Beautiful Dosti Quotes Shayari Yaari Images in Hindi
अकेले प्रकाश में चलने से बेहतर है एक मित्र के साथ अंधकार में चलकर प्रकाश में आना| Beautiful Dosti Quotes Shayari
अकेले प्रकाश में चलने से बेहतर है एक मित्र के साथ अंधकार में चलकर प्रकाश में आना| Beautiful Dosti Quotes Shayari
वो शक्ति है दोस्ती में जो समर्थ को झुका सके वर्ना इतनी बात सुदामा में कहाँ थी जो कान्हा से अपना पैर धुला सके|
एक दिल ही था जो सिर्फ हमारा था| बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया|
दिल कहता है की छोड़ दूं ये इन्टरनेट की दुनिया| पर आजकल इसके सिवा दोस्त मिलते कहा हैं ?
रिश्ता और भरोसा दोनों ही दोस्त हैं | रिश्ता रखो या न रखो पर भरोसा जरूर रखना| क्योंकि जहाँ विश्वास होता है वहाँ रिश्ता अपने आप बन जाता है |
जो दिल में दिमाग न रखता हो वो होता है दोस्त| जो हर कुछ भी बकता हो वो होता है यार| जो आंसुओं को मुस्कान में बदलता हो वो होता है दोस्त | जो भी करके आपका काम करता है वो होता है दोस्त| हो हर पल आपके साथ हो वो होता है दोस्त | जो हर समस्या को मात दे व्वो होता है दोस्त |
जहाँ अपने भी साथ छोड़ देते हैं| तो मदद सिर्फ वही देते हैं उलटे पुल्टे ही सही पर सलाह एकदम सही देते हैं| यूँ तो मेरे दोस्तों में खूबियाँ ही खूबियाँ हैं पर उनमे एक ही कमी है ,, साले उधार तो ले लेते हैं पर देने का नाम ही नहीं लेते हैं |
सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती| वो क्यूँ ? साहब जी दोस्ती रिश्तों से नहीं दिल से पैदा होता| सबसे खतरनाक दुश्मन – कोई गहरा या पुराना दोस्त |
सारी उधारी दोस्ती की अदा कौन करेगा जब हम ही न रहेंगे तो मित्रता कौन करेगा !
ए खुदा मेरे दोस्तों को हिफाजत से रखना, वर्ना मेरे जीने के लिए दुआ कौन करेगा !
दोस्ती की महक मोहब्बत से कम नहीं होती| मोहब्बत में जिन्दगी ख़त्म नहीं होती | साथ ही जिन्दगी में अगर अच्छे दोस्तों का तो साहब जिंदगी भी किसी जन्नत से कम नहीं होती |
जिन्दगी में मोड़ आते रहेंगे अच्छे बुरे पर कभी अपने दोस्तों को कभी छोड़ना नहीं |
न मोहब्बत न दोस्ती, वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए| अपने दिल को न दुःख दे यूँ ही इस ज़माने की बेरुखी के लिए| वक़्त के साथ साथ चलता रहे यही बेहतर आदमी के लिए |
दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती| जिनसे दोस्ती होती है वो लोग ही स्पेशल हो जाते हैं |
छोटे से दिल में गम बहुत हैं | जिन्दगी में मिले दर्द बहुत हैं | मार ही डालती ये दुनिया हमें कब की कमबख्त दोस्तों की दुवाओं में दम बहुत है |
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं लेकिन दोस्तीं के मसले पर बहुत सच्चे हैं| हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं |
दोस्ती कोई खोज नहीं होती | दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती| अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होती |
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है | जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है |
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए | हम कहते हैं की दोस्ती इतनी करो की दुश्मनों को भी तुमसे प्यार हो जाए |
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर बातें रह जातीं हैं कहानी बनकर| पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहतें हैं | कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर |
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे मेरे दोस्तों की किस्मत में मुस्कान भर दे| न मिले कभी दर्द उनको, तू चाहे तो उनकी किस्मत में मेरी जान लिख दे |
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता| कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता| लोग तो मिल जाते हैं यूँ ही हर मोड़ पर, हर कोई दोस्त के जैसा अनमोल नहीं होता |
दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का| दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का| ये कोई पल भर की मुलाकात नहीं है| दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का |
दोस्ती तो जिन्दगी का एक खूबसूरत लम्हा है| ये सभी रिश्तों से अलबेला है| जिसे मिल जाए वो तन्हाई मे भी खुश है जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है |
फूलों की वादियों में हो बसर तेरा सितारों के आँगन में हो घर तेरा| दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा |
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए जिन्दगी| खुश मिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी ही नहीं लगती |
इसमें कोई वजह नहीं तभी तो ये दोस्ती है | वजह से तो साजिश होती है |
समय पर यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त| आनंद तो तब है जब वक़्त बदल जाए पर यार न बदले |
जुदाई हो तो एहसास होता है| मित्र बिना जीवन बहुत उदास होता है |
उम्र हो आपकी सितारों जितनी लम्बी, ऐसा दोस्त कहाँ किसी के पास होता है ?
ए दोस्त मैं तुझे भूल जाउँ ये तेरी भूल है| तेरी क्या तारीफ करूँ तू एक महकता हुआ फूल है |
जिनकी दोस्ती सच्ची है वो कब फरियाद करते हैं| जुबान खामोश होती है मगर दिल से याद करते हैं |