Mahesh babu’s Life Success Story in Hindi

Mahesh babu Success Story in Hindi 

दोस्तों तेलगु फिल्मो के सबसे, प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक, Mahesh babu को आज हर कोई जानता है| महेश बाबू, उन अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने दक्षिण भारत की फिल्मो को, पूरे भारतवर्ष में पोपुलर किया| महेश बाबू एक सुपर स्टार हीरो होने के साथ साथ, फिल्म निर्माता और समाजसेवी भी हैं|

फिल्मो में अपार सफलता, Mahesh babu ने अपने दम पर प्राप्त किया है| एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुवात करने के बाद, आज वो साउथ फिल्मो के सबसे पसंदीदा एक्टर बन चुके हैं| आज के इस आर्टिकल में हम, Mahesh babu’s Life Success story

 के बारे में जानेंगे|

Mahesh babu biography/Success story 

Mahesh babu birthday 9 अगस्त, साल 1975 में , महेश बाबू का जन्म, तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था| इनका Real name mahesh Ghattamaneni है| इन्हें कई उपनामों से भी जाना जाता है – नवताराम सुपरस्टार, नानी और प्रिन्स

इनके पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जोकि तेलगु फिल्मो में, स्वयं भी एक एक्टर हुआ करते थे| इनके पिताजी ने भी करीबन 350 से अधिक फिल्मो में, अभिनय किया है|

Maheshbabu की mother का नाम इंदिरा देवी है| फिल्म निर्माता और मशहूर अभिनेत्री विजया निर्मला, महेश बाबू की सौतेली माँ है|  mahesh babu brother सुपर स्टार महेश बाबू के दो भाई और तीन बहने भी हैं|

महेश बाबू ने अपने पिता को एक्टिंग करता देख, शुरुवात से ही इनके दिल में भी एक्टिंग का शौक उतर गया|

इसे भी पढ़ें – >  ए आर रहमान की सफलता की कहानी 

Mahesh Babu Edacation महेश बाबू की शिक्षा

बचपन से Mahesh babu ने, अपनी पढ़ाई लिखाई भी, बहुत अच्छे ढंग से पूरी की| St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondry School से, उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा ग्रहण की|

महेश बाबू के कॉलेज की पढ़ाई, चेन्नई के ही लोयोला कॉलेज से पूरी हुई| इनको बचपन से ही, क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक हुआ करता था| चेन्नई शहर के VGP Golden beach पर, Mahesh babu अक्सर क्रिकेट खेलने पहुँच जाया करते थे|

इनके पिताजी (Mahesh babu father) उस समय के एक सफल अभिनेता हुआ करते थे और अधिकतर समय अपनी फिल्मो की शूटिंग में ही, व्यस्त रहा करते थे| यही वजह थी की उन्हें, अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मौका, बहुत ही कम मिला करता था|

उनकी कोशिश रहती थी की, हफ्ते में एक दिन, उनकी शूटिंग beach पर हो जिसके कारण वो कुछ वक़्त अपने बेटे के साथ भी व्यतीत कर सकें|

उनके पिताजी जी हमेशा से, ये चाहते थे की लोग ये न समझ सके की महेश बाबू उनके बेटे हैं| कृष्णा बिलकुल भी ये नहीं चाहते थे की, एक एक्टर का बेटा होने की वजह से, उन्हें कुछ विशेष वरीयता मिले|

अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद, Mahesh babu की मुलाकात, एल सत्यानन्द नाम के डायरेक्टर से हुई| फिर उन्होंने सत्यानन्द के ही, एक्टिंग संस्थान से, विशाखापत्तनम से एक्टिंग की भी पढ़ाई पूरी की, इसके लिए उन्होंने चार महीने दिए|

सच तो ये था की महेश बाबू को, तेलगु फिल्मो में काम, उनके पिता की बदौलत ही मिल जाता लेकिन Mahesh babu अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर ही सफलता चाहते थे|

इसे भी पढ़े -> तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेथुपति की सक्सेस स्टोरी 

महेश बाबू का कैरियर / Mahesh babu’s Career

शुरुवात में महेश बाबू को भी, कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा|  जैसे की तेलगु फिल्मो में काम करने के लिए तेलगु भाषा को लिखना और पढ़ना तो जरुरी है| चेन्नई में रहने के बावजूद, Mahesh babu  को तेलगु भाषा में लिखना और पढ़ना नहीं आता था| और होता ये था की किसी भी शूट को करने के बाद, उन्हें, अपने डायलाग को दोबारा डब करना पड़ता था|

धीरे धीरे प्रैक्टिस करने के बाद, समय के साथ उनकी ये समस्या, छू मंतर हो गई| इसके बाद वो तेलगू फिल्मो में, धमाल मचाने के लिए, पूरी तरह से तैयार हो चुके थे| Mahesh babu’s Life Success अब शुरू हो चुकी थी|

Mahesh Babu Debut as a child artist

महेश बाबू के अभिनय की शुरुवात, बचपन से ही शुरू गई थी| उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर, महज चार साल की उम्र में ही, Needa नाम की एक फिल्म से, अपना डेब्यू किया था| इसके साथ ही वो आठ और फिल्मो में, एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किये|

1-need 1979

2- Poratam 1983

3- Shankaravan 1987

4- Bazaru Rowdy 1988

5-Mugguru Kodukulu 1988

6- Gudachari 117  1989

7- Koduku Diddina Kaapuram 1989

8-Anna Thammudu 1990

8- balachandrudu  1990

इसे भी पढ़ें-> अमिताभ बच्चन की सफलता की कहानी 

महेश बाबू के कैरियर में लीड रोल की शुरुवात

एक मुख्य अभिनेता के तौर पर, Mahesh babu को काम मिला साल 1999 से| जब उन्होंने प्रिटी जिंटा के साथ, Rajakumarudu फिल्म में काम किया था| सबसे बड़ी बात, एक मुख्य अभिनेता के तौर पर की गई, Mahesh babu की ये फिल्म, दर्शकों को खूब पसंद आई|

इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय की वजह से, महेश बाबू को Best Male Debut के लिए ‘नंदी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया| लम्बी दूरी की सफलता, किसी को भी बड़ी आसानी से प्राप्त नहीं होती| यही बात महेश बाबू के उपर भी लागू हुई|

Rajakumarudu फिल्म की सफलता के बाद, Mahesh babu की कई फिल्मे, फ्लॉप होती रही| इस वजह से उनका कैरियर भी, असफल जैसा लगने लगा था|चार सालों तक कड़े संघर्ष के बाद, साल 2003 में उनकी फिल्म Okaddu आई| ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी, हिट फिल्म साबित हुई|फिल्म में Mahesh babu की भूमिका, एक नौजवान कबड्डी खिलाड़ी की थी|

और इसकी सफलता के कारण, एक बार फिर महेश बाबू को बेस्ट तेलगु एक्टर के लिए, ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ से नवाजा गया| इसके बाद आगे चलकर, इस अभिनेता ने, बहुत सारी फिल्मो में, अपने दमदार का जलवा दिखाया| अब उनके द्वारा की जाने वाली फिल्मो की लिस्ट, काफी लम्बी हो चुकी है|

साल 2005 में आई उनकी फिल्म athadu ने, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमाई का रिकॉर्ड बना डाला|

इसे भी पढ़ें -> टीवी एक्ट्रेस हेली शाह ली लाइफ स्टोरी 

महेश बाबू को मिलने वाले अवार्ड- 

महेश बाबू को अब तक सात बार, नंदी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं |

पांच फिल्मफेयर अवार्ड

तीन Cinemaa अवार्ड

तीन बार दक्षिण भारतीय इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड

इंटरनेशनल भारतीय फिल्म अकैडमी अवार्ड्स

हैदराबाद टाइम्स फिल्म अवार्ड

वामसी फिल्म अवार्ड

टीवी 9 नेशनल फिल्म अवार्ड

फ़ोर्ब्स इंडिया ने साल 2012 में, टॉप 100 सेलेब्रिटियों की सूची में महेश बाबू को 31 वां स्थान दे डाला था |

सुपर स्टार महेश बाबू की पर्सनल लाइफ

Mahesh babu की पर्सनल लाइफ की अब बात करते हैं| यहाँ पर मुख्य बात ये है की, महेश बाबू की लाइफ में, सिर्फ एक लड़की का आना हुआ और सालों के अफेयर के बाद, उसी के साथ इन्होने शादी भी कर ली| वो कोई और नहीं बल्कि एक खूबसूरत अभिनेत्री, नम्रता शिरोडकर mahesh babu wife हैं|

Mahesh babu ने नम्रता शिरोडकर को, अपनी जीवनसंगिनी बनाया| महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी 10 फ़रवरी साल 2005 को हुई थी| नम्रता शिरोडकर से शादी करने के लिए, महेश बाबू को अपने माता पिता को, राजी करने में, कुछ वक़्त लग गया था|

और आखिर में उनके माता पिता, नम्रता शिरोडकर से शादी के लिए, Mahesh babu को मंजूरी दे दी थी| नम्रता शिरोडकर की उम्र, महेश बाबू से तक़रीबन, ढाई साल अधिक है|

इन दोनों के दो बच्चे भी है  इनके बेटे का नाम गौतम कृष्णा और बेटी का नाम सितारा कृष्णा है| Mahesh babu की height 6 फीट 2 इंच हैं|

इसे भी पढ़ें -> सोनू सूद के संघर्ष और सफलता की कहानी 

More Info on Mahesh Babu

Mahesh babu अब एक प्रोडूसर भी बन चुके हैं और उनकी स्वयं की, एक प्रोडक्शन कम्पनी भी है| जिसे उन्होंने G. Mahesh Babu Entertainment Private limited नाम दिया है|

इस सुपर स्टार को, बॉलीवुड प्रिंस के नाम से लोग जानते हैं| Mahesh babu एक सफल व्यक्तित्व होने के साथ साथ, बहुत सुलझे हुए इंसान भी हैं| बचपन में, जब फिल्मे देखने की बात आती थी, तो महेश को सिर्फ, अपने माँ बाप की फिल्मो को देखना ही पसंद था| 

आज Mahesh babu की लोकप्रियता और आय इस कदर बढ़ चुकी है की इन्होने, कई नामचीन कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है|

खाने में बिरयानी महेश बाबू को खूब रास आती है| किताब पढ़ने के शौक़ीन महेश बाबू को, विडियो गेम्स में रूचि के साथ, जागिंग करना बहुत पसंद है|

निष्कर्ष

Mahesh babu’s Life Success Story in Hindi में महेश बाबू के बारे में इतना कुछ जानकार, आपको जरुर अच्छा लगा होगा| अगर आप महेश बाबू के फैन हैं तो उनकी इस स्टोरी को, अधिक से अधिक लोगों के बीच शेयर कर दें ताकि Mahesh babu’s Life Success Story in Hindi औरों तक भी  पहुँच सके| आपका अमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत आभार|


Buy Now -> OnePlus 9R 5G (Carbon Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *