वेब होस्टिंग क्या होती है ?

Web hosting in Hindi?

आज इस आर्टिकल Web Hosting in Hindi की मदद से हम आप को बताने वाले हैं की Web Hosting क्या होती है? Web Hosting के फायदे क्या क्या हैं ? ये कितनी तरह की होती है, वेब होस्टिंग अर्थ और भी बहुत कुछ|

आजकल हर व्यक्ति या संस्था, अपना डिजिटल प्रभुत्व चाह रही है| सारे बिज़नस ऑनलाइन हो रहें हैं| ऐसे में खुद की एक वेबसाइट होना, बहुत अच्छी बात है| अगर आप भी वेबसाइट से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो आपको Web Hosting के बारे में जरुर जान लेना चाहिए|

वेबसाइट को बनाने के लिए दो चीजों की जरुरत पड़ती है – एक Domain Name और दूसरा वेबसाइट की Web Hosting

Web hosting kya hai?

What is web hosting in Hindi?

वेब होस्टिंग यानि वेबसाइट की होस्टिंग का सीधा सा मतलब ये है, वेबसाइट के कंटेंट को, इन्टरनेट पर 24*7 *365 उपलब्ध रहने के लिए, स्पेस लेना| कुछ विशेषाधिकार मिलना, उस मिली हुई स्पेस (staroge) पर वेबसाइट के कंटेंट को व्यवस्थित करने में|

इस स्टोरेज पर वेबसाइट की सभी फाइल्स, एकत्र होती हैं|

Hosting kya hoti hai?  and how hosting works? होस्टिंग काम कैसे करती है?

इन्टरनेट की एक सेवा है, Web Hosting जिसकी सहायता से ही, किसी भी वेबसाइट को इन्टरनेट पर अपलोड किया जाता है| Hosting के मदद से, किसी भी वेबसाइट को आकर्षक ढंग से तैयार किया जा सकता है|

इसी स्पेस पर, वेबसाइट की सारी फाइल्स, ऑडियो, विडियो, html डॉक्यूमेंट को स्टोर किया जाता हैं| इस स्टोरेज को Web Server के नाम से भी, जाना जाता है| Web Server पर हर तरह की फाइल्स अपलोड की जा सकती है|

अगर किसी वेबसाइट की Hosting है तो इसका मतलब है की उस वेबसाइट के कंटेंट, इन्टरनेट पर मौजूद हैं और पूरी दुनिया में कहीं से कोई इंसान, उस वेबसाइट को इसी इन्टरनेट के माध्यम से एक्सेस कर पायेगा|web hosting in Hindi

किसी भी वेबसाइट के सर्वर को, इन्टरनेट से हर वक़्त, चौबीसों घंटे जुड़े रहना चाहिए| इससे वेबसाइट के यूजर को, बिना किसी समस्या के, वेबसाइट को एक्सेस कर पाना संभव होता है|

इस तरह के सर्वर को इस्तेमाल करने के लिए, बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता होती है| इसी वजह से ऑनलाइन मार्केट में, बहुत कंपनियां हैं जो होस्टिंग देने का काम करती हैं|

अगर हम अपनी वेबसाइट को इन्टरनेट पर हमेशा के लिए होस्ट करने के लिए, वेब होस्टिंग कम्पनी से, होस्टिंग खरीद लेते हैं यानि इन्ही के सर्वर में, एक स्पेस (स्टोरेज )| जहाँ से हम अपनी वेबसाइट को होस्ट करते हैं|  इन कंपनियों के पास जो सर्वर होता है वो तेज़ और शक्तिशाली होता है| इनके पास बेहद ही अच्छे, टेक्निकल स्टाफ होते हैं|

इसे भी पढ़ें – एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

What is hosting used for?

Domain name को होस्टिंग से जोड़ने के लिए, DNS सर्विस का प्रयोग होता है| इसी से आपके Domain को पता चलता है की, आपकी वेबसाइट के कंटेंट, किस वेब सर्वर या होस्टिंग (स्पेस) पर स्टोर है|web hosting in Hindi

 जब भी कोई इन्टरनेट यूजर अपने वेब ब्राउज़र पर, आपकी वेबसाइट का नाम लिखता है| तो DNS उसे आपके वेब सर्वर से लिंक कर देता जहाँ आपकी वेबसाइट की हर फाइल्स पहले से मौजूद हैं|

इसके बाद आपका वेब सर्वर, आपकी वेबसाइट का सारा कंटेंट, उस यूजर के ब्राउज़र पर डिस्प्ले कर देगा| आपकी पूरी वेबसाइट, क्लाइंट साइड पर खुल जाएगी |

Web Hosting Types in Hindi | वेब होस्टिंग के प्रकार 

वेब होस्टिंग को चार भागों में विभाजित किया जाता है | किसी भी वेब सर्वर कंपनी से, जब आप होस्टिंग लेने के लिए जाए तो अपनी जरुरत के हिसाब से वेब होस्टिंग का चयन करें|

1- Shared Web Hosting

2- Dedicated Web Hosting

3-  VPS Web Hosting

4- Cloud Web Hosting

Hostinger Hosting  के साथ पायें एक डोमेन मुफ्त

Shared Hosting 

शेयर्ड होस्टिंग में एक ही वेब सर्वर को कई Websites के लिए प्रयोग में लाया जाता है| यानि कई Websites एक ही सर्वर की स्टोरेज, प्रोसेसर और RAM को साझा कर रही होती हैं|

इसलिए ये वाला वेब सर्वर, आपको कम खर्च में मिल जायेंगे| ट्रैफिक बढ़ने पर, शेयर्ड होस्टिंग में, परेशानियाँ आ सकती हैं क्योंकि एक सर्वर के रिसोर्सेज को कई Websites, प्रयोग कर रही होती हैं|

ऐसे में अगर आपकी वेबसाइट पर एक समय में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जाये, तो वेबसाइट की स्पीड बहुत ही कम हो सकती है| कुछ टेक्निकल Error भी आपके विजिटर को देखना पड़ सकता है|

इसे भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

Shared Hosting किसके लिए फायदेमंद हैं?

मान लो आपने एक नयी वेबसाइट बनायीं| आपकी वेबसाइट पर ज्यादा लोग नहीं विजिट कर रहे हैं| तो आपको बड़ा सर्वर लेने की जरुरत नहीं है|

अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हो तो आपको शेयर्ड होस्टिंग लेनी चाहिए क्योंकि शेयर्ड होस्टिंग की कीमत सबसे कम रहती है|web hosting in Hindi

शुरुवात में आपके पास ट्रैफिक नहीं होता है| 100 -1000 यूजर गर एक साथ भी विजिट करते हैं आपकी वेबसाइट पर तो सर्वर उसे हैंडल कर लेता है| शेयर्ड होस्टिंग के टूल्स और Plugin की सहायता से आप आगे बढ़ सकते हैं|

Dedicated Hosting 

इस वेब होस्टिंग में, एक वेबसाइट एक पूरे सर्वर का इस्तेमाल करती हैं| एक सर्वर पर एक ही वेबसाइट का अधिकार होता है|

Dedicated Hosting, अन्य दूसरी होस्टिंग की तुलना में काफी अधिक महंगी होती है| यहाँ पूरा सर्वर सिर्फ आपकी वेबसाइट के लिए है, तो वेबसाइट कण्ट्रोल, में आपको यहाँ अधिक लाभ है| यहाँ पर आप अपने हिसाब से, ऑपरेटिंग सिस्टम और सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं|

Dedicated Hosting में , वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आने के नुकसान से बचा जा सकता है| ये होस्टिंग, वेबसाइट को अच्छी स्पीड और परफोर्मेंस देने में सहायता प्रदान करती है|

किसके लिए उपयोगी है Dedicated Hosting?

यदि आपकी वेबसाइट पर विजिटर की संख्या, काफी ज्यादा है तो आपको Dedicated Hosting को ही वरीयता देनी चाहिएअगर आपकी कोई बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसमे ट्रैफिक बहुत है तो Dedicated Hosting को ही आप चुने|web hosting in Hindi

VPS (Vertual Private Server) Hosting

ये वेब सर्वर होस्टिंग, Shared और Dedicated होस्टिंग के बीच में आती हैं| VPS होस्टिंग में, आपको एक Dedicated सर्वर ही दिया जाता है लेकिन ये सर्वर फिजिकल न होकर vertual सर्वर होता है|

इस होस्टिंग के अंतर्गत, एक Dedicated सर्वर को कई छोटी छोटी Vertual Server (Vertual Machine) में बाँट दिया जाता है| एक वेबसाइट को एक Vertual Server दे दिया जाता है| उस Vertual Server पर मात्र उसी वेबसाइट का अधिकार होता है|

Shared Hosting की तुलना में, इस वेबसर्वर पर वेबसाइट को अच्छी कंप्यूटिंग पॉवर, Bandwidth और ज्यादा स्पेस भी मिलती है| निश्चित रूप से यहाँ होस्ट होने वाली वेबसाइट का लोड टाइम, शेयर्ड होस्टिंग से अच्छा रहता है|

VPS Hosting की तुलना में Dedicated होस्टिंग अधिक अच्छी होती है क्योंकि इसमें भी कुछ सीमा तय होती है|

इसे भी पढ़ें – डोमेन नेम का क्या मतलब होता है ?

VPS होस्टिंग किसके लिए है उपयोगी? web hosting in Hindi

नई वेबसाइट या कम संख्या में विजिटर पाने वाली वेबसाइट भी इस होस्टिंग का फायदा उठा सकतीं है| अगर शेयर्ड होस्टिंग वेबसाइट की स्पीड कम हो रही है तो उसे VPS में शिफ्ट करना बेहतर होगा|

Cloud Hosting 

Cloud Hosting में आपकी वेबसाइट को कई सारे Dedicated सर्वर मिलते हैं, और इन सारे सर्वर्स पर आपकी वेबसाइट होती है| ये होस्टिंग कितनी भी अधिक मात्रा की ट्रैफिक को आसानी से संभाल सकती है बिना किसी समस्या के| कितनी भी ट्रैफिक आ जाये आपकी वेबसाइट पर, कोई मुश्किल नहीं आने वाली इस होस्टिंग में|

किसी भी बड़ी कम्पनी के लिए क्लाउड होस्टिंग सबसे बढ़िया आप्शन है, उनकी वेबसाइट को इन्टनेट पर होस्ट करने के लिए| Dedicated और VPs दोनों होस्टिंग में भी स्टोरेज या क्षमता को लेकर, सीमाएं तय हैं|

हालाँकि अधिकतर वेबसाइट, उन सीमाओं तक नहीं पहुँच पाते लेकिन वेबसाइट का कोई कंटेंट वायरल हो जाने, ट्रैफिक अचानक से बहुत ही बढ़ जाता है तो इस स्थिति को सँभालने के लिए, Cloud Hosting बहुत ही बढ़िया विकल्प है|

आज कल Cloud Hosting सर्वर की डिमांड काफी बढ़ गई है| अगर आपने Cloud Hosting Server अपनी वेबसाइट के लिए ख़रीदा है तो आपको अधिक ट्रैफिक की वजह से, वेबसाइट डाउन का दिन नहीं देखना पड़ेगा|

क्लाउड Hosting में Dedicated सर्वर की तरह, सम्पूर्ण कण्ट्रोल सर्वर पर आपका नहीं होता| सर्वर सेटिंग्स में आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते|web hosting in Hindi

अगर आप अपनी अपनी वेबसाइट के लिए, स्पेशल टेक्नोलॉजी आप्शन से मदद चाहते हैं तो आपको Cloud Hosting के साथ जाना चाहिए|

किसे उपयोग करना चाहिए Cloud होस्टिंग को ?

Cloud होस्टिंग सबसे बढ़िया वेब सर्वर होता है| इस होस्टिंग सर्वर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार, सर्वर के रिसोर्सेज को घटा बढ़ा सकते हैं| यहाँ आपकी वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की सम्भावना न के बराबर होती है| ये सर्वर बड़ी कम्पनीयों के लिए बहुत लाभदायक है जिनके पास विजिटर की संख्या बहुत ज्यादा है|

Basic Features of Web Hosting

जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए, वेब होस्टिंग के बारे में सोचे तो इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है| ये फीचर, होस्टिंग देने वाली कम्पनी, उनके होस्टिंग प्लान के साथ, बदलते रहते हैं|

Disk Space:

इसका मतलब आपके वेब सर्वर की स्टोरेज क्षमता| ये बिलकुल उसी तरह काम करता है जैसे आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क काम करती है| आपको हमेशा असीमित स्टोरेज वाला होस्टिंग प्लान लेना चाहिए जिससे की डिस्क भरने का खतरा न रहे|web hosting in Hindi

Bandwidth:

ये आपकी वेबसाइट के विजिटर और वेब सर्वर के बीच में, एक सेकंड में डाटा ट्रान्सफर की मात्रा को व्यक्त करता है| अगर आपके वेब सर्वर की Bandwidth अधिक है तो एक समय में अधिक विजिटर आपकी वेबसाइट को, विजिट कर पाएंगे वो भी बिना किसी एरर के| Bandwidth के कम होने पर, वेबसाइट की स्पीड पर फ़र्क पड़ता है|

Uptime:

जब भी आप होस्टिंग ले रहें हैं तो आपको इस सबसे जरुरी विशेषता को अपने ध्यान में रखना होगा| आपको अपनी होस्टिंग में Uptime 99.99 को ही वरीयता देना होगा| कई वेब सर्वर प्रोवाइडर कंपनिया 99.9% का, विश्वास के साथ Uptime देती है जिसकी बदौलत आपकी वेबसाइट, अपने यूजर के लिए 99.9 % समय उपलब्ध रहेगी|

Email :

जब कभी आप होस्टिंग लें तो आप उसी समय, कस्टम ईमेल को भी अपने होस्टिंग प्लान में शामिल करें| इसकी मदद से आप अपने लिए कस्टम ईमेल एड्रेस बना सकते है| इस सुविधा में आपको ईमेल भेजना और कई फीचर मिलेंगे जो वेबसाइट की ग्रोथ में काफी सहयोगी हैं|

Backup:

वेब सर्वर भी एक तरह का कंप्यूटर ही होता है| अगर आपके कंप्यूटर से आपका कोई डाटा डिलीट हो जाता है तो बड़ी दिक्कत आती है| इसी तरह अगर वेब सर्वर से कुछ डिलीट हो जाये तो Back up की सुविधा होनी चाहिए| इसलिए होस्टिंग लेते समय आपको ये जानना होता है की आपका वेब सर्वर प्रोवाइडर कम्पनी, आपको Back up दे रही है या नहीं|web hosting in Hindi

Customer Support: जिस कम्पनी से आप वेब सर्वर यानि होस्टिंग खरीद रहें हैं उनका सपोर्ट सिस्टम कैसा हैं ? आप तकनीकी मदद के लिए उनके संपर्क कैसे कर सकते हैं ?

क्या क्या माध्यम हैं उनकी टीम से बात करने के, क्या लाइव चैट की सुविधा दे रही आपकी वेब सर्वर कम्पनी ? क्या रिस्पांस टाइम है आपकी वेब सर्वर प्रोवाइडर कम्पनी का ?

उनके Forum , टुटोरिअल आर्टिकल से क्या आप मदद ले सकते हैं ? इन सारी चीजों की सहायता से, अगर आपको अपनी होस्टिंग में कोई दिक्कत आती है भविष्य में, तो आसानी से आप उसे दूर कर सकेंगे|

Where do I buy a web hosting server? वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

Which Web hosting is best for beginners?

Hostinger WordPress hosting plan–  वैसे तो मार्केट में ढेर सारी कंपनियां अपने अलग अलग होस्टिंग प्लान, सेल कर रही हैं| आपको अपनी जरुरत के अनुसार होस्टिंग को चुनना है| Hostinger एक विश्वसनीय होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनी है| 99.99 % uptime और एक बहुत ही अच्छे कस्टमर सपोर्ट के साथ, आपके लिए Hostinger से होस्टिंग लीजिये|

आपको वेब होस्टिंग इन हिंदी web hosting in Hindi आर्टिकल में आपने क्या सीखा, कमेंट में जरूर बताएं|

भारत में डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्यों बढ़ रही है?

मिलियनेयर ट्रैक क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Best Digital Marketing Consultant in Sultanpur-Vaybhav Mishra

ये ऑनलाइन काम करके ऑनलाइन कमाओ लाखो में !

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *