Motivational Speaker Nick Vujicic Life Story in Hindi

Motivational Speaker Nick Vujicic Life Story in Hindi

Hindiaup की Unbelievable Success Stories सीरीज में स्वागत है आपका, शायद आपको भी, कुदरत ने दोनों हाथ और दोनों पैर से नवाजा हो लेकिन अगर आपको ये तीन चीजें नहीं मालूम…

1- आप कौन हैं और आपकी वैल्यू क्या है ?

2- आपकी जिंदगी का लक्ष्य क्या है ?

3- अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद, आपकी किस्मत क्या होगी ?

तो आप एक बिना हाथ और पैर वाले इंसान से भी अधिक विकलांग हैं|

हम आपसे पूछते हैं की …

क्या आपने कभी सोचा है अगर किसी के पास दोनों हाथ न हो, तो क्या होगा, और अगर दोनों पैर भी न हो, तो जो जिंदगी हाथ पैर वाले जी रहें हैं, तो क्या बिन, हाथ पैरों वाला इन्सान, वैसी जिंदगी जी सकता है, शायद इसका जवाब ‘न’  ही, सही होगा|

चाहे आप के पास, दुनिया भर की दौलत या आप के पास, तमाम सुख सुविधाएं क्यों न हो, अगर आप के पास, हाथ पैर न हों, तो दुनिया भर की दौलत, वो खुशियाँ नहीं दे पाएंगी जो एक, सामान्य इंसान को मिल सकती हैं|

इसका अर्थ ये निकलता है की, शरीर से बड़ा कोई धन नहीं है, कोई सुख नहीं हैं| अगर आप शरीर से पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो आप इस दुनिया में, कुछ भी कर सकते हैं|

जरा सोचिये, अगर कुदरत, किसी इंसान के जन्म लेते ही, उसको हाथ, पैर या शरीर का कोई और अंग, देने से वंचित कर दे या किसी दुर्घटना में कोई व्यक्ति, अपने शरीर का कोई अंग गवां बैठे, तो उनमे से अधिकतर लोग, आत्महत्या का प्रयास करते हैं या कुछ लोग अपनी जिंदगी से समझौता करके, आगे की जिंदगी, गुजर बसर करते हैं और अन्दर ही अन्दर, भगवान को और अपने आपको, कोसते रहते हैं|

Motivational Story about Life Of a Disabled Man

भाईयों आज हम एक ऐसे, शख्स की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जिसने न केवल अपने आपको, ऐसी परिस्थितियों से बाहर निकाला, बल्कि शारीरिक रूप से सम्पूर्ण लोग, जिनके पास बेशुमार दौलत है लेकिन फिर भी उनके भीतर निराशा विराजमान है, दुःख ने घेर रखा है|

ऐसे लोगों को निक ने, ऐसी अंधकारमय जिंदगी से संघर्ष करके, एक नई प्रेरणा दे डाली है और सही रास्ता भी दिखाया है|

जी हाँ भाईयों, हम बात कर रहे हैं- Man without Legs and hands- Nicholas Vujicic की 

Motivational Speaker Nicholas Vujicic बायोग्राफी/ Success story

Nick Vujicic का जन्म 4 दिसंबर साल 1982 को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में हुआ था | 
 
Tetra Amelia Syndrome नाम की एक बीमारी के कारण, माँ के गर्भ में ही निक के दोनों हाथ और दोनों पैर का विकास नहीं हो सका और बिना हाथ पैर वाले बच्चे के रूप में जन्म लिया|

और जन्म के बाद से ही Nick Vujicic ने,  बिना हाथ पैर के, एक लाचार और अपाहिज जिंदगी को जिया| 

अपनी स्कूल की पढ़ाई के दौरान, निक ने शारीरिक तौर पर काफी संघर्ष किये और स्कूली बच्चों ने, Nick Vujicic का, शारीरिक रूप से विकलांग होने पर, खूब मज़ाक भी उड़ाया और इन परिस्थितियों के बीच मानसिक रूप से कोई भी बच्चा होता, पूरी तरह से टूट जाता|

Nick Vujicic के स्कूल में, निक का कोई दोस्त नहीं, हुआ करता था और अकेलेपन, तन्हाई और निराशा ने उन्हें, इस कदर तोड़ दिया की, दस वर्ष तक होते होते, Nick Vujicic ने, आत्महत्या करने का प्रयास, तक कर डाला|

जी हाँ, वो महज दस साल के ही हुए थे| जिस उम्र में कोई इंसान, दुनिया के बारे में जानने के लिए उत्सुक होता है उस उम्र तक, Nick Vujicic, दुनिया के तमाम दुःख और सितम झेल चुके थे|

लेकिन माता पिता और उनके भाई बहन के प्रेम ने, उनकी हिम्मत को टूटने से बचा लिया और उनको आत्महत्या करने से रोक दिया|

Nick Vujicic और बच्चों की तुलना में बेहद ही अलग थे क्योंकि, वो लगातार अपनी जिंदगी को जीने के लिए, लक्ष्य ढूंढते, रहा करते थे फिर उन्होंने, स्वयं पर और अपने भगवान पर, विश्वास करना आरम्भ कर दिया और अपनी जिंदगी को, एक बिल्कुल नई दिशा की ओर आगे बढ़ाया|

उन्होंने अपनी कमजोरी को ही, अब अपनी ताकत बनाने की ठान ली और सिर्फ 17 साल की उम्र तक स्वयं का एक NGO, Life without Limbs खोल डाला और उस दिन से आज तक, इस इंसान को कभी पीछे देखने का मौका, उसी कुदरत ने, कभी नहीं दिया|

Nick Vujicic, आज की दिनांक में, सम्पूर्ण दुनिया के, सबसे अच्छे प्रेरणादायक वक्ताओं में से एक, बन चुके हैं और उनका, जिंदगी के प्रति नजरिये को, समझने की क्षमता ने, लोगों की जिंदगी को, बेहद प्रभावित किया है|

महज 19 साल की उम्र में दी गई, पहली Nick Vujicic speech से लेकर, निक ने अभी तक 40 से अधिक देशों का सफ़र तय कर लिया है| एक पूरी तरह से स्वस्थ, व्यक्ति भी पानी पानी हो जायेगा, अगर वो भाई Nick Vujicic को, swimming करते हुए एक अच्छे swimmer के रूप में भी, देख सके|

वो एक अच्छे तैराक होने के साथ साथ, एक अच्छे राइटर, संगीतकार, पेंटर और एक अच्छे वक्ता हैं| वो फूटबाल भी खेलते हैं| उन्हें स्काई डाइविंग और सर्फिंग का भी बहुत शौक है|

निक जब 8 साल के थे तब उन्होंने सोचा था की, उनकी जिंदगी बहुत ही घटिया है| उनकी न ही कभी शादी हो पायेगी और न ही उन्हें कभी कोई नौकरी नसीब होगी| 

उनकी जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं है और तो और वो अपनी शादी की बात तो सोच भी नहीं सकते थे क्योंकि कौन ऐसे इंसान से शादी करेगा जो अपनी वाइफ का हाथ तक नहीं पकड़ सकेगा लेकिन बाद में उन्हें ये महसूस हुआ की, उनका ये सोचना पूरी तरह से गलत था की वो किसी काम के नहीं हैं या उनका कोई मूल्य नहीं है|

उन्होंने सोचा भले ही मेरे पास, मेरी वाइफ का हाथ पकड़ने के लिए हाथ न होगा परन्तु सही समय आने पर, मैं उसका दिल संभाल सकूँगा और उसके दिल को संभालने के लिए, मुझे हाथों की आवश्यकता नहीं होगी|

आज निक न केवल शादी शुदा इंसान हैं  बल्कि उनको कुदरत, आज बच्चों से भी नवाजा है| 

Nick Vujicic की wife हैं, Kanae Miyahara और Nick Vujicic Family में, आज चार बच्चे भी हैं| 

आज पूरा परिवार बड़ी ख़ुशी से, दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया स्थित,  Nick Vujicic House में रह रहा है |

Nick Vujicic Quotes

निक कहते हैं, उम्मीद खोना हाथ पैर खोने से कहीं अधिक बुरा है| जिंदगी में मिली प्रत्येक चीज को, खुले मन से स्वीकार कर लेना चाहिए फिर चाहे वो कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो क्योंकि मुश्किलें ही वह सीढ़ियाँ, जिसके ऊपर चलकर ही हमें, अपनी जिंदगी में कामयाबी और खुशियाँ मिलेगी, रोते रोते नहीं चढ़ना है|

मैं आपको इस महत्वपूर्ण बात को स्वीकार करने के लिए बोलूं तो हो सकता अभी आपको, कोई मार्ग न दिखाई पड़े लेकिन इसका अर्थ बिल्कुल, ये नहीं होगा की, वहाँ कोई रास्त्ता मौजूद नहीं|

रास्ता वहीँ, आपसे होकर ही, निकल रहा है बस अपने उम्मीद के दीपक को बुझने मत देना, रास्ता आपको अवश्य दिखाई देगा| 

बस चढ़ते रहना|

निक वुजिसिक पूरे विश्व के Top Motivational Speakers में से एक हैं| 

आपको ये International Inspirational Life Coach Nick Vujicic की motivation kahani in hindi कैसी लगी? 

कमेंट में जरूर बताने की कृपा करें और इस कहानी को, अधिक से अधिक लोगों के बीच, शेयर भी कर दें अभी के अभी ताकि औरों को भी, जबरदस्त प्रेरणा मिल सके|

धन्यवाद, सोचना भी खुशमिजाजी में …..थैंक्यू 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *