Motivational Success Story in Hindi : Shikhar dhawan

Motivational Success Story in Hindi: Shikhar dhawan

                            शिखर धवन की सफलता की कहानी 

Shikhar Dhawan

 

          Motivational Success Story in Hindi : Shikhar dhawan

आज हम ऐसे क्रिकेट की बात करने जा रहें हैं जिसे हम गब्बर सिंह के नाम से जानते हैं और इनके बैटिंग करने का अंदाज ही कुछ ऐसा होता है वो जब भी बैटिंग करने क्रीज पर आते हैं तब गेंदबाजों की मानो शामत ही आ जाती है|
 
Motivational Success Story in Hindi, Shikhar dhawan

 

Motivational Success Story in Hindi : Shikhar dhawan

शिखर धवन के बारे में जानकार आप खुद हैरान रह जायेंगे की किस तरह इन्होने अपनी जिंदगी में इतनी मेहनत करके ये मक़ाम हासिल किया है?
 
दोस्तों आर्टिकल शुरू करने से पहले, अगर आप शिखर धवन को पसंद करते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा| आपको कुछ ऐसी बातें पता लगेंगी शिखर धवन के बारे में जिसे जानकार आपको अच्छा लगेगा चलिए लेख शुरू करते हैं|
 
दोस्तों शिखर धवन का निक नाम है – गब्बर सिंह  और जाट जी और इनका 5 दिसम्बर साल 1985 को दिल्ली इंडिया में हुआ| शिखर धवन ने अपनी स्कूलिंग St. Marks Secondry School  से पूरी की और आपको बता दें शिखर धवन ने सिर्फ बारहवीं क्लास तक ही पढ़ाई की है उसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी|
 
शिखर धवन बचपन से ही बहुत शरारती थे और इनको क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और इनकी माँ इनकी हरकतों से तंग आकर, इन्हें कमरे में लॉक कर दिया कर देती थीं लेकिन फिर भी खिड़की के रास्ते से कपड़ो से लटककर बाहर चले जाते थे क्रिकेट खेलने|
 
इनके माता पिता ने इनका क्रिकेट की तरफ लगाव देखकर इनका एडमिशन तारक मेहता के Sonnet Cricket Club में  करवा दिया जब शिखर सिर्फ बारह साल के थे और इस क्रिकेट क्लब से शिखर धवन का प्रॉपर क्रिकेट कैरियर शुरू हुआ|
 
शिखर धवन ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा था की Sonnet cricket club, इनके घर से काफी दूर होता था और इनके पास बस के पैसे नहीं होते थे तो ये पैदल चलकर जाया करते थे ट्रेनिंग क्लब तक|
 
शिखर का मानना है की आप जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको दिन रात एक करके मेहनत करनी होगी |
 

अब चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं शिखर धवन के कैरियर के बारे में  

शिखर धवन ने अपने One Day International Cricket Career की शुरुवात साल 2010 आस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी लेकिन शिखर धवन की किस्मत इतनी ख़राब थी की वो अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट हो गए| शिखर धवन के पहले मैच में खराब परफोर्मेंस को देखकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया से निकाल दिया|
 
उसके बाद शिखर धवन को दूसरा मौका मिला साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और इस मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाकर एक शानदार पारी खेली थी और यहाँ से लगने लगा था की भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा वीरेन्द्र सहवाग मिल गया|
 
दोस्तों आपको वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन में से कौन ज्यादा पसंद है , हमें नीचे कमेंट करके बताईये|
 

संघर्ष के बाद सफलता –

इसके बाद भी शिखर धवन की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आये| उस समय इंडियन क्रिकेट टीम में पहले से ही बहुत अच्छे अच्छे बैट्समैन होने के कारण, उनकी थोड़ी सी भी लूज़ परफोर्मेंस अगर किसी मैच में होती तो उनके चयनकर्ता टीम से बाहर का रास्ता दिखा देते थे लेकिन धीरे धीरे शिखर धवन ने अपनी शानदार बैटिंग से इंडियन टीम में और इंडियन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली|
 
शिखर धवन ने साल 2013 के फ़रवरी में अपना टेस्ट डेब्यू किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और शिखर धवन ने इसी टेस्ट मैच में सबसे तेज़ शतक टेस्ट डेब्यू मैच में बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया|
 

उनके द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स हैं –

 
रिकॉर्ड नंबर 1 – सबसे तेज़ शतक 187 रन सिर्फ 174 गेंद में टेस्ट डेब्यू मैच में |
 
रिकॉर्ड नंबर 2 – शुरू के 1000 रन सबसे तेज़ी से बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी|
 
रिकॉर्ड नंबर 3 – शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे साल 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में|
 
रिकॉर्ड नंबर 4 – शुरूवाती 1000, 2000 और फिर 3000 रन सबसे तेज़ गति से बनाने वाले बल्लेबाज हैं शिखर धवन|

 

अब जानते हैं शिखर धवन के फैमिली के बारे में 
 
शिखर धवन के फादर का नाम हैं महेंद्र पाल धवन हैं, शिखर धवन की माँ का नाम है सुनैना धवन|
 
शिखर धवन की बहन का नाम है श्रेष्ठा धवन| शिखर धवन की वाइफ का नाम है आयशा मुखर्जी और शिखर धवन के बेटे का नाम है जोरावर धवन |
 

इसके बाद बात कर लेते हैं शिखर धवन के इनकम की –

शिखर धवन एक टी -20 मैच के दो लाख रुपये चार्ज करते हैं, शिखर धवन टेस्ट मैच खेलने के पाँच लाख रुपये चार्ज करते हैं, शिखर धवन की एकदिवसीय मैच खेलने की फीस है 3 लाख रुपये| शिखर धवन एक आईपीएल सीजन के 4 करोड़ रुपये चार्ज करते है| 
 
शिखर धवन किसी भी ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 5.2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं|  शिखर धवन की रिटेलर फीस है 1 करोड़ रुपये|
 

इसके बाद बात कर लेते हैं साथियों शिखर धवन के नेट्वोर्थ की –

 
शिखर धवन की नेट्वोर्थ है 200 करोड़ रुपये और पिछले तीन सालों में शिखर धवन की नेट्वोर्थ में 29 % की बढ़ोत्तरी आई है|
 

अब जानते हैं शिखर धवन के घर के बारे में –

शिखर धवन वेस्ट दिल्ली में एक शानदार घर में रहतें हैं जिसकी प्राइज है 13 करोड़ रुपये|
 

अब बात करते हैं शिखर धवन के कारों के बारे में 

शिखर धवन के कारों के संग्रह की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है, शिखर धवन के पास एक BMW जिसकी कीमत है 90 लाख रुपये, शिखर धवन के पास एक जैगुआर भी है जिसकी प्राइज है 40 लाख रुपये, शिखर धवन के पास एक रोल्स रोयस भी है जिसकी प्राइज है 6 करोड़ रुपये, शिखर धवन के पास एक मर्सिडीज बेंज एस क्लास भी है जिसकी कीमत है 2 करोड़ रुपये|
 
तो ये था शिखर धवन के लाइफ स्टाइल के बारे में और अगर आप शिखर धवन के फैन हैं तो शेयर कर दें अपने दोस्तों में साझा कर दो ये बात और हमें कमेंट करके बताओ की नेक्स्ट जानकारी किस क्रिकेटर पर चाहते हैं आ ?
 
आने वाले आर्टिकल की जानकारी के लिए कृपया सब्सक्राइब कर लें ! धन्यवाद आपका…  
 

 

आपको अगर हमारा ये आर्टिकल Motivational Success Story in Hindi : Shikhar dhawan अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Motivational Success Story in Hindi : Shikhar dhawan, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, प्रेरणा मिल सके और अपनी राय, कमेंट सेक्शन में जरूर दें, और अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

अगर आपके पास Hindi भाषा में कोई Article है, किसी महान पुरुष की Success StoryMotivational ThoughtsLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका Content हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी तस्वीर और शुभनाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!
 
 
 
 
 

Amazon CEO JEFF BEZOS World Richest Person

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *