इस आर्टिकल में आज आप जानेंगे हाल ही में बने एशिया के सबसे अमीर इंसान के बारे में —
आपने सोच रहे होंगे मुकेश अम्बानी, नहीं!
एक इंसान जिसने अपना घर ही बेच डाला, क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए| और अब वो पूरे एशिया का सबसे धनी व्यक्ति बन चुका है |
क्रिप्टो मार्केट को बेहद ही अस्थिरता भरा मार्केट माना जाता है जहाँ निवेश करने वाला इंसान क्षण भर में ही बुलंदियों पर पहुँच जाता है और दूसरी तरफ पलक झपकते ही धराशाई भी हो जाता है |
इसी बीच क्रिप्टो क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति ने अपना घर बिक्री कर, क्रिप्टो में निवेश किया और बन बैठा सम्पूर्ण एशिया का सबसे अमीर इंसान |
आज पूरी दुनिया जिन्हें CZ – Changpeng Zhao (Fonder owner of binance) के नाम से जान रही है|
कभी फास्टफूड कम्पनी Mcdonald में काम करने वाला इंसान, अब एशिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं| जी हाँ भारत के मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी को अमीरी के मामले में, binance के फाइंडर Changpeng Zhao ने पीछे छोड़ दिया|
Binance Founder Changpeng Zhao को लेकर जो नए आंकड़े आयें हैं उसके हिसाब से वो अब भारत के सबसे धनवान व्यक्ति मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी से भी अधिक संपत्ति के मालिक बन चुके हैं|
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बिनांस के संस्थापक Changpeng Zhao की नेट्वोर्थ 96 बिलियन डॉलर को पार कर चुकी है | जिसके चलते वो दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शामिल हो चुके हैं|
Binance Founder Changpeng Zhao CZ Biography
Changpeng Zhao ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज Binance के संस्थापक और सीईओ हैं| वो बहुत सालों से क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज इंडस्ट्री में काम कर रहें हैं| CZ, Blockchain.info का निर्माण करने वाली टीम के साथ भी कार्य कर चुके हैं |
इसके साथ ही साथ झाओ क्रिप्टो एक्सचेंज OKCOIN में भी CTO यानि चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं|
Founder & CEO of Binance Success Story
चैंग पेंग झाओ पैदा तो चीन में हुए लेकिन उसके 12 साल बाद ही, वो अपने पूरे परिवार के साथ कनाडा में आकर बस गए| उनके माता पिता चीन में, दोनों ही बतौर अध्यापक काम कर रहे थे |
CZ को अपने फैमिली की मदद के लिए कई जगहों पर काम करना पड़ा उन्होंने Mcdonal रेस्तरां में भी काम किया था| McGill यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान computer साइंस की तरफ काफी बढ़ गया था
ग्रेजुएट की डिग्री लेने के बाद उन्हें टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में, सब कांट्रेक्टर के रूप इंटर्नशिप करने का मौका मिला| जहाँ वो ट्रेड आर्डर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने लगे| इसके बाद चार सालों तक ब्लूमबर्ग ट्रेड मार्केट में काम किया|
साल 2005 में वो शंघाई पहुँचे जहाँ पर वो ब्रोकर के लिए सबसे फास्ट फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सिस्टम, FUSION सिस्टम की स्थापना की |
झाओ का ध्यान क्रिप्टो के क्षेत्र की ओर साल 2013 के बाद गया| और इसी के चलते बाद CZ ने blockchain.info के साथ काम करना प्रारंभ कर किया|
साल 2017 में, झाओ ने OKCOIN एक्सचेंज कम्पनी को छोड़ दिया और स्वयं की क्रिप्टो एक्सचेंज कम्पनी binance की शुरुवात कर दी|
Global Crypto Currence Exchange Binance की स्थापना
BINANCE की शुरुआत Changpeng Zhao ने जुलाई साल 2017 में कर दी थी| और Binance की लॉन्चिंग के मात्र 8 महीने के बाद ही Changpeng Zhao ने उसको ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बना दिया था|
Changpeng Zhao ने ब्लाकचेन नेटवर्क, Binance smart chain को भी लांच किया| जिसके माध्यम से वो वित्तीय विकेंद्रीकरण इंडस्ट्री के विकास में अपना योगदान दे रहें हैं |
पिछले साल ब्लूमबर्ग मार्केट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में, Changpeng Zhao ने बताया की उनके लिक्विड नेट्वोर्थ का, 100 प्रतिशत क्रिप्टो करेंसी के रूप में हैं| एक और इंटरव्यू में उन्होंने बताया है की अपनी संपत्ति का 99% हिस्सा वो डोनेट कर देंगे जैसे अन्य इंटरप्रेन्योर और फाउंडर्स करते आ रहे हैं |
CZ यानि Changpeng Zhao ने binance को चीन में लांच किया था लेकिन चीन में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग को बैन करने से पहले ही, उन्होंने इसके मुख्य कार्यालय को जापान में स्थानांतरित कर दिया था |
Binance की ताबड़तोड़ सफलता के बाद अब Changpeng Zhao की नेट्वोर्थ 96 बिलियन डॉलर को पार कर चुकी है| हालाँकि इनकी संपत्ति इससे भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसमें Changpeng Zhao के द्वारा अभी क्रिप्टो करेंसी में निवेश को शामिल नहीं किया गया है|
निष्कर्ष
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने वाला व्यक्ति बन गया पूरे एशिया का सबसे धनवान इंसान!
हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Changpeng Zhao, मैकडोनाल्ड कम्पनी में बर्गर बनाने वाली टीम के साथ काम किया करते थे | वहीँ पर काम करते समय उन्हें क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पता चला| इसमें दिलचस्पी में बढ़ने की वजह से ही, चैंग पेंग झाओ ने वर्ष 2017 में अपना फ्लैट बेच दिया और क्रिप्टो बाज़ार में इन्वेस्ट कर दिया| आज उनके पास binance कंपनी के 90 फीसदी शेयर हैं |
साल 2021 में binance ने 20 अरब डॉलर का revenue उत्पन्न किया है| एक रिपोर्ट के अनुसार Changpeng Zhao संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी तेज़ी से अपनी धाक जमाते जा रहे हैं |
Changpeng Zhao ने दुबई में भी अपना एक अपार्टमेन्ट खरीद लिया है |
तो ये रही binance के फाउंडर Changpeng Zhao की सफलता की कहानी| अगर आप भी Changpeng Zhao के बारे कुछ अतिरिक्त जानते हैं तो कमेंट और शेयर जरूर करें |