Change is Necessary-I Need to Change My Life
बदलाव
अगर आप चाहते हैं की आपकी जिंदगी में वेल्थ आये, आपकी जिंदगी में प्रसन्नता आये, आप चाहते हैं की आपके इर्द गिर्द कुछ बदल जाये तो साथियों आपको बदलना होगा | वर्ना ये कभी कभी नहीं बदलेगा |
पिछले 6 हज़ार सालों से कुछ चीजें कभी नहीं बदली |
मौसम, दिन के बाद रात
सबसे बड़ा सवाल जब ये चीजें इतने सालों में नहीं बदली तो हमारा जीवन कैसे बदलेगा |
तो इसका जवाब है जा आप बदलोगे तो आपके लिए हर चीज बदलेगी |
जीवन और व्यापार मौसम की तरह है| आप मौसम को नहीं बदल सकते लेकिन आप अपने आप को बदल सकते हो |
आपका मौसम पर कोई नियंत्रण नहीं है की सर्दी कितनी होगी, गर्मी कितनी होगी लेकिन आप इन मौसम के हिसाब से अपने आप को बदल सकते हैं |
जीवन अकस्मात नहीं बदलता जीवन चयन से बदलता है | आपके सामने आज एक विकल्प है की आप अपने आप को बदलना शुरू कर दें |
दुनिया पिछले 20 साल में जितना बदली है, तथ्य बताते हैं की पिछले 200 साल में इतना नहीं बदली है| आपका कपड़े पहनने का तरीका बदल गया| आपके मोबाइल फोन बदल गए| आपके टेलीवीजन बदल गए| आपके रेफ्रीजरेटर बदल गए |
आपकी घड़ियाँ बदल गईं| आपका हेयर स्टाइल बदल गई | सब कुछ पिछले बीस सालों में आपके इर्द गिर्द बदल चुका है| लेकिन आप हैरान होंगे सुनकर की, पैसा कमाने का तरीका नहीं बदला |
आज भी वही 9 to 5 जब वही पारंपरिक व्यापार जिनसे आप पैसा बना सकते हैं और आज समय है बदलाव का |
आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे सुनहरे अवसर की, जो आज से आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है |
Change is Necessary-I Need to Change My Life
हमें लगता है की हम लोग आज दुनिया के सबसे अच्छे समय में खड़े हैं, सबसे अच्छे दौर में खड़े है| इससे अच्छा समय इससे अच्छा वक़्त हमें नहीं लगता की किसी की भी जिंदगी में आ सकता है|
पैसे कमाने की जितने तरीके आज हैं, इतने 25 साल, 50 साल पहले कभी नहीं थे| क्या आप सोच सकते थे की सोशल मीडिया से लोग पैसा कमा सकते हैं| नया नया स्टार्टअप, नई नई चीजें रोज निकलकर आ रहीं है|
हैरान होने वाली बात 16 साल, 17 साल, 18 साल के नौजवान नई नई चीजें लेकर आ रहें हैं की ये भी एक तरीका है पैसे बनाने का |
आपमें से कितने लोग टाइम पर विश्वास करते हैं ?
सोचते हैं की बस एक परफेक्ट टाइमिंग और आप दुनिया जीत लेंगे |
मतलब हुआ होगा न आपके साथ भी की बस सेकंड्स रह गए और ट्रेन छूट गई |
या एक महत्वपूर्ण डील छूट गई जिससे भारी भरकम नुक्सान हो गया |
दोस्तों जिन्दगी में सब टाइमिंग का खेल है| आपकी हार जीत सब सिर्फ एक चीज पर निर्भर करती है और वो है टाइमिंग |
लेकिन समय का अपना अलग हिसाब है| आप समय को नियंत्रित नहीं कर सकते वर्ना दुनिया में हर कोई सफल इंसान बन जाता है, करोड़पति अरबपति बन जाता |
परिवर्तन बहुत जरुरी है
तो आप क्या कर सकते है अपनी जीवन गाड़ी का गियर अपने हाथ में लेने के लिए
आज से लगभग 14 -15 साल पहले लोग सोशल मीडिया पर अपने सोशल अकाउंट चैटिंग के लिए बनाने में व्यस्त थे लेकिन उसमे से कुछ लोगों के अलग प्लान थे, वो सोशल मीडिया को अलग नजरिये से देख रहे थे |
हमें समझना बहुत जरूरी है की सोशल मीडिया हमारा इस्तेमाल तो नहीं कर रहा |
बहुत सारे लोगों ने डिजिटल मार्केटिंग से बहुत अच्छा पैसा कमाया| आज हम बहुत कुछ देखते हैं, बहुत सारे काम जो आप घर पर बैठकर कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, इन्सुरेंस, इन्फ्लुएंसर या फिर ट्रेडिंग |
ट्रेडिंग भी काफी तरह की होती है उसमे से फोरेक्स ट्रेडिंग |
Forex Trading kya hai
फोरेक्स ट्रेडिंग की जब हम बात करते हैं तो बहुत सारों के पसीने छूट जाते हैं|
आज हम कुछ बात करतें हैं forex trading की
forex trading क्या होती है?
डॉलर, पाउंड्स, विदेशी मुद्राओं की खरीद फरोख्त को forex trading बोलते हैं, बेसिक लेवल पर मोटी मोटी भाषा में !
साथियों आज हम आपसे बात कर रहें हैं एक ऐसे विषय पर जिसको पढ़कर एक मिडिल क्लास फैमिली, अपर मिडिल क्लास फैमिली जैसे लोग comfortable महसूस नहीं करते, इस काम को करने में|
उनको रिस्क लगता है, डर लगता है की forex में कुछ हो जायेगा, ट्रेडिंग करेंगे तो डूब जायेगा सब कुछ |
वास्तव में हम लोग comfortableहो गये हैं अपने जीवन में |
जिस तरीके से पैसा बना रहें है, उसी पैसा बनाने के तरीके में comfortable हो गएँ हैं | कुछ नया नहीं करना चाहते है |
जैसा की इस आर्टिकल की शुरुवात में कहा की बदलाव जरूरी है, कुछ नया करना बहुत जरूरी है| आप comfortable हैं अपनी नौकरी के अन्दर, आप comfortable हैं अपने व्यवसाय के अन्दर |
हम आपसे कहते हैं की आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचिये | कुछ नया सोचिये, कुछ नया करिए |
forex trading एक बहुत बड़ा हथियार और मील का पत्थर साबित हो सकता है आपके लिए |
साथियों रिस्क हर जगह है| हमारा मानना है की खतरा न लेना दुनिया का सबसे बड़ा खतरा है |
When there is no risk, there is always a more risk
comfortable मत रहिये
पिजरे का तोता पिजरे में comfortable होता है| कोई रिस्क नहीं है, समय पर भोजन मिलता है| मिट्ठू मिट्ठू कहते हैं, धुप उसको तंग नहीं करती | बिल्ली उसको खाती नहीं,, comfortable है लेकिन पिजरे में है |
पिजरा चाहे सोने का ही क्यों न हो लेकिन क्या वो जीवन जीवन है ?
मैं कहता हूँ – नहीं
पिजरे वाला तोता पिजरे में रहने के लिए नहीं बना | आसमान में उड़ने के लिए बना है, खुले आसमान में घूमने के लिए बिलकुल उसी तरह जैसे शेर जंगल में रहने के लिए बना है, सर्कस में पलने के लिए नहीं |
दो तरह के शेर होते हैं एक जंगल का एक सर्कस का| सर्कस का शेर comfortable है रिस्क नहीं है| खाने की दिक्कत नहीं, धूप की कठिनाई नहीं, बरसात की कोई समस्या नहीं, शिकार की दिक्कत नहीं, कहीं जाना नहीं, कहीं आना नहीं |
तीनो समय का भोजन उसको आराम से मिलता है पिजरे के अन्दर
लेकिन अफ़सोस क्या है जानते हैं बाहर बैठे बच्चे भी उसकी पूँछ से हिला देते हैं | क्योंकि वो पिजरे में है comfortable है |
हम जानते हैं की अगर जिन्दगी comfortable हो जाए तो उससे बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है |
हम आपसे बात करते हैं की जिंदगी में थोड़ा सा uncomfortable हो जाईये|
Take Calculative Risk in Your Life
थोड़ा सा calculated रिस्क जरूर लीजिये| अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो रिस्क अच्छी चीज है| बुरी चीज नहीं है अगर वो calculative हो, सोच समझकर हो, प्लान करके हो, समझ के साथ हो |
72% भारतीय आबादी ये नहीं जानती की आर्थिक आजादी प्राप्त करने के लिए, कितना पैसे का निवेश करना चाहिए ?
और आप जानकर हैरान हो जायेंगे की उसमे से भी 56% के पास जानकारी नहीं है की पर्सनल फिनान्सस कैसे हैंडल करें ?
साथियों हम आपको बताना चाहते हैं की नब्बे प्रतिशत भारतीय, आपको बहुत हैरानी होगी जो ये आंकड़ा हम आपको दे रहें हैं
नब्बे प्रतिशत भारतीय आज भी हर महीने 10,000 रुपये से भी कम कमा पा रहें हैं| ऐसा नहीं है की उनमे पोटेंशियल नहीं है | ऐसा नहीं है की उनमे योग्यता नहीं है|
पर्सनल फिनान्सस को हैंडल करना सीखिए
समस्या बस एक है की पर्सनल फिनान्सस हैंडल करना सबके वश की बात नहीं है |
कोई व्यक्ति चाहिए, कोई इंस्टिट्यूट चाहिए, कोई संस्था चाहिए, कोई सिस्टम चाहिए जो सपोर्ट कर सके, जो सिखा सके बता सके की फाइनेंसस को कैसे हैंडल किया जाता है |
बात जब पैसे की हो तो कोई चाहिए जिसपे विश्वास किया जा सके, इन सब बातों के लिए आपके पास है OctaFx, जोकि एक वन स्टॉप सलूशन है आपकी सारी नीड्स और ट्रेडिंग क्वेश्चन का |
ट्रेडिंग वास्तव में क्रिकेट की तरह है और इसलिए आईपीएल की टीम Delhi Captal के एजुकेशनल स्पोंसर हैं – OCTAFX
The Best Forex Broker in India
ठीक जैसे क्रिकेट में स्किल्स, परफेक्ट टाइमिंग और कंसिस्टेंसी की जरुरत होती है वैसे ही पैसा बनाने के लिए इन तीनो चीजों की परम आवश्यकता होती है – Time, Skills & Consistency
जैसे की ये तीन चीजें किसी भी क्रिकेट टीम को मैच जिता सकती हैं | वैसे ही अगर ये तीन चीजें आपके पास हैं तो आप आराम एक अतिरिक्त सोर्स ऑफ़ इनकम पैदा कर सकते हैं |
Forex trading सीखना कोई आसान काम नहीं है| इसलिए OCTAFX आपके लिए लायें हैं एक एजुकेशनल प्रोग्राम, वेबिनार और tutorials वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में |
जिससे आप OCTAFX पर फ्री डेमो अकाउंट बना सकते हैं, ट्रेडिंग सीखते सीखते ट्रेडिंग कर सकते हैं |
पहले सीखिए फिर करिए निवेश
एक बात हमेशा याद रखिये की पैसा मत लगाईये | पहले डेमो अकाउंट बनाईये | फ्री ऑफ़ कॉस्ट सीखिए| फ्री में खरीदिये, फ्री में बेचिए और फ्री में रिस्क उठाईये | एक रुपया अपनी जेब से लगाने की जरुरत नहीं है |
एक महिना, दो महिना, तीन महिना डेमो अकाउंट के ऊपर ही खरीद फरोख्त करें|
जिस दिन आपको लगे की नहीं अब मैं सीख चुका हूँ फिर अपने खून पसीने का पैसा जरूर लगाईये | लेकिन उससे पहले अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई बिलकुल इन्वेस्ट मत करिए, जब तक आपको ये विश्वास नहीं हो जाता की मैं अब Forex Trading सीख चुका हूँ|
उसके लिए डेमो अकाउंट आपके लिए यहाँ उपलब्ध है| तो OCTAFX पर रजिस्टर करके अपनी फाइनेंसियल नॉलेज और इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो दोनों बढ़ाईए |
निष्कर्ष
क्योंकि आखिर कब तक आप अपनी इनकम को, बैंक में सेव करके चलेंगे, उसमे में भी रिस्क है | इसलिए एक ऐसा रिस्क लीजिये जो calculative हो, नुकसान न के बराबर हों और कमाई के अवसर अधिक हों |
आप हमारा प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते और अपने संग्रह को कई गुना कर सकते हैं |
OCTAFX का लिंक और प्रोमो कोड यहाँ पर उपलब्ध हैं –
इसलिए दोस्तों रिस्क से डरना नहीं, calculative रिस्क और पहले डेमो अकाउंट |
फ्री में अकाउंट बनाईये बिना एक भी रुपया इन्वेस्ट किये बगैर |
पहले विश्वास कर लीजिये, सीख लीजिये | सीखने के बाद करेंगे तो गलती की सम्भावना बहुत कम होंगी |
अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिये | आपके अच्छे भाग्य की हम कामना करते हैं|