Govinda life Success story in hindi motivation kahani

Govinda life Success story in Hindi motivation Kahani गोविंदा की कहानी 

स्वागत आप सबका आपके अग्रणी प्रेरणात्मक पोर्टल Hindiaup पर!

कितने सच कितने अफ़साने, कैसी ये इंसानों की बस्ती है 

वही मुकम्मल हैं ताने बाने, जो ये किस्मत बुना करती है|

Govinda

जी हाँ, ये पंक्तियाँ बहुत कुछ हमारे बॉलीवुड की बखूबी बयां करतीं हैं| जहाँ कभी कोई फलक का सितारा होता है तो वक़्त के साथ वह ही गर्दिश का तारा भी होता है|

आज हम एक ऐसे ही सुपरस्टार के परिवार के बारे में बतायेंगे जो कभी फलक से जमीन और जमीन से फलक तक पहुँचा जिसे हम गोविंदा परिवार के नाम से जानते हैं|

बॉलीवुड में इसकी नींव डाली थी गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा ने, जो खुद एक फिल्म निर्माता और अभिनेता थे और इस परिवार के सबसे चमकदार सितारे हैं, बॉलीवुड के हीरो नंबर 1, जिन्हें हम गोविंदा के नाम से जानते हैं|

Biography of Govinda हीरो नंबर 1 की जीवनी

Govinda life Success story in hindi motivation kahani
Bollywood Actor Govinda

Govinda  का पूरा नाम Govinda  आहूजा है और इनका ची ची है| और इनका जन्म 21 December साल 1963 को मुंबई में हुआ और Govinda  की स्कूलिंग भी मुंबई से ही पूरी हुई है और इसके बाद उन्होंने अन्नासहब वर्तक कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली|

Govinda पेशे से एक अभिनेता, मॉडल, कॉमेडियन, एंकर, प्रोडूसर, डायरेक्टर और होस्ट हैं| 

Govinda का  कैरियर 

गोविंदा ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात मूवी ‘ इल्जाम ‘ से की थी और इनकी पहली मूवी ही बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और Govinda  को रातों रात उनकी पहली मूवी ने एक सुपरस्टार बना दिया था |

इसके बाद गोविंदा को उस वक़्त के बड़े बड़े एक्टर के साथ फिल्मो में काम करने का मौका मिलने लगा और Govinda  को बड़े बड़े बैनर के मूवीज ऑफर होने लगी|

साल 1990 में गोविंदा ने मूवी की, उस वक़्त के सुपरस्टार अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ, जिसका नाम था  ‘आवारगी’| साल 1993 में Govinda  की दोस्ती डेविड धवन के साथ हुई और डेविड धवन ने गोविंदा को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा ब्रेक दिया फिल्म ‘आँखे’ से, जो साल 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी|

इसके बाद तो डेविड धवन और गोविंदा ने मिलकर एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्म बनाई जिनमे कुछ के नाम है राजा बाबू, कूली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और हसीना मान जाएगी|

दोस्तों साल 2000 से साल 2005 तक Govinda  ने जो भी फिल्मे की हैं वो सारी की सारी फ्लॉप हुईं सिर्फ जोड़ी नंबर 1 को छोड़कर जो साल 2001 में रिलीज़ हुई थी और गोविंदा की फ्लॉप मूवीज के नाम हैं कुंवारा, हद कर दी आपने, क्यूंकि मैं झूठ नहीं बोलता और एक और एक बारह|

आपको जानकर हैरानी होगी की Govinda  को आज तक की तीन सबसे सुपर हिट फिल्मो का ऑफर हुआ था और गोविंदा ने वो फिल्मे रिजेक्ट कर दी, उन फिल्मो के नाम है ताल, ग़दर एक प्रेम कथा और देवदास|

आपको जानकार हैरानी होगी की साल 2003 से साल 2005 तक Govinda  डिप्रेशन में चले गए थे और इस दौरान इन्होने एक भी फिल्म में काम नहीं किया लेकिन साल 2006 में गोविंदा ने कमबैक किया ‘भागमभाग ‘ फिल्म के साथ| 

इस फिल्म में उन्होंने काम किया अक्षय कुमार के साथ जो इन दोनों की पहली फिल्म थी जिसमे दोनों ने एक साथ काम किया था| ये फिल्म Govinda  के अभिनय की वजह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई लेकिन इसके बाद गोविंदा की फिल्म रिलीज़ होती है ‘पार्टनर ‘ जिसमे Govinda  ने सलमान खान के साथ काम किया और इस फिल्म में गोविंदा जैसे सलमान खान का रोल ही खा गए और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी सिर्फ और सिर्फ Govinda  की वजह से|

और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था| ‘पार्टनर’ फिल्म गोविंदा की आखिरी सुपरहिट फिल्म थी| इसके बाद इन्होने जिस भी फिल्म में काम किया है सब की सब सुपर फ्लॉप हुईं हैं और अब तो Govinda  ज्यादा फिल्मो में नजर ही नहीं आते|

दोस्तों आपको गोविंदा की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, नीचे कमेंट करके बतायें|

Awards To Govinda गोविंदा को सम्मान 

गोविंदा को बहुत सारे IIFA,Filmfare और Zee Cine Awards मिल चुके हैं इनकी फिल्म पार्टनर, भागमभाग और कूली नंबर 1 के कारण|

Govinda’s  Family गोविंदा का परिवार  

गोविंदा के पिताजी का नाम अरुण आहूजा और निर्मला देवी गोविंदा की माताजी का नाम है| गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार आहूजा हैं और गोविंदा की तीन बहने भी हैं जिनके नाम कामिनी खन्ना, पुष्पा आहूजा आनंद और पद्मा शर्मा| गोविंदा की वाइफ का नाम है सुनीता आहूजा| 

Govinda life Success story in hindi motivation kahani
Govinda with his Wife Sunita Ahuja

टीना आहूजा गोविंदा की बेटी का नाम है और गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा|

Govinda की इनकम 

गोविंदा की एक फिल्म करने की फीस है 5 करोड़ रुपये और इसके साथ साथ फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेते हैं| गोविंदा की ज्यादातर इनकम इनके ब्रांड के विज्ञापन से आती है जिसके वो 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और इसके अलावा गोविंदा ने कुछ इन्वेस्टमेंट्स भी किये हुए हैं 30 करोड़ रुपये की उससे भी इनकी अच्छी इनकम होती है|

Govinda की नेट्वोर्थ 

गोविंदा की नेट्वोर्थ है 177 करोड़ रुपये और पिछले तीन सालों में गोविंदा की नेट्वोर्थ में 30% का इजाफा हुआ है|

Govinda का घर 

गोविंदा मुंबई के एक शानदार घर में रहते हैं जिसकी प्राइज कई करोड़ रुपये है|

Govinda का कार कलेक्शन 

आपको बता दें की गोविंदा को लक्ज़री कारें रखने का बहुत शौक है| गोविंदा के पास एक रोल्स रोयस फैंटम Rolls Royace Phantom है जिसकी कीमत 3.36 करोड़ रुपये है| गोविंदा के पास एक पोर्स्चे पनामेरा Porsche Panamera जिसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये है| गोविंदा के पास एक रेंज रोवर वोग Range Rover Vogue है जिसकी प्राइज है 2.27 करोड़ रुपये है| गोविंदा के पास एक मर्सिडीज़ बेंज GLS 350 D भी है  जिसकी प्राइज है 85 लाख रुपये| गोविंदा के पास मर्सिडीज़ GLC 250D भी है जिसकी कीमत है 77 लाख रुपये|

तो ये था गोविंदा के लाइफ स्टोरी के बारे में Hindi में, अगर आप Govinda  के फैन हैं तो इस पोर्टल को सब्सक्राइब कर दें और साथ ही साथ अपने लोगों के बीच में कर दीजिये शेयर|

Govinda life Success story in hindi motivation kahani 

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *