7 habits that will make you a successful person this year

7 habits that will make you a successful person this year

7 आदतें जो आपको इसी साल एक सफल इंसान बना देगी|7 habits that will make you a successful person this year

साल पर साल गुजरते जा रहे हैं पर साला लाइफ है कि बदलने का नाम ही नहीं ले रही है| जानते हैं क्यों ? क्योंकि आपको जीवन में वो कभी नहीं मिलता जो आप चाहते हैं बल्कि वो मिलता है जिसके आप योग्य हैं|

दोबारा पढ़िए आपको लाइफ में वो कभी नहीं मिलता जो आप चाहते हैं बल्कि वो मिलता है जिसके आप योग्य हैं| चाहने से कुछ नहीं मिलता मेरे भाई! लोग चाहते हैं उनके पास लम्बी गाड़ी हो, महल जैसा घर हो|

रेसोल्यूशन जो जनवरी में लिए जाते हैं, वो फरवरी का मुंह तक नहीं देखते हैं। आज से डायलोग बाजी बिलकुल बंद करते हैं, और कुछ ठोस करते हैं। साथियों आज का सबसे बड़ा रेजॉलूशन ये लेना है कि साला कोई रेजॉलूशन ही नहीं है।ये नाटक अब बिलकुल बंद कर देना चाहें।

7 habits that will make you a successful person this year

इस वक्त आपकी डायरेक्शन क्या है वो जादा इंपोर्टंट है। समझाता हूँ आपको। अगर आज आपके पास पैसे हैं लेकिन आप अपनी कमाई से अधिक उड़ा देते हैं तो आपकी डायरेक्शन ही गलत है।इसके विपरीत आज थोड़ी कड़की है लेकिन आप बचाने की आदत में हैं तो आपकी डायरेक्शन बिलकुल ठीक है। तो आज से अपनी गाड़ी सही डायरेक्शन में चलाते हैं।मंजिल देर से सही, मिलेगी जरूर इसकी गैरेंटी लेता हूँ।

इस पूरे साल, इन 7 आदतों पर अगर फोकस कर लिया दोस्त, तो आने वाला वक्त तुम्हारा है।

 7 habits that will make you a successful person this year

Consistent effort in one direction

अब अंकित बयानपुरिया ने 75 डेज चैलेंज लिया कि मैं 75 दिन एक ही schedule फॉलो करूँगा।और देखिये सिर्फ 75 दिन एक ही काम लगातार करने से वो कहां पहुँच गया कि प्राइम मिनिस्टर भी उससे मिलने चले गए।आज सारा देश जान गया कि अंकित बयानपुरिया कौन है। जरा सोचिये उसने ऐसा क्या किया?

ऐसा कौन सा राकेट साइंस था जो कोई और नहीं कर सकता था। कर तो बहुत सकते थे, पर किया उसने, इसको बोलते है consistent efforts in one direction। हमें क्या है हमें तो साला तीन दिन का challenge लेना है क्योंकि इस ज़्यादा patience हमारे अंदर है कहाँ।हमें तो तीन दिन में दुनिया बदलनी।

7 habits that will make you a successful person this year

नोट कर लो आज मेरी बात। लंबे समय तक adopt की गई आदतें कमाल का प्रभाव डालती हैं। चाहे वो आदतें अच्छी हो या बुरी।दूसरे तरीके से समझाता हूँ आपको आज। The San Antonio Spars NBA history की सबसे सफल टीमों में सी एक है।इन्होने अपने locker room में जहां player आकर बैठते हैं ना, वहाँ पर एक social reformer Jacob Riis का एक quote लगा रखा है। और वो quote सारी टीम को बार बार पढ़ने को बोला जाता है।

Jacob Riis quote hindiaup

उस quote में क्या लिखा है जानते हैं, पढ़िए ध्यान से। उस पर लिखा है कि- जाओ और जाकर किसी पत्थर तोड़ने वाले को दिखो।कि जब वो पत्थर पर हथोड़ा चलाता है उसके सौ attempts के बाद भी वो पत्थर नहीं टूटता।कोई दरार तक नजर नहीं आती लेकिन 101 वीं चोट लगते ही पत्थर के दो टुकडे हो जाते हैं।पत्थर उस आखरी चोट से नहीं टूटता बल्कि उन सब चोटों से टूटा था जो पहले की गई थी और लगातार की गई।

मित्रों 2024 में आपके सफल होने का पहला principle ही यही है consistent efforts in one direction वो भी बिना ठके बिना रुके।अंकित बयानपुरिया ने 75 days challenge लिया आज से आपको भी एक 75 day का challenge ले लेना चाहिए और चाहे कुछ हो जाए उसको follow कर लीजिए और क्या पता कल को आपको भी मोदी जी का phone आजाएं।

Dont just set goals build system

अब दूसरी बेहद ही महत्वपूर्ण बात जो हमें 2024 के पहले दिन सीखनी है वो ये कि हम सोचते हैं, हमें अपने result बदलने की जरूरत है लेकिन ये सच नहीं हमें जो चीज बदलनी है वो है सिस्टम जो result को पैदा करते हैं।याद रखे मेरी बात बड़ी important बात बताने जा रहा हूँ।

आप जब भी सिर्फ result के level पर problem को solve करते हैं तो problem सिर्फ थोड़े समय के लिए ही solve होती है। लेकिन अगर हमेशा के लिए समाधान चाहते हैं तो आपको problem को system के level पर solve करना होगा।

याद रखे कि goals important नहीं होते हैं system important होते हैं। क्योंकि अगर goal important हुए तो goal पूरा करने के बाद आप फिर से आलसी हो जाएंगे। लेकिन अगर आप system follow करने लग गए तो कितने भी goal achieve हो जाएं आप system कभी नहीं छोड़ते हैं।

7 habits that will make you a successful person this year

गहरी बात लिखी गई है, फिर से पढ़ लेना | आज अपने goal के बारे में भूल जाएं इसके बजाएं सिर्फ अपने system पर ध्यान दे। अब यहाँ एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है कि अगर हम अपने goal को पूरी तरह से भूल कर सिर्फ system पर focus करें तो क्या होगा।

For an example अगर आप cricket team के coach हो तब world cup जीतने को भूल जाएं सिर्फ इस बात पर focus करें कि आपकी team practice में daily क्या कर रही है।देखो दोस्त हर team बड़ा score खड़ा करना चाहती है लेकिन सिर्फ score board को बार बार घूरने से run नहीं आते।

फुटबाल के महान coach Bill Wash कहते थे आप अपने आप को बेहतर कर लें, score अपनी परवाह खुद कर लेगा।

Bill Walsh American football coach quote

गोल डिसाइड करने के बारे में भूल जाएं| आज system पर focus करें ऐसा बिल्कुल ना समझें कि goals important नहीं होते लेकिन अगर progress की बात है ना तो system जादा important होते हैं।

7 habits that will make you a successful person this year

Never put off till tomorrow

अब तीसरी बहुत important चीज जो आज 1 जनवरी 2024 के पहले दिन आपको ठीक करनी है वो बताता हूँ| वो है काम को टालते रहने की आदत कि कल कर लेंगे| सबसे बड़ा रोग जो इंसानों को पूरी तरह से खत्म कर रहा है लोगों को जितनी जल्दी इसके side effect का पता चल जाए उतना हीअच्छा है|

देखो दोस्त short run में कामों को टालते रहने से हो सकता है आपको कोई बड़ी दिक्कत ना दिखाई दे लेकिन long run में आपको इसकी बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है| मान ले कोई काम आपको आज करना है और आप टाल देते हैं कल पर और कल कर भी लेते हैं तो क्या फ़र्क पड़ेगा?

दिखने में कोई विशेष फ़र्क नहीं पड़ता लेकिन काम को टालना जब आपकी आदत बन जाती है तो long run में भयंकर परिणाम होते हैं| मैं आसान तरीके से समझाता हूँ शतरंज में 64 खाने होते हैं आपको पहले खाने में एक बीज रखना है और हर खाने में इसको डबल करते चले जाना है तो पहले खाने में एक बीज हुआ और दूसरे खाने में सिर्फ दो होगा तीसरे में चार होगा चौथे खाने में आठ|

7 habits that will make you a successful person this year

शुरू के ब्लॉक्स में फर्क इतना बड़ा नहीं होता और आखिरी के दो खानों ये फ़र्क इतना बड़ा हो जाता है जिसका हिसाब लगाने में हालत खराब हो जाए|

काम को टालना भी ऐसा ही है| शुरु शुरु में कोई बड़ा नुकसान नजर नहीं आता लेकिन बाद में हादसा हो जाता है| बहुत इंपोर्टेंट बात बताने जा रहा हूँ| काम तो दोनों ही कर लेते हैं बस सफल लोग उस काम को तब करते हैं जब करना होता है और असफल लोग तब करते हैं जब पानी सर से गुजर जाता है|

Get out your comfort Zone

दोस्तों जैसा की मैंने शुरू में कहा कि इस साल का एक ही रेजॉलूशन लेना है कि कोई रेजॉलूशन ही नहीं लेना कोई डायलॉग बाजी करने ही नहीं है इस साल चीज जो इस साल में आपको करनी ही करनी है चाहे कुछ हो जाए कसम है आपको| आपको अपनी पसंद और ना पसंद से उपर उठना होगा इस बात को जीवन की अंत तक याद रखें कि सफलता हमेशा उनी चीजों को करने से मिलेगी जिन्हें करना आपको अच्छा नहीं लगता|

विंस्टन चर्चिल ने कहा था- आपको अपनी पसंद और नापसंद से ऊपर उठना होगा ताकि आप वो सब पा सके जो आपकी ख्वाइश है|

Winston churchill Prime minister of england quote

देखो समझो बात को मनुष्य आदतन आलसी है उसकी प्रकृति में ही मस्ती है| उसे मस्ती में मज़ा आता है मूवी 3 घंटे की खुशी खुशी देख लेगा लेकिन दस मिनट की किताब पढ़ने को बोले नीद आने लगेगी इसको| दोस्तों अपनी पसंद और नापसंद को तुरंत यही ख़त्म करें और याद रखें जब तक आप अपने लिए कठोर नहीं हो सकते जिंदगी आपके लिए आसान नहीं होगी|

बात बड़ी सिंपल सी है यदि मुझे किसी ऐसे स्थान पर जाना है, जहां मैं पहले कभी नहीं गया, तो मुझे ऐसे रास्ते पर कदम रखना होगा जहाँ मैंने कदम पहले न रखे हों | भीड़ मजा ढूंढ रही है लेकिन अगले 75 दिन आपको वो सब करना है जो सजा लग रहा है ताकि बाकी जीवन में मजा ले सको फिर से कह रहा हूं|

आप जिंदगी में वो नहीं पाते जिसे आप चाहते हैं आप जिंदगी में वो पाते हैं जिसके आप आज का ये आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी अचानक से बदलने की गलती बिलकुल ना करें|

Get 1% better everyday

1% बेहतर होने का नियम बना लें| रोज सोचे क्या मैं कल वाले इंसान से 1% बेहतर हुआ? 1% का सुधार करना कुछ खास नहीं होता कई बार तो इसे मैथ के हिसाब से समझाता हूँ आज अगर आप 100 पर हैं और 2024 में हर दिन सिर्फ 1% बेहतर होते हैं ना दोस्त तो साल के अंत तक 3700 गुना बेहतर हो सकते हैं| इसको कमपाउंडिंग बोला जाता है|

ये देखने में इंपॉसिबल लगता है और बेहत हैरान करने वाली बात है पर यकीन मानिए सिर्फ 1% का सुधार आपकी काया पलट देगा| इसके उलट अगर आप हर दिन 1% बत्तर बनते हैं ना तो 2024 के अंत में जीरो से भी नीचे चले जायेंगे| हम अक्सर छोटे परिवर्तन को नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि वो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं दिखते हैं| आप अपनी पुरानी उसी जिन्दगी में लौट जाते हैं| ठीक ऐसे ही जब आप छोटी छोटी गलतियों को हर दिन सालों तक दोहराते रहते करते हैं तो परिणाम बहुत भयानक हो जाते हैं|

7 habits that will make you a successful person this year

ये ठीक एक हवाई जहाज की उड़ान में 1 डिग्री बदलने जैसा ही है| जहाज दिल्ली से मुंबई जाने के लिए उड़ा और उड़ते वक्त उसकी डारेक्शन सिर्फ एक डिग्री ट्विस्ट हो जाए तो नंगी आखों से शायद पाइलट को दिखाई भी ना दे लेकिन अगर इसी डारेक्शन में वो दो घंटा विमान उड़ाता रहे तो क्या मुंबई पहुँचेगा? बिलकुल भी नहीं|

इसी तरह रोज मर्रा की आदतों का छोटा सा अंतर आपके जीवन को एक अलग मंजिल तक पहुँचा सकता है| दो पाँच या शायद दस साल बाद पलट कर देखने के बाद आपको अच्छे आदतों की वैल्यू और बुरी आदतों की कीमत साफ नजर आएगी|

7 habits that will make you a successful person this year

Look at the glass half full

अगली बहुत महत्वपूर्ण बाद जो आपको साल के पहले दिन एक जनवरी2024 को बताना चाहता हूँ वो ये कि इस पूरे साल मन को साफ रखें सिर्फ अच्छा सोचें| अगर आप अपने मन को बदल सकें तो आप देखना आपने खुद को पूरी तरह से बदल दिया| आपका जीवन पूरी तरह से बदल सकता है|

अगर आप उसको बदल दें जो आपके मन में चल रहा है| असल में आप वही बन रहे हैं जो आप सारा दिन सोचते हैं|

उदाहरण से समझाता हूँ आप शॉपिंग मॉल में गए और मन में सोच रहे हैं कि पार्किंग का कोई स्थान नहीं मिलेगा तो सच में ऐसा होता है कि आपको पार्किंग का कोई स्थान नहीं मिलता क्योंकि हमारा सारा ध्यान सारा फोकस कहा होता है भरी हुई पार्किंग में लगा रहता है और नजर वहाँ जाती ही नहीं कि कोई इंसान अपनी गाड़ी ठीक हमारे पीछे से निकाल रहा है और वहाँ जगह खाली हो चुकी है|

और उसी वक़्त वहाँ पीछे से आने वाला वो इंसान अपनी कार पार्क कर देता है जो घर से ये सोच कर आया है कि अपने को तो जगह मिली जाएगी| मेरी बात का विश्वास करें ऐसा ही होता है|

याद रखें जीवन में मनुष्य बाद में हारता है, पहले जंग मन में हारी जाती है मन जीता तो जग जीता| वादा करें मुझसे आज कि अगले 75 दिन सिर्फ अच्छा ही अच्छा सोचेंगे दुनिया में कुछ भी हो जाए |

Find joy without cause

और आखरी चीज जो साल के पहले दिन आपको बता के जा रहा हूँ| खुश रहो सारे ओशो ने कहा है खुश रहना एक निर्णय है और दुखी रहना भी एक निर्णय है|

Bhagwan Shree Rajneesh osho quote

तुम आज मेरी ये बात मान कर देखो| तुम आज डिसाइड कर लो पहले दिन कि अगले 75 दिन सिर्फ खुश रहोगे 75 दिन के बाद देखेंगे बाद में सोचेंगे कि क्या होता है? आज ये डिसाइड कर लो कि अगले 75 दिन अपने को खुश ही रहना है| 75 दिन एक एक्सपेरिमेंट कर लें कि हम अगले 75 दिन बिना किसी रीजन ख़ुशी रहेंगे|

देख लेना तुम जिन्दगी में फिर कभी दुखी ना हो सको क्योंकि तुम्हें अगर एक बार ये पता चल जाये ना कि बिना किसी बात के भी खुश रहा जा सकता है| उसके लिए किसी कारण की जरुरत नहीं है| तुम्हारे अंदर तो सितार बजी रहा है तुमने बस ऐसे ही आँखे और अपने कान बंद कर रखे हैं| तुमने बिन बात का तनाव ले रखा कि ऐसा हो जाएगा तब खुश होऊंगा वो हो जाएगा तब खुश होऊंगा|

7 habits that will make you a successful person this year

निष्कर्ष

मैं बता दूं जो तुम खुशी को पोस्टपोन करना बंद कर दो| दोस्तों ये सात बातें आज 2024 जनवरी एक को आपको बता रहा हूं और मैं उमीद करता हूं कि आज आप ये खुद से वादा करेंगे कि इन सातों बातों पर| अगले 75 दिन कम से कम इन आदतों अमल जरूर करेंगे|

कामना यही है ये साल आपकी जिन्दगी का सबसे बहतरीन सबसे बढ़िया साल साबित हो| ये ही परमात्मा से प्रार्थना करता हूं|अगर आपको आज का ये आर्टिकल 7 habits that will make you a successful person this year पसंद आया हो तो पोर्टल सब्सक्राइब कर दीजिए शेयर कर दीजिए इस पोस्ट को पूरे हिंदुस्तान में और पूरी दुनिया के अंदर|

दोस्तों आज हम भी आपसे वादा करते हैं कि 2024 में आपके लिए बेहतरीन आर्टिकल लेकर आएंगे जिससे आपकी जिन्दगी को और बेहतर बना सके| बहुत-बहुत धन्यवाद थैंक यू सो मच जय हो आपकी|

इसे भी पढ़ें –  भारत में डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्यों बढ़ रही है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *