जाने माने भूतपूर्व क्रिकेटर और वर्तमान बी सी सी आई प्रेसिडेंट, सौरव गांगुली को सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड मल्टी स्पेसिअलिटी Woodland Hospital
Saurav Gaunguly को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इलाज शुरू
कोलकाता के ही वुडलैंड हॉस्पिटल में तुरंत उन्हें भर्ती करके सात डाक्टरों की टीम ने सौरव गांगुली का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया जहाँ अभी उनकी हालत को स्थिर बताया जा रहा है|
2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में काफी तेज़ दर्द हुआ, उस वक़्त वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे और सीधे उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया है|
एक बात ये है कुछ वक़्त पहले खूब चर्चा में आये थे की सौरव गांगुली को , पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया था तो उस समय कहा जा रहा था की क्या सौरव गांगुली बीजेपी ज्वाइन करेंगे ?
तब काफी खबरों में थे लेकिन अचानक फिर ये खबर आना की फिर उनको हार्ट अटैक हुआ है, हैरान करने वाला है वाकई…
दादा सौरव गांगुली Bcci President के बारे ने ऐसी खबर आना, झटका है उनके फैन्स के लिए
आशा यही है की वो ठीक होकर जल्द से जल्द वापस आएंगे|
कोलकाता वासियों के लिए वो बेहद ही पसंदीदा रहे हैं, पूरे भारत के बहुत ही पसंद किये जाये वाले इंसान हैं वो लेकिन कोलकाता के लोग बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं सौरव गांगुली को|
हमारी उम्मीद है वो जल्दी ही स्वस्थ होकर हम सब के बीच होंगे|