Motivational Success Story in Hindi-Sylvester Stallone

Motivational Life Story in Hindi/ Struggle and Success Story

आज की motivational story in hindi for success पढ़कर आपको बहुत अधिक पॉजिटिव एनर्जी मिलने वाली है|

थोड़ा सोचिये अगर किसी की तकदीर बहुत ही ज्यादा खराब हो| वो चाहे कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन एक के बाद एक असफलता, उसे मिलती ही रहे| एक काम अच्छा हो और सौ काम खराब हो जाए| ऐसा कभी किसी के साथ होता है क्या ?

जी बिलकुल होता है, इससे भी बुरा होता है और ऐसे लोग भी अपनी जिंदगी में इतने Successful

होते हैं की एक दिन, पूरी दुनिया उनको जानती है|पूरी दुनिया उनको पहचानती है| उनको अपना आइडियल बना लेती है, फ़ॉलो करती है|

आज आपके साथ एक ऐसी ही motivational story in hindi में शेयर करने जा रहें हैं जिसको पढ़कर आपको जरूर लगेगा की किसी का भाग्य इतना बुरा कैसे हो सकता है? आपको अपनी समस्याएं, अपनी दिक्कतें और अपनी फेलियर बहुत छोटी लगने लगेंगी|

आईये फिर शुरू करते हैं आज की Motivational Success story in Hindi, शुरुवात करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, अगर आप इस Motivational website पर नए हैं तो अपनी मेल ID से, इसे सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा क्योंकि यहाँ पर आपके लिए नेशनल, इंटरनेशनल स्ट्रगल Success Story in hindi में, हम बताते रहते हैं|

हॉलीवुड के प्रसिद्द सुपरस्टार Sylvester Stallone Life Success Story है ये|

Sylvester Stallone Biography a Motivational story

motivational success story in hindi sylvester stallone6 जुलाई 1946 को उनका जन्म होता है| धरती पर जन्म लेते ही उनकी जिंदगी में मुसीबतें शुरू हो जाती हैं| जैसे की समस्याएं इंतज़ार ही कर रही थीं की आजा भाई तेरा ही इंतजार था| उनके जन्म के समय, डिलीवरी में भी कुछ दिक्कतें आ गईं थी और उसकी वजह से उनका आधा चेहरा, पैरालिसिस का शिकार हो जाता है| बेहद ही inspirational story hindi है ये|

अभी तो दुनिया में आना ही हुआ था की और सबसे बड़ी समस्या की, आधा चेहरा लकवे से ख़राब हो गया| जिसका प्रभाव आज भी आप देख पाएंगे अगर उनके चेहरे को ध्यान से देखें| थोड़े बड़े हुए माँ बाप के बीच तलाक हो गया और इसकी वजह से, इस छोटे से बच्चे Sylvester Stallone का संघर्ष और बढ़ जाता है| उन्हें न तो ठीक से माँ का प्यार मिल पाया और न ठीक से बाप का प्यार मिल पाया|

इन सब वजहों से ये बच्चा, मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब हो गया| पढ़ाई में भी उनका फोकस नहीं हो पा रहा था| काफी स्कूलों से उन्हें निकाल दिया गया| आगे चलकर उस बच्चे ने, अपनी पढ़ाई ही छोड़ दिया, डिग्री पूरी होने से पहले ही|

उसके बाद उन्होंने ये तय किया की वो अपना कैरियर एक्टिंग करके बनायेंगे| एक एक्टर बनेंगे और उसके बाद वो पहुँच गए न्यूयॉर्क अपना सपना पूरा करने के लिए| यहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया, लोगों से मिलना शुरू किया| वही स्ट्रगल वाली जिंदगी, प्रोडक्शन ऑफिस जाना, लाइन में खड़े रहना, लोगों को अपनी प्रोफाइल दिखाना, ये सब चलता रहा|काफी धक्के खाए लेकिन कुछ खास परिणाम हाथ नहीं लगे|

एक्टिंग और स्किप्ट राइटिंग का सपना लेकर करते रहे संघर्ष 

best inspirational story in hindi – Sylvester Stallone स्क्रिप्ट भी लिखने लगे| उन्होंने सोचा की अगर एक्टिंग के दम पर नहीं हो रहा कुछ तो, अगर स्किप्ट से कहीं कुछ हो जाए| बहुत सारी स्क्रिप्ट लिखी, प्रोडूसर को दिखाया लेकिन किसी को उनका काम पसंद नहीं आया| हर जगह से, अस्वीकृति मिलती रही, एक्टिंग में भी और राइटिंग में भी| 

काफी सालों के बाद 1970 और 1975 के बीच उन्हें छोटे छोटे रोल मिलना शुरू हुए लेकिन ऐसे रोल्स जो कभी परदे पर दिखाई नहीं देते थे| Sylvester Stallone को कोई फायदा नहीं हो रहा था, पैसे भी ठीक से नहीं मिल रहे थे और कैरियर में भी ग्रोथ नहीं हो रहा था|

सिलवेस्टर स्टैलोन की प्रेरणादायक सफलता की कहानी
Sylvester Stallone image

फिर भी ये सारे काम उन्होंने चार पांच साल किया क्योंकि कोई विकल्प नहीं था| आर्थिक रूप से धीरे धीरे टूट रहे थे| जिंदगी जीने के लिए कुछ तो करना जरूरी था| और इस उम्मीद के साथ कभी तो मुझे सेंटर में आने का अवसर मिलेगा| लोग मुझे देखेंगे, मुझे लीड रोल में काम मिलेगा|

motivational story in hindi – उसी दौरान उन्होंने शादी भी कर ली और शादी के बाद जिम्मेदारियां और बेशक बढ़ गईं| उन्होंने और मेहनत करना शुरू करना दिया लेकिन जिंदगी जैसे रूठकर बैठी थी – यार तू कुछ भी कर ले सफलता तो तुझे नहीं मिलेगी तो नहीं मिलेगी|

जैसे जैसे वक़्त बीतता जा रहा था Sylvester Stallone आर्थिक रूप से टूटते जा रहे थे| क्योंकि कहीं से भी ठीक से पैसा नहीं आ रहा था| ऐसा वक़्त आ गया की खाने के लिए भी जेब में पैसे नहीं होते थे| परिवार को दो टाइम का खाना भी ठीक नहीं खिला पा रहे थे लेकिन Sylvester Stallone लड़ते रहे|

 वीबी के जेवर तक को बेचना पड़ा 

motivational story in hindi- इतने फेलियर जब किसी इंसान को मिलते हैं तो वो टूटता है, वो कितना भी मजबूत हो, रहेगा तो इंसान ही न| Sylvester Stallone ने बहुत मेहनत की, पर एक वक़्त ऐसा भी आया की वो पैसों के लिए मजबूर होकर, खाने के इंतजाम के लिए, अपनी वाइफ के जेवर चुरा लिए और उन्हें बाजार जाकर बेच दिया|

 

जरा सोचिये की क्या परिस्थितियाँ रही होंगी? अंदाजा लगा लीजिये| और इतना होने के बाद भी, समय ने तो कह दिया था मानो उनके लिए, मैं तो नहीं बदलूँगा| ऐसे भी दिन आ गए थे की उन्हें तीन दिन, न्यूयॉर्क के बस स्टेशन पर सोना पड़ा| उनके पास एक कुत्ता था जिसे वो बहुत प्यार करते थे| उसका भी ध्यान नहीं रख पा रहे थे| स्पष्ट है की खुद के खाने के लिए पैसे नहीं थे, कुत्ते को कहाँ से खिलाएंगे?

उसको बेचने के लिए तैयार हो गए| एक शराब की दुकान के पास जाकर हर किसी से रिक्वेस्ट करने लगे की, मुझे पैसों की जरुरत है, ये कुत्ता आप ले लो| इसके बदले आप मुझे जो भी दे सकते हो दे दो, एक आदमी तैयार हुआ| 25$ दिए, उस आदमी ने Sylvester Stallone को, उस कुत्ते के एवज में|वो कुत्ता Sylvester Stallone की जान था, रोते रोते उन्होंने उस आदमी को अपना कुत्ता दे दिया 25 $ में, कितने मजबूर रहे होंगे?

पोर्न फिल्मो में काम करना पड़ा (motivational story in hindi)

कुछ दिनों बाद, उन्होंने पढ़ा की सॉफ्ट पोर्न फिल्मो में लड़कों की जरुरत है| Sylvester Stallone ऐसे मुकाम पर खड़े थे, उनके पास दो चॉइस थी |

या तो वो पैसों के लिए, अपने परिवार के लिए, चोरी करना शुरू कर दें या तो ये पोर्न फिल्मो के अन्दर काम करना शुरू कर दें ताकि पैसे मिले और अपने परिवार को दो वक़्त का ठीक से खाना खिला पायें| उन्होंने पोर्न फिल्म्स को चुना|

क्या करने आये थे और हालात ने किस्मत ने कहाँ पर लाकर छोड़ दिया?  कुछ दिनों बाद उन्होंने रास्ते पर भीड़ देखी| लोग इकठ्ठा हुए थे, नजदीक जाकर देखा तो किसी दुकान के बाहर, टीवी पर लोग कुछ देख रहे थे| Sylvester Stallone ने देखा की एक मैच चल रहा, बॉक्सिंग का मैच, जिसमे मुहम्मद अली और वेपनेर की लड़ाई चल रही है| और मुहम्मद अली, वेपनेर को लगातार मारे जा रहें हैं लेकिन वेपनेर हार नहीं मान रहे| बार बार खड़े हो रहें हैं, मुकाबला कर रहें हैं|

motivational success story in hindi sylvester stallone

एक नई स्क्रिप्ट, 24 घंटे में तैयार की (motivational story in hindi for success)

वो देखकर Sylvester Stallone के दिमाग में एक विचार आया| भागकर घर गए और एक नई स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया| चौबीस घंटे तक लगातार लिखते रहे, स्क्रिप्ट पूरी की और उसे नाम दिया – रॉकी! उन्हें महसूस हो चुका था की ये स्क्रिप्ट मेरी जिन्दगी बदलने वाली है|

उन्होंने इस स्क्रिप्ट को लेकर फिर से, प्रोडूसर से मिलना शुरू कर दिया| प्रोडक्शन ऑफिस जाना शुरू कर दिया| इस बार फिर, सबने रिजेक्ट कर दिया और बोला ये क्या लिखा है यार ? लेकिन इस बार, उन्हें पता चल चुका था की ये कोई आम स्क्रिप्ट नहीं है|

और एक सबसे बड़ी बात दुनिया कह देगी की आपका काम अच्छा नहीं है, आपको कुछ आता नहीं है उससे आपका काम बुरा नहीं हो जाता है| आप बेकार नहीं हो जाते हो इस बात को ध्यान से समझना|

आपके साथ भी, हर आदमी के साथ ये होता है| आप बहुत मेहनत करते हो, किसी चीज को बनाते हो| जो भी आपका काम है, आप करते हो फिर कोई कह देता है या फिर सब कह देते हैं आपको कुछ आता नहीं है| आप ढंग का काम नहीं करते हो और सबसे बड़ी गलती ये होती है की, अधिकतर लोग इस बात को मान लेते हैं|

Sylvester Stallone की हीरो बनने की शर्त 

Stallone की बात पर वापस लौटते हैं| उन्होंने लोगों से मिलना बंद नहीं किया| अपनी स्क्रिप्ट लेकर बहुत धक्के खाए, बहुत लोगों से मिले आखिरकार उन्हें प्रोडूसर मिल गए| प्रोडूसर ने उस स्क्रिप्ट के एक लाख डॉलर ऑफर किये| जरा सोचिये उस बन्दे को जिसे तीन दिन बस स्टेशन पर सोना पड़ा था| अपनी जान से ज्यादा प्यारे कुत्ते को, 25 डॉलर में बेचना पड़ा था| अपनी वाइफ के गहने बेचने पड़े थे खाना खाने के लिए, पोर्न फिल्म्स में काम करना पड़ा था, उसको कोई एक लाख डॉलर दे रहा है|

कोई न कहेगा क्या ? Sylvester Stallone ने पैसे नहीं लिए| उन्होंने शर्त रखी की मैं स्क्रिप्ट तभी दूंगा जब आप इस फिल्म में मुझे लीड रोल में काम देंगे| प्रोडूसर ने बोला – मज़ाक कर रहे हो क्या ? ये मुमकिन नहीं है, आप अपनी स्क्रिप्ट वापस ले जाओ और सुनो तुम राइटर हो! राइटर ही रहो! हीरो बनने की कोशिश मत करो, ठीक से बोल तो पा नहीं रहे हो तुम!

Sylvester Stallone ने कहा ठीक है, स्क्रिप्ट तो मैं नहीं दूंगा क्योंकि उन्होंने नजदीक का नहीं, दूर का सोचा था| लेकिन एक बात है, इतनी मुश्किल से प्रोडूसर मिला था| कोई भी होता तो कहता देख लेंगे आगे अभी तो स्क्रिप्ट ले लो और पैसे दे दो लेकिन Sylvester Stallone ने ऐसा नहीं किया|

Sylvester Stallone घर पर आ गए| कुछ दिनों के बाद प्रोडूसर का फ़ोन आया और कहा की पैसे थोड़े और बढ़ा दे देते है, स्क्रिप्ट दे दो, छोडो जिद छोडो| हीरो के लिए तुम नहीं बने हो तुम राइटिंग बहुत अच्छा करते हो| Sylvester Stallone ने कहा की नहीं नहीं सर, स्किप्ट तो मैं आपको तभी दूंगा जब आप फिल्म में मुझे हीरो बनायेंगे|

आख़िरकार प्रोडूसर राजी हो गए

सिलसिला चलता रहा, प्रोडूसर ने चार लाख डॉलर तक ऑफर कर दिया लेकिन Sylvester Stallone की एक ही शर्त, की हीरो तो मैं ही बनूँगा अगर इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनती है तो| आखिरकार प्रोडूसर उनकी बात मान गये और उन्होंने भी, एक अजीब शर्त रखी| आपको हीरो ले लेंगे कोई समस्या नहीं है लेकिन स्क्रिप्ट का और आपका, दोनों का बजट मिलाकर आपको केवल 35,000 डॉलर मिलेंगे|

Sylvester Stallone ने कहा -Done, शुरू कब करना है ? उसके बाद रॉकी फिल्म बनी और मार्केट में आग लगा दी| सुपर डुपर हिट, ये फिल्म तीन ऑस्कर जीती थी –  बेस्ट फिल्म, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट डायरेक्शन के लिए|

Stallone को भी बेस्ट एक्टर के लिए नोमिनेट किया गया था,ऑस्कर में| Stallone रातों रात अब सुपर स्टार बन चुके थे, दुनिया के लिए| Sylvester Stallone को पता था, वो रात जो थीं न, वो बहुत ज्यादा लम्बी थी|

और एक बात हमें Sylvester Stallone की जो बहुत ज्यादा अच्छी लगी वो जो पैसे मिले 35,000डॉलर| सोचो की ज्यादा मिलने चाहिए थे लेकिन इतने ही मिले स्क्रिप्ट के, एक्टिंग के सबके मिलाकर| उस पैसे का तो कुछ ठीक ठाक काम हो सकता था|

लेकिन पता है उन्होंने उस पैसे का क्या किया ?

वो उस शराब के दुकान के पास गए जहाँ पर उन्होंने, अपने कुत्ते को बेच दिया था| उस इंसान को ढूँढने के लिए, जिसको अपना कुत्ता बेचा था| फिर तीन दिन तक, वहाँ उसका इंतज़ार किया| जब वो व्यक्ति आया तो, उससे बोला की भाई वो मैंने मजबूरी में किया था, पैसे नहीं थे मेरे पास| लेकिन ये कुत्ता जान है मेरी, ये कुत्ता आप मुझे वापस दे दो, मैं आपको 100 डॉलर देता हूँ| मैंने 25 डॉलर में बेचा था आपको, पर अब मैं आपको 100 डॉलर दे रहा हूँ|

15,000 डॉलर में अपने कुत्ते को वापस ख़रीदा 

सामने वाला व्यक्ति नहीं माना और बोला मैं आपको 200 डॉलर देता हूँ लेकिन ये कुत्ता मेरे पास रहने दो| Sylvester Stallone, 1000 डॉलर देने के लिए तैयार हो गए लेकिन वो इंसान नहीं माना| Stallone ने फिर कहा 15,000डॉलर दूंगा बोलो अब दोगे ?

अब वो बंदा मान गया| 25 डॉलर में बेचकर अपने उस कुत्ते को 15,000 डॉलर में वापिस ख़रीदा| 35,000डॉलर मिला था उसमे से 15,000डॉलर इसमें चले गए| जरा सोचिये कितना प्यार करते थे उस कुत्ते को, और उसको 25 डॉलर में बेच दिया था, कितने मजबूर रहे होंगे, उस समय वो ?

सबसे बड़ी बात तो ये है की, वो वापस उस कुत्ते को अपने घर पर लेकर आये| आगे Sylvester Stallone की सारी फिल्म आपको पता होंगी|

हमें नहीं लगता की दुनिया में कोई ऐसा मूवी लवर होगा जो Sylvester Stallone को नहीं जानता होगा|

एक लड़का जिसका आधा चेहरा पैदा होने के तुरंत बाद से ही लकवे का शिकार हो गया| बड़ा होने के बाद इतनी कठोर तकलीफें आ रहीं थीं, माता पिता का तलाक हो गया| तकदीर ने हर तरीके से आजमाने में, तकलीफें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन वो लड़का हॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बन गया और आज भी, टॉप स्टार्स में उन्हें गिना जाता है| आज sylvester stallone की net worth 400 मिलियन डॉलर से भी अधिक है |

Conclusion/ Moral of this Motivational Story in Hindi

दृढ़ निश्चय, समर्पण और कड़ी मेहनत से, किस्मत को बदला जा सकता है| इस दुनिया में कोई भी इंसान कुछ भी कर सकता है, ये बात बहुत लोगों ने बहुत बार साबित कर दिया है| बस अब देखना यही है की हम उस बात के ऊपर कितना यकीन करते हैं ?

अगर आपको ये आर्टिकल motivational story in hindi for success पसंद आया है तो लाइक और शेयर जरूर करियेगा| आपका मन में क्या बात है, कमेंट में जरूर बताईयेगा| हम पढ़ना चाहते हैं की आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?

आपकी जिंदगी में जो भी समस्याएं हैं उसका सामना करिए| हो सकता है इससे बड़ी या इस लेवल की प्रोब्लम हो सकतीं हैं लेकिन अधिकतर लोगों की समस्याएं इससे छोटी ही होंगी| और ऐसी छोटी छोटी समस्याओं की वजह से लोग, सर पकड़कर बैठे हुए होते हैं| जब जब भी तनाव में हो तो इस motivational story in hindi को याद कर लेना, आपको एक नई उम्मीद मिलेगी| एक नया मोटिवेशन मिलेगा|

आपको Sylvester Stallone की तीन फिल्मो का नाम बताना है, कमेंट करियेगा| आपका बहुत बहुत धन्यवाद आर्टिकल में आखिर तक बने रहने के लिए| ये जीवन प्रभु का एक वरदान है|



People-Oriented Leadership Model

अत्यंत प्रेरणादायक लोगों की सफलता की कहानी ( इसे भी पढ़े )

बिना हाथ पांव के मोटिवेशनल स्पीकर निक वुजिसिक की जिंदगी की कहानी 

जबर्दस्त संघर्षो वाली जिंदगी – ज़िओन क्लार्क बायोग्राफी

पबजी के संस्थापक ब्रेंडन ग्रीने के जबर्दस्त संघर्ष की कहानी

रेणुका आराध्य ने तकलीफों को मात देकर खड़ी कर दी करोड़ों की कम्पनी

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

अन्दर तक झकझोर देगी सडियो माने की ये कहानी 

पैनासोनिक के संस्थापक की जबर्दस्त प्रेरणादायक कहानी 

विजय शेखर शर्मा paytm फाउंडर की बायोग्राफी 

50% off cPanel Hosting with GoDaddy!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *