What is Affiliate Marketing Jobs Business in Hindi Meaning
हिंदी में जाने,क्या है ऐफिलियट मार्केटिंग ?
What is Affiliate Marketing jobs in Hindi?
ये जमाना इन्टरनेट का जमाना है| आज के दिनों में, इन्टरनेट की मदद से लाखों लोग न जाने कितने रुपये कमा डाल रहें हैं| बहुत से लोग, आज भी इस बात से अन्जान है की इन्टरनेट पर काम करके बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है | इन्टरनेट से कमाई के जरियों में, Affiliate Marketing एक बहुत ही बेहतर तरीका है|
Affiliate marketing hota kya hai? Affiliate Marketing Kaise kiya jata hai? सब कुछ जानेंगे आज आप !
Online Earn Money के 13 तरीको के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं|आज हम आपको बतायेंगे की What is Online Affiliate Marketing?
What is Affiliate income?
कैसे Affiliate marketing jobs Services के इस्तेमाल से, रोजाना अपने हिसाब से काम करके, एक बड़ी कमाई का साधन तैयार किया जा सकता ? किस सिद्धांत पर काम करती है Affiliate marketing ?
Benefits of Online Marketing
आज benefits ही कहेंगे की Online Shoping की डिमांड बढ़ चुकी है| हर कम्पनी अपने सामान को, आज इन्टरनेट के माध्यम से बेच रही है| ऑनलाइन शॉपिंग, इन्टरनेट की एक ट्रेंडिंग सर्विस बन चुकी है| लोग ऑनलाइन सामान खरीदने में रूचि ले रहें हैं |
इसकी वजह है की ऑनलाइन Shoping में सामान की कीमत, ऑफलाइन मार्केट से कम होती है|
ग्राहक को विकल्प भी ऑफलाइन से ज्यादा मिल जाते हैं|
अगर आप भी Affiliate marketing से लम्बे समय के लिए अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल Affiliate program meaning in hindi को पूरा पढ़िएगा|
Affiliate Marketing का क्या मतलब है ?
What Exactly is Affiliate Online Marketing?
एफिलिएट मार्केटिंग, इन्टरनेट पर की जाने वाली एक तरह की मार्केटिंग है| ऑनलाइन किसी भी तरह का सामान बेचने वाली कंपनियां, आज सभी के लिए अपना Affiliate Business Program मुहैया करा रही हैं|
What is an affiliate?
इनके Affiliate Program को ज्वाइन करके बेहतरीन शानदार कम्पनी के आप एसोसिएट बन जायेंगे|
What is meant by affiliate marketing?
इन कंपनियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बिकवाने से, कोई भी व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है| जब कोई व्यक्ति इनके सामान को Online shoping करवाता है, तो उसके बदले ये कंपनियां, उस व्यक्ति को कमीशन देती है|
व्यक्ति को मिलने वाला कमीशन, कम्पनी के प्रोडक्ट पर निर्भर करता| अलग अलग प्रोडक्ट्स पर अलग अलग कमीशन निर्धारित होता है|
जब भी आप किसी भी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं, तो कम्पनी आपके लिए एक यूनिक ID बनाकर देती है| इसी ID से तय होता है की आपके माध्यम से कितनी खरीददारी हुई है|
What is an Affiliate Link?
जिस भी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम को आपने ज्वाइन किया है, उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हर एक सामान के लिए, एक विशेष लिंक (Affiliate link) , बैनर आपको मिलता है|
Affiliate marketing kaise kiya jata hai
जिसे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल करके, उस सामान को बेचने में, कम्पनी की मदद करते है और अपना भी भला करते हो|
Affiliate Marketing के पीछे का क्या सिद्धांत है, कैसे काम करती है ये ?
Affiliate Marketing What is It?
सबसे पहले ये जानना बेहद अहम् है की ये किस प्रिंसिपल पर कार्य करती है?
Refer & Earn, जी हाँ, अगर कोई कम्पनी अपने प्रोडक्ट की Sale बढ़ाना चाहती है तो कंपनी को प्रोडक्ट प्रमोशन पर काम करना होता है| और इसी कारण से कम्पनी एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करती है|
उनके प्रोग्राम से जुड़ने वाले हर एक व्यक्ति को, हर एक सेल पर कंपनी कुछ कमीशन देना शुरू करती है| इस मिलने वाले कमीशन के कारण, कंपनी को लाखो एफिलिएट मिल जाते|
और बहुत ही बढ़िया ढंग से कम्पनी के प्रोडक्ट का प्रचार शुरू हो जाता है| अब प्रोडक्ट ढेर सारे लोगों तक पहुँचने लगता है|इससे कम्पनी की सेल तो बढती ही है, उनसे जुड़ने वाले Affiliates का भी मुनाफा होने लगता है|
Affiliate Marketing, Refer & Earn के सिद्धांत पर काम करती है, इन्टरनेट पर|
Some Important Words used in Affiliate Marketing
What is a affiliate marketer
Affiliates Associates- ये शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल में लाया जाया जाता है जो Affiliate program को ज्वाइन करते हैं| कोई भी व्यक्ति फ्री में एफिलिएट बन सकता हैऔर कमीशन ले सकता है, हर एक खरीददारी पर|
Affiliate marketplace – कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके अन्दर ढेर सारी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध रहते हैं| ऐसी कंपनियों के लिए Affiliate marketplace शब्द का प्रयोग किया जाता है|
What does an affiliate marketer do
एफिलिएट ID– जब कोई इंसान किसी कम्पनी के एफिलियेट प्रोग्रामकोई ज्वाइन करता है तो, उसे कम्पन एक विशेष ID देती है| इसी Id को Affiliate Id कहते हैं|
और इसी Id की बदौलत, कम्पनी आपकी सेल्स के रिकॉर्ड को ट्रैक करती है| आपके लिंक से कब कब और कितनी खरीददारी हुई, इसी के जरिये कम्पनी को पता चलता है|
Affiliate Link– ये ही वो लिंक होता है, जो प्रोडक्ट कम्पनी, अपने Specific प्रोडक्ट के Promotion के लिए, अपने Specific Affiliates को प्रदान करती है| हर प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अलग होता है|
इन्ही लिंक के जरिये, Affiliates की ऑडियंस, कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचती है, जहाँ पर वो सामान को ऑनलाइन खरीद सकती है|
अब सबसे बड़ा प्रश्न उठता है की Affiliate link इस्तेमाल कैसे किया जाये ?
Blogging ब्लॉगिंग
Affiliate link को इस्तेमाल करने सबसे बढ़िया ढंग, अपनी वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल करना| कोई भी वेबसाइट ओनर, किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर, प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकता है|
अगर आपके पास अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो जल्द से जल्द आप, अपना एक ब्लॉग बनाये| आप अपने ब्लॉग पर एक से अधिक प्रोडक्ट को एक साथ, एक ही पेज पर Add कर सकते हैं|
हमेशा आपको अपने ब्लॉग पर, अपने कंटेंट या Niche से सम्बंधित, प्रोडक्ट को ही जोड़ना चाहिए| इससे सामान को खरीदने की सम्भावना, आपके विजिटर द्वारा बढ़ जाती है|
आप अपने ब्लॉग पर, किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर उसका रिव्यु लिख सकते हैं| और अपने अपने विजिटर को उस सामान को खरीदने के लिए Recommend कर सकते हैं| ताकि आपकी भी Affiliate Income की शुरुवात हो सके|
इसके लिए वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी होना चाहिए|ये ट्रैफिक यानि लोग कम से कम 5000 लोगों की डेली विजिट आपकी वेबसाइट पर होना चाहिए| लोग ज्यादा आएंगे आपकी वेबसाइट पर तो ये ये मुनाफा बहुत बड़ा हो सकता है|
अगर आपकी वेबसाइट पर Google adsense की Ads चल रही है तो आप इसके साथ ही साथ Affiliate Marketing भी अपनी वेबसाइट से कर सकते हैं| आपको बस अपनी वेबसाइट के डिस्क्लेमर में ये बताना होता है की, इस वेबसाइट पर कुछ एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं| Affiliate Closure Page बनाना होता है|
Youtube
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए, दूसरा जो मुफ्त माध्यम है वो है –Youtube.
जी हाँ, Affiliate Marketing के लिए आप अपना एक Youtube चैनल बना सकते हैं| जोकि बिलकुल फ्री है सभी के लिए|
जिस भी सामान का आपको एफिलिएट करना है, उसका विडियो बनाकर अपने Youtube चैनल पर डाल दें|प्रोडक्ट का Affiliate link, Youtube video के Discription बॉक्स में डाल दें|
आज Youtube पर विडियो देखने वालों की संख्या में, काफी इजाफा हुआ है| ऐसा करके आप एक बढ़िया इनकम, Affiliate Marketing Business Services से कर सकते हैं|
Facebook page/ Facebook Group
जिन लोगों के पास न तो कोई वेबसाइट है न ही कोई Youtube चैनल है| वो लोग भी बेहिचक इस Affiliate Marketing का लाभ उठा सकते हैं|
कई तरीके हैं- आप अपना कोई फेसबुक पेज बना सकते हैं, फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं| जी हाँ ये सारे मुफ्त तरीके हैं जहाँ से आप अपने Affilite link का प्रमोशन कर सकते हैं और एक अच्छी खासी रकम के मालिक बन सकते हैं|
Pinterest
ये एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफ़ॉर्म है एफिलिएट मार्केटिंग के लिए| Pinterest पर प्रोफाइल बनाकर, बिलकुल मुफ्त में आप अपने Affiliate link का प्रमोशन कर सकते हैं|
पिंतेरेस्ट पर एक बहुत ही बड़ी ऑडियंस का स्रोत है जहाँ से आप रोजाना काम करके यानि अपने Affiliate link को प्रमोट करके, Affiliate marketing से एक बहुत ही, अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं|
Google Sites
अगर अभी तक आपके पास अपनी कोई वेबसाइट नहीं है तो निराश होने की बिलकुल जरुरत नहीं है|
Google कम्पनी आपको फ्री में वेबसाइट बनाने का मौका दे रही है| जहाँ से आप अपने Affiliate link को प्रमोट कर सकते हो| और एक प्रोफेशनल Affiliate marketing कर सकते हो| अन्य वेबसाइट की तुलना में, google साइट्स rank भी जल्दी होती है गूगल सर्च में|
Google sites में अगर आप प्रैक्टिस करोगे तो बहुत ही अच्छी वेबसाइट बनाने में कामयाब हो जाओगे| और फिर वहां से आप अपने, एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करके, महीने की अच्छी सेल निकाल सकते हो|
Medium
जिनके पास अपना ब्लॉग नहीं है, अपनी वेबसाइट नहीं वो Medium पर अपना अकाउंट बनाकर, वहां से भी Affiliate Marketing बहुत ही आसानी से कर सकते है|
Mediumपर भी अकाउंट बनाना पूरी तरह फ्री है| Medium एक Highest Ranked Website हैं जिस पर लिखे गए आर्टिकल, गूगल सर्च में भी बहुत जल्द स्थान पा जाते हैं|
यहाँ पर भी आपको थोड़ा ध्यान ये देना होता है की Affiliate Disclaimer जरूर देना होता है की आपके आर्टिकल में कुछ Affiliate link मौजूद हैं और किसी भी सेल पर आपको थोड़ा कमीशन मिलता है|
अगर आपको ये पता करना हैं, कौन सी कंपनी है जो अपना affiliate program लोगों के लिए उपलब्ध करा रही है| इसके लिए google में जाओ और टाइप करो – उस कम्पनी का नाम + affiliate program. सर्च करिए, अगर कम्पनी का affiliate program होगा तो आ जायेगा|
फिर आप उस लिंक पर जाकर, कम्पनी की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे| फिर उसी साईट पर, niche फूटर सेक्शन में अक्सर affiliate पेज होता है|
Affiliate page पर पहुँचने के बाद, आप को अपने बारे में कुछ रियल जानकारी देकर, रजिस्ट्रेशन कर लेना होता|
फॉर्म सबमिशन के बाद, कम्पनी आपके एप्लीकेशन को रिव्यु करती है| और 1 -2 दिन के बाद वो कम्पनी आपको, अपने एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्रूवल दे देती है| और आप अब उस कम्पनी के प्रोडक्ट को, अपने affiliate लिंक के जरिये प्रमोट कर सकते हैं|
उस कम्पनी के एफिलिएट लिंक प्रमोशन के लिए, क्या क्या policies है| आप कम्पनी की वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| कम्पनी की एडवरटाइजिंग पालिसी को पढ़कर, आपको आगे बढ़ना है|
अब, एफिलिएट लिंक को प्रमोट करने के जो जो बेहतरीन तरीके आप अपना सकते हैं, अपनाईये| एफिलिएट मार्केटिंग के कई बेहतरीन तरीके हमने आपको बताएं हैं|
Affiliate Marketing के लिए अपनी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल, सबसे उचित तरीका
What is a affiliate marketer?
अपने यूनिक एफिलिएट लिंक को लेने के बाद, आपका काम है, उसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना लोगों के साथ, इन्टरनेट पर, आपकी अपनी प्रॉपर्टी के साथ|
इन्टरनेट प्रॉपर्टी का अर्थ – आपकी वेबसाइट, आपका Youtube चैनल, आपका फेसबुक ग्रुप इत्यादि|
अगर आपके पास, अच्छी ऑडियंस है मीन्स आपके आपकी इन्टरनेट प्रॉपर्टी पर विजिटर की संख्या ज्यादा है| तो एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता से आप, कितना कमा सकते हैं?
इसका अभी आपको अंदाजा नहीं होगा| लोग महीने का लाखो, करोड़ो कमा रहे हैं|
बस इस काम को आप, बहुत अच्छे से करना होगा, मीन्स एकदम पालिसी के हिसाब से सटीक| कम्पनी की पालिसी को इग्नोर करेंगे, तो इसका खामियाजा, आप उनके एसोसिएट प्रोग्राम से बाहर से भी हो सकते हो तो ऐसा बिलकुल न करें|
Affiliate Marketing कौन कर सकता है ? Benefits of Affiliate Marketing
Affiliate marketing hindi meaning
इस Affiliate marketing jobs Services business Program के साथ, कोई भी व्यक्ति, बढ़िया पैसे कमा सकता है| आप आप एक इन्टरनेट यूजर है, तो आप बड़ी ही आसानी से, इस काम को कर सकते हैं|
Affiliate marketing in hindi meaning
Affiliate Marketing का मतलब, काम आपको यहाँ भी करना होगा, इन्टरनेट पर| फ़र्क सिर्फ इतना है, यहाँ पर आपकी इच्छा चलेगी|
काम कब करना है?
किस प्रोडक्ट को चुनना है ?
किस केटेगरी में वेबसाइट बनानी है ?
कंसिस्टेंसी कहीं भी जरुरी है और यहाँ भी जरुरी| पहले दिन से यहाँ जरुरी नहीं है, की आप करोड़ो में खेलोगे| लेकिन हाँ धैर्य और लगन होगी तो कुछ दिन बाद जरूर खेलोगे|
यहाँ की इनकम, आपकी Passive Income होती है|
काम एक बार करोगे, पैसे हर दम आयेंगे| लिस्टिंग एक बार करनी है आपको, रिव्यु कंटेंट एक बार देना है आपको|
वो लाइफ टाइम इन्टरनेट पर उपलब्ध हो जायेगा| रही बात जानकारी, जब आप काम शुरू करोगे तो समय के साथ वो बढ़ती जाएगी और आप आगे बढ़ोगे|
यहाँ Affiliate program या एफिलिएट मार्केट प्लेस ज्वाइन करने की कोई सीमा नहीं है| आप कितनी भी इन्टरनेट प्रॉपर्टी बना सकते हो| एक से अधिक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके, भी काम किया जा सकता है|
आप फिजिकल प्रोडक्ट के साथ साथ, डिजिटल प्रोडक्ट का भी एफिलिएट प्रमोशन कर सकते हैं| जिसका कमीशन बहुत कम समय में मिल जाता है| कई डिजिटल प्रोडक्ट की भी कम्पनी है जो अपने डिजिटल प्रोडक्ट का एफिलिएट प्रोग्राम चला रही हैं| जैसे Digistore24
Best Affiliate Program services Company
आज ऑनलाइन मार्केट प्लेस में ऐसी कई कंपनियां हैं जो अपना Affiliate Program रन कर रही हैं| इनमे से कुछ बेहतरीन कंपनियां हम आपके सामने रख रहें है| इनके साथ अपनी शुरुवात कर सकते हैं-
दोस्तों आज हमने आपको बताया Affiliate marketing in hindi आर्टिकल में, ये what is affiliate marketing in hindi क्या होती है? ये कैसे काम करती है ? benefit of affiliate marketing
और कौन कर सकता है ये ?
Affiliate marketing business एफिलिएट मार्केटिंग के कौन कौन से बेहतर तरीके का इस्तेमाल आप कर सकते हैं ?
कुछ बेहतरीन Affiliate program चलाने वाली कंपनियों के बारे में, जिनके साथ आप अपने इस काम में आगे बढ़ सकते हैं|
अगर आपको हमारे द्वारा ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके इसे लोगों के बीच शेयर करे जिससे की और लोग Affiliate marketing के बारे में, हिंदी में जान सके| और इसके साथ अच्छी ऑनलाइन इनकम कर सकें|
धन्यवाद आप सभी का, अंत तक बने रहने के लिए| अगर आपको Affiliate marketing in hindi के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में बेहिचक पूँछ सकते है| हमारी टीम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का समाधान करेगी|