Lata Mangeshkar Biography Life Story in Hindi

Lata Mangeshkar Biography in hindi Life story

lata mangeshkar biography in hindi life story

28 सितंबर साल 1929 को लता मंगेशकर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्मी। उनके पिताजी का नाम दीनानाथ मंगेशकर था| दीनानाथ जी संगीत मंच के एक मंझे हुए गायक थे। लता मंगेशकर के पिता जी ने अपनी बेटियों को उनके बचपन से ही संगीत की शिक्षा देनी शुरू कर दिया था। लता जी की सारी बहनें आशा, ऊषा और मीना) भी उनके साथ उनकी बहनें अपने पिताजी से गायन के गुर सीखा करतीं थीं।

लता मंगेशकर जी की आरंभिक शिक्षा

लता मंगेशकर जी ‘अमान अली ख़ान साहिब’ और उसके बाद में ‘अमानत ख़ान’ के साथ शिक्षा ग्रहण किया था। लता मंगेशकर जी अपनी सुरीली आवाज़ और जानदार अभिव्यक्ति से पूरी दुनिया वालों की पहली पसंद बन गई थी| वो बात को बहुत जल्दी से समझने वाली अविश्वसनीय व्यक्तित्व की मालकिन थीं।

इन्हीं खूबियों की वजह से उनके नाम को काफी जल्दी ही पहचान मिल गई थी। उन्हें पाँच साल की छोटी उम्र में ही एक नाटक में फर्स्ट टाइम एक्टिंग करने का मौका मिल गया था। लता मंगेशकर जी की शुरुवात भले ही अभिनय से हुई लेकिन इनकी रूचि हमेशा से गायन में थी |

सन 1942 में इनके ऊपर से इनके पिता जी का स्वर्गवास हो गया। लता मंगेशकर उस समय सिर्फ 13 साल की थीं। मुश्किल के दौर में Navyug Chitrapat Film Company के मालिक और दीनानाथ जी के साथी विनायक मास्‍टर जी ( विनायक दामोदर कर्नाटकी ) ने इनकी फैमिली की देखभाल की| और लता मंगेशकर को एक जबर्दस्त गायक बनने में बड़ी सहायता की।

Lata Mangeshkar Biography Life Story in Hindi

लता मंगेशकर जी का गायन के कैरियर

पूरी तरह से सत्य है सफलता का रास्ता आसानी भरा नहीं होता। लता मंगेशकर जी को भी अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गायकी के कई सम्राटों ने लता जी को उनकी पतली आवाज़ होने की वजह से काम देने से क्लियर इनकार कर दिया था।

उस दौरान पोपुलर पार्श्व सिंगर नूरजहाँ से लता मंगेशकर जी की तुलना पब्लिक करती थी। लेकिन समय के साथ उनकी लगन और प्रतिभा के दम पर उनको काम मिलने लगा। लता मंगेशकर जी की अद्भुत कामयाबी ने उनको सिने दुनिया की सबसे मज़बूत महिला बना दिया था।

लता मंगेशकर जी को सबसे ज्यादा गाने रिकार्ड करने का भी गौरव हासिल है। फ़िल्मी गानों के साथ साथ उन्होंने गैर फ़िल्मी और काफी भजन गानों को भी अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर जी के अद्भुत व्यक्तित्व को पहचान उस समय मिली जब साल 1947 में, जब मूवी “आपकी सेवा में” उन्हें एक गाना गाने का अवसर प्राप्त हुआ|
इसी गाने के बाद तो उनके नाम से पूरा फ़िल्म जगत परिचित हो गया और काम की भरमार हो गई और लता मंगेशकर जी एक के बाद एक ढेर सारे गीत गा डाले|

लता मंगेशकर जी ने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाये हैं| उनमे से मदर इंडिया, दो आंखें बारह हाथ, मुग़ल ए आज़म और दो बीघा ज़मीन आदि हैं|

“महल”, “बडी़ बहन”, “एक थी लड़की”, “बरसात” जैसी मूवियों में उनकी आवाज़ के जादू ने, इन फ़िल्मों की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिया था|

Lata mangeshkar death date

लता मंगेशकर जी का ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रविवार 6 फरवरी 2022 को प्रातः 8:12 मिनट के समय पर लता मंगेशकर जी की मृत्यु हो गई। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है की लता मंगेशकर कोरोना के हमले के बाद निमोनिया की वजह से कई ऑर्गन काम करना बंद कर दिए। लता मंगेशकर जी के शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *