उनकी प्रगति जारी रही और फिर उनको बीजेपी का जनरल सेक्रेटरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बना दिया गया फिर उन्होंने यूनियन कैबिनेट को फिर से ज्वाइन कर लिया| 

23- और फिर वो 29 जनवरी साल 2003 को Minister of Commerce & Industry & law & justice भी बन गए लेकिन साल 2009 में NDA तरफ से चुनाव हारने के बाद वो फिर से बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी बन गए| 

24- एक बार फिर से उन्होंने अपना कानूनी कैरियर शुरू कर दिया अर्थात वकालत की प्रैक्टिस करने लगे|

25- नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के बाद 26 मई साल 2014 को अपने कैबिनेट में Minister of Finance, Minister for Corporate Affairs और Minister of Defence बना दिया| 

Top interesting facts about life of Late Ajun jaitley
Top interesting facts about Life of Late Arun Jaitley

26- जब वो वित्त मंत्री बने तो भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट Demonetize भी कर दिए| GST लाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

27- नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी अच्छी तबियत न होने के कारण, कैबिनेट में कोई पद लेने से इंकार कर दिया| 

28- सांस लेने में कठिनाई होने के कारण 9 अगस्त साल 2019 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 15 दिन बाद 24 अगस्त को उन्होंने इस संसार को अलविदा बोल दिया|

Top interesting facts about life of Late Ajun jaitley
Top interesting facts about Life of Late Arun Jaitley

वो एक बेहतरीन लीडर थे और भारत उन्हें हमेशा याद करेगा और आपके अरुण जेटली जी के बारे में क्या विचार हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बतायें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *